Skip to main content

Posts

सरकार को चारधाम यात्रा पर अपनी हथधर्मिता छोड़नी होगी-सुनील सेठी

  हरिद्वार। चारधाम यात्रा शुरू नही किए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता व महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पर्यटन से जुड़े व्यापारियों ने बस अड्डे के पास पुरूषार्थी मार्केट में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि सरकार को चारधाम यात्रा पर अपनी हथधर्मिता छोड़नी होगी। सरकार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट ओर वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा करने की छूट देनी चाहिए। सेठी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा पर कोर्ट का हवाला देकर व्यापारियों को भृमित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा पर शुरू से ही गम्भीर नही रही। चारधाम यात्रा के मसले पर सरकार ने ना कोर्ट में मजबूती पैरवी की ना ही यात्रा शुरू करने में दलचस्पी दिखाई। यदि सरकार कोर्ट में सही शपथ पत्र देती तो निश्चित ही यात्रा शुरू हो चुकी होती। सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण पर्यटन से जुड़े व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। सरकार की अधूरी तैयारियों व अधूरे शपथ पत्र की वजह से यात्रा पर संकट आया है। राहत राशि के लिए भी तमाम औपचारिकताओं की वजह से व्यापारियों को प

नगर आयुक्त ने 6 पर्यावरण मित्र,सुपरवाइजर के वेतन पर लगाई रोक

 हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने आज 06 निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्र और सुपरवाइजर के वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। निरीक्षक द्वारा कनखल और नए वार्डों में निरीक्षण करके मुख्य नगर आयुक्त को अवगत कराया गया था कि निरीक्षण के दौरान कई पर्यावरण मित्र और सुपरवाइजर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं और कुछ ड्यूटी के टाइम के बाद पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को प्रेषित की थी जिस को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए मुख्य नगर आयुक्त ने 06 कर्मचारियों अमित, अनिल, कुशल, विपिन, सुषमा और प्रदीप का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि नवनियुक्त नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती लगातार निगम में साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ निगम कर्मचारी अपनी पुरानी कार्यशैली को नहीं बदल रहे हैं जिसके चलते आज इन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। 

उत्तराखंड में भी 20 लाख तक की छूट देने की मांग की जाएगी-रवि जिन्दल

हरिद्वार। आल इंडिया टैंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि जिंदल ने कहा कि संगठन के माध्यम से सदस्यों की समस्याओं का निराकरण पदाधिकारियों का काम है। इसलिए सदस्यों को सदैव संगठन में आस्था रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यात्रा के दौरान उन्हें जानकारी मिली है कि पर्वतीय क्षेत्रों में टेंट व्यवसायियों को जीएसटी में 10 लाख छूट देने का प्रावधान है। इसके लिए केंद्र सरकार से वार्ता कर अन्य राज्यों की भर्ती उत्तराखंड में भी 20 लाख तक की छूट देने की मांग की जाएगी। इसके लिए सभी व्यापारी भाइयों को एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। ताकि उन्हें केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिल सके और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बैंक से कर्ज लेने की सुविधा प्राप्त हो। रवि जिंदल यहा उत्तराखंड टैंट व्यापार एसो. के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि करोना महामारी में टेंट व्यवसाईयो का कारोबार चैपट हो चुका है। सरकार को मदद करनी चाहिए। व्यापारी अपने हक के किसानों की तरह धरना प्रदर्शन भी नहीं कर सकते। इसलिए सरकार को व्यापारियों की ओर ध्यान देना होगा इनके लिए भी किसान क्रेड

मनुष्य को भी अपने जीवन में लगातार कठिन परिश्रम करना चाहिए-स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ

 हरिद्वार। भूमापीठाधीश्वर, शंकरं शंकराचार्य, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज का ‘अवतरण दिवस’ संस्था की शाखा ‘अद्भुत मन्दिर’ श्री भूमा शक्ति पीठ, हरिपुर कलंा,में हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम शंकरं शंकराचार्य महाराजश्री ने सिद्धपीठ भूमा निकेतन में प्रतिष्ठित अपने सद्गुरुदेव अनन्तश्री विभूषित स्वामी भूमानन्द तीर्थ जी महाराज एवं ज्ञान गुरु पुण्य श्लोक, वीतराग तपोनिष्ठ, श्री लक्ष्येश्वराश्रम जी महाराज, आश्रम की अधिष्ठात्री, माता राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी एवं सिद्धेश्वर महादेव की प्रतिमाओं का पूजन-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर स्वामी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारी भारतीय सेना के वीर सिपाही अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपनी सीने पर गोली खाकर अपने प्राणों को न्यौछावर करके राष्ट्र की आन-बान व शान की रक्षा करते है, ठीक उसी प्रकार प्रत्येक मनुष्य को भी अपने जीवन में लगातार कठिन परिश्रम करना चाहिए, अपने राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए और सनातन धर्म का पालन करना चाहिए यही हमारा परम धर्म है। महाराजश्री के अवतरण दिवस

यूपी के मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन सिंचाई विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन

हरिद्वार। आठ मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे यूपी के मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। दो सिंतबर को कलमबंद हड़ताल और 7 सितंबर को लखनऊ कूच करने की चेतावनी दी। शुक्रवार को कर्मचारियों ने हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष टोटल सिंह एवं सचिव अनुज शर्मा के नेतृत्व में कार्यालय मध्य गंगा गुण नियंत्रण खंड 2 हरिद्वार के प्रांगण में एकत्र होकर भोजन अवकाश के समय अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि नियमविरुद्ध किए गए ट्रांसफरों को तत्काल रद किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पिछले तीन साल से पदोन्नति भी नहीं हुई है। दूरस्थ स्थानांतरण बंद किए जाए। सचिव अनुज शर्मा ने बताया कि मांगें नहीं मानने पर कर्मचारी दो सितंबर को कलमबंद हड़ताल करेंगे। सात सितंबर को लखनऊ में प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग का घेराव करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अरुण कुमार, ललित जोशी, विरेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, सुनील कुमार, कुमार अभीजय, राजेश कुमार, निर्मल, विकास यादव, रोहित जोशी, हेमंत, दयानंद, अविनाश, राजेंद्र असवाल, पंकज, सतपाल सिंह, कमलेश्वर सेमवाल, जितेंद्र, बृजे

मेयर ने जिलाधिकारी से अमृत योजना सहित अन्य कार्यो में लापरवाही की शिकायत की

 हरिद्वार। मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने शुक्रवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से रोशनाबाद पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर अमृत योजना और अन्य विभागों की ओर से लापरवाही से किए गए कार्यों की शिकायत की। मेयर ने जिलाधिकारी को बताया कि अमृत योजना के तहत शहरभर में कार्य कराए गए। लेकिन लापरवाही से काम किए गए। जिससे परेशानी खड़ी हो रही है। जबकि अन्य विभागों ने भी लापरवाही से कार्य किए हैं। जिन्हें सही कराया जाए। डीएम ने कहा कि नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों में पानी की निकासी की समस्या के लिए जल्द डीपीआर तैयार कराई जाएगी। जल्द शासन से धन आवंटन होने पर कार्य कराए जाएंगे। कनखल चैक बाजार, शिवपुरा, विष्णुगार्डन, रविदास बस्ती, आर्यनगर, भीमगोड़ा क्षेत्रों में लोनिवि आदि विभागों की ओर से अनियमितता से कराए गए कार्य से हो