Skip to main content

Posts

कोरोना टेस्ट घपले मामले में मेलाधिकारी स्वास्थ्य ने गठित की चार सदस्यीय समिति

  हरिद्वार। कोरोना टेस्ट में घपले की जांच को जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करने के बाद अब मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर की ओर से भी चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। मेलाधिकारी स्वास्थ्य ने कमेटी की ओर से जांच शुरू किए जाने की जानकारी दी है। दरअसल, कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की कोविड जांच में धांधली की असलियत का पता लगाने को शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से 10 जून को तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में गठित समिति में मुख्य कोषाधिकारी और जिला विकास अधिकारी शामिल हैं। समिति 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति की ओर से जांच भी शुरू कर दी गयी है। इधर, मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ अर्जुन सिंह सेंगर की ओर से भी चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है। डॉ. एनके त्यागी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। कमेटी में एसीएमओ डॉ एचडी शाक्य, लिपिक सुभाषचंद और फार्मेसिस्ट प्रदीप पांडे शामिल हैं। मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ सेंगर ने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है। ज्ञात रहे कि फरीदकोट पंजाब नि

पतंजलि विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारम्भ

  हरिद्वार। वैश्विक स्तर पर योग, आयुर्वेद, स्वदेशी व स्वाभिमान की शिक्षा-दीक्षा प्रदान करने वाले योगऋषि स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण की पावन प्रेरणा से पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में सातवें योग दिवस के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति,कुलसचिव, संकायाध्यक्ष, कुलानुशासिका सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में वैदिक मन्त्रोचारण एवं दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम आयोजन सचिव एवं सहायक कुलानुशासक स्वामी परमार्थदेव ने अतिथियों के स्वागत-परिचय के पश्चात् कार्यक्रम की संक्षिप्त रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए पूरे विश्व के योग-प्रेमियों को इससे जुड़ने का आह्वान किया। योग सप्ताह के प्रथम सत्र का प्रारम्भ वैदिक संस्कृति के संवाहक एवं विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल  के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ। डाॅ. अग्रवाल ने अपने व्याख्यान में स्वामी दयानन्द, स्वामी विवेकानन्द, महर्षि पतंजलि के दर्शन से अवगत कराते हुए वैदिक संस्कृति के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वेदों का संदेश देते ह

प्रदेश अध्यक्ष को संरक्षकों को निष्कासित करने का अधिकार नहीं होता

 हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की ओर से अध्यक्ष द्वारा निष्कासित किये जाने के मामले में मुकेश भार्गव और मनोज सिंघल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने हाल ही में उन्हें संरक्षक मंडल से निष्कासित करने की जानकारी दी। जबकि वह संरक्षक का पद छह माह पहले ही प्रदेश अध्यक्ष के निजी हितों को देखते हुए छोड़ चुके थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को संरक्षकों को निष्कासित करने का अधिकार नहीं होता है। संरक्षक मंडल के सदस्यों के पास ही प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों को नियुक्त और पद से कार्यमुक्त करने का अधिकार होता है। जारी बयान में मुकेश भार्गव और मनोज सिंघल ने आरोप लगाया कि अपने निजी स्वार्थों के लिए बनाए गए प्रदेश व्यापार मंडल के स्वयंभू नेता अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने एवं अपने निजी हितों को आम व्यापारियों पर थोपने का काम कर रहे हैं। उनको रोकने के लिए संरक्षक मंडल के सदस्यों ने लगातार चेतावनी दी। लेकिन उसके बाद भी वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए पद का दुरुपयोग कर रहे थे। प्रदेश में संगठन का विस्तार न कर सिर्फ जिला हरिद्वार

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांग नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

हरिद्वार। कर्मचारियों की दस सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ऋषिकुल और गुरुकुल की एक बैठक गुरुकुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और संयोजक धीरज उपाध्याय ने संयुक्त रूप से की संचालन शिवनारायण सिंह ने किया। बैठक में डीडीओ कोड बहाल करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भुगतान, चिकित्सा अवकाश का वेतन भुगतान, एसीपी को शीघ्र से शीघ्र लगाए जाने, नए कर्मचारियों का जीआईएस का लाभ दिये जाने समेत अन्य मांगों पर विचार किया गया। संघर्ष समिति संयोजक के एन भट्ट और धीरज उपाध्याय और उपशाखा मंत्री आशुतोष गैरोला, अध्यक्ष राकेश चंद्र ने कहा कि गुरुकुल और ऋषिकुल के कार्मिकों का शोषण हो रहा है। वेतन समय से नहीं मिल रहा जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं उनको दो दो वर्ष से पेंशन और देयक नहीं मिले हैं। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, संयोजक धीरज उपाध्याय, वरिष्ठ सलाहकार रमेश चंद्र पंत और संयुक्त मंत्री मोहित मनोचा, उप शाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की

चाकू लेकर घूम रहे दो संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने रात में चाकू लेकर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। पुलिस की माने तो वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनो के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है। नगर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि सोमवार की रात सप्तऋषि चैकी प्रभारी सुनील रावत सिपाही कुशपाल, रविंद्र धस्माना व विजयपाल के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बंधे की पटरी पर भूमा निकेतन घाट के पास तिराहे दो युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मेहरबान निवासी ग्राम भंगेड़ी रुड़की व दीपक निवासी ग्राम कंडाहेड़ा गाजियाबाद बताया। पुलिस को तलाशी के दौरान दोनों के पास से चाकू मिले। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। चालान कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है।

अंग्रेजी शराब की दस पेटी के साथ एक गिरफ्रतार दूसरा फरार

  हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान बेचने के लिए तस्कर कर लायी  जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके पर जब्त लोडर से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार तस्कर की तलाश की जा रही है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार कोविड कर्फ्यू में शराब तस्करी रोकने के लिए एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर एसएसआई राजेंद्र रावत, जगजीतपुर चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी, कांस्टेबल हरेंद्र और जयपाल ने राजा गार्डन चैक के पास चेकिंग करते हुए नाकेबंदी कर शराब तस्कर जयपाल निवासी विल्केश्वर रोड वाल्मीकि बस्ती हरिद्वार को लोडर सहित पकड़ लिया। वहीं, उसका साथी सन्नी चैटाला लोडर से कूदकर भाग निकला। तलाशी लेने पर लोडर से 10 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। आरोपित जयपाल ने पूछताछ में बताया कि शराब हरिद्वार मेला अस्पताल के आस पास बेची जानी थी। उसने सन्नी सहित कुछ अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए

कोरोना टेस्ट करने वाली एक निजी लैब के तीन करोड़ के भुगतान पर शासन ने लगाई रोक

  हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के समापन के बाद संभवतः पहली घोटाला सामने आने के बाद शासन ने एक निजी लैब कम्पनी के बकाया भुगतान पर रोक लगा दी है। हाल में ही सम्पन्न कुंभ मेले 2021 के दौरान हुए कोरोना टेस्ट घोटाले का मामला सामने आने के बाद शासन ने हरकत में आते हुए जांच करने वाली आरोपी निजी लैब का 3 करोड रुपए का पेमेंट रोक लिया है। इस सम्बन्ध में पहले ही जिलाधिकारी की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति की रिर्पोट का इंतजार है। रिर्पोट आने के बाद जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी। इसके बाद शासन की ओर से हरिद्वार जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद तथ्यों के आधार पर आरोपी निजी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि कोविड जांच में घपला होने का मामला सामने आने के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। उक्त कमेटी मामले की जांच कर रही है। दरअसल कुंभ मेले के दौरान सरकार ने मेले को संक्रमण की दर कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोरोना के आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट कराए थे। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग और मेला स्वास्थ्य विभाग ने कुल 20

52 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान,एक्टिव केस 354

  हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घटने का क्रम जारी है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्रतार भी कम होने लगी है,यही वजह है कि जनपद में एक्टिव केस के मामले भी पांच सौ से नीचे आ गये। जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 52 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50422 हो गयी है। मंगलवार को जनपद में एक भी कोरोना मरीजों की मौत नही हुई। इसके सापेक्ष 138 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। करीब दो महीने बाद मंगलवार को जनपद में 52 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 138 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को 52 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50422 हो गयी है। अभी करीब छह हजार लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। मंगलवार को कोविड केयर केन्द्रों से 6 तथा होम आइसोलेशन से 132 कुल 138 मर

रामकृष्ण मिशन हाॅस्पिटल को भेंट की आॅक्सीजन मशीन

  हरिद्वार। श्री चेतन ज्योति आश्रम एवं युवा भारत साधु समाज ने रामकृष्ण मिशन हाॅस्पिटल को आॅक्सीजन मशीन भेंट की। श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज, युवा भारत साधु समाज के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद, महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री आदि ने रामकृष्ण मिशन हाॅस्पिटल के संचालक स्वामी नित्यशुद्धानंद को आॅक्सीजन मशीन भेंट की। श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में युद्धस्तर से सुविधाएं अर्जित की जाएं। संत समाज के अलावा सामाजिक संगठन भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन कोरोना काल में अनुकरणीय योगदान करता चला आ रहा है। अस्पताल में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों का उपचार किया जाता है। निस्वार्थ सेवाभाव से किए कार्य अवश्य ही फलदायी होते हैं। स्वामी आनंद गिरी महाराज ने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर से स्वास्थ्य सेवाओं में मदद पहुंचा रही है। हमारा भी कर्

धर्मेन्द्र बने अध्यक्ष सुनील पाल नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट के महासचिव

हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की हरिद्वार जिला इकाई के सोमवार को सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव में प्रैस क्लब के पूर्व महासचिव वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चैधरी को जिलाध्यक्ष तथा सुनील पाल को जिला महामंत्री चुना गया। शेष कार्यकारिणी चुनने का अधिकार दोनों पदाधिकारियों को दिया गया। इस दौरान यूनियन की ओर से पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करने तथा संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया गया। सदस्यों द्वारा दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रेस क्लब सभागार में सोमवार को संपन्न हुई जिला कार्यकारिणी की आमसभा में प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन नैयर ने अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र चैधरी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने अनुमोदित किया। पूरे सदन में सर्वसम्मति से उस पर मोहर लगा दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव सुनील दत्त पांडे ने महासचिव पद के लिए सुनील पाल के नाम का प्रस्ताव रखा सर्वसम्मति से उन्हें भी महासचिव चुन लिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सुनील दत्त पांडे ने यूनियन के इतिहास के बारे में बताया। प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष

समाजसेवी विशालगर्ग ने किया उत्कृष्ट कार्यो के लिए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी को सम्मानित

  हरिद्वार। आध्यात्मिक एवं सनातन संस्कृति का देश दुनिया में प्रचार प्रसार के साथ जरूरतमंदों की मदद कर रहे मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज को समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने फूलमाला पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। भेंटवार्ता के दौरान कालेज फीस माफ किए जाने का ज्ञापन भी सौंपा। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। कोरोना काल में जरूतमंदों को लगातार उनके द्वारा खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। सरकार को भी लगातार उनके द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में भी श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का विशेष योगदान है। विशाल गर्ग ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज की जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतना कम है। गरीब, असहाय, निराश्रितों की मदद लगातार उनके द्वारा किया जाना। अन्य लोगों को भी प्रेरणा देने जैसा है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के परिवारों के छात्र छात्राओं की फीस माफ की जाए। क्योंकि कोरोना काल में आर्थिक तंगी का सामना मध्यम वर्ग कर रहा है। आशीष ज

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर लगाया औछी राजनीति करने का आरोप

  हरिद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री अंकुश भाटिया ने कांग्रेस पर विकास कार्यो में बाधा डालने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अंकुश भाटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न कर कांग्रेस औछी राजनीति कर रही है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कश्मीर में धारा 370 लगाने का समर्थन कर रहे हैं। अंकुश भाटिया ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस की नीतियों को अच्छी तरह समझ रही है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी। भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजयुमो ने तैयारियां शुरू की दी हैं। एक बूथ 20 यूथ योजना को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना काल में घर-घर सैनेटाइजर, मास्क वितरण कर लोगों की मदद की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में 2022 के विधानसभा चुनावा में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी तथा प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी। भाजपा के पूर्व मं

दाह संस्कार के लिए 2480 रूपए वसूलने का आरोप लगाया,मामले की शासन से शिकायत

हरिद्वार। चंडी घाट श्मशान घाट पर मृतक के दाह संस्कार के लिए पैसे लिए जाने का मामला सामने आया है। गैंडी खाता से अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर परिजन ने मामले की शिकायत जिला अधिकारी, गन्ना मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से की है। हरिद्वार निवासी विपिन शर्मा ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया है कि गैंडी खाता निवासी उनके ताऊ के बेटे राजीव कुमार भारद्वाज का हृदय गति रूकने से निधन हो गया था। रविवार को राजीव का शव अंतिम संस्कार के लिए चण्डीघाट स्थित शमशान घाट लाया गया। अंतिम क्रिया के लिए लकड़ी समेत सभी सामान परिजन साथ लेकर आए थे। अंतिम संस्कार से पूर्व जब पर्ची कटवाने के लिए काउंटर पर गए तो 2480 रूपए वसूल किए गए। पूछने पर वहां तैनात कर्मचारी ने बताया कि यह चार्ज नमामि गंगे संस्था द्वारा निर्धारित किया गया है। विपिन शर्मा ने आरोप लगाया कि दाह संस्कार के नाम पर लूट की जा रही है। यदि किसी गरीब के पास पैसे नहीं होगे तो वह शव का दाह संस्कार कैसे कर पाएगा। विपिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने जो रसीद दी गयी है। उस पर कोटद्व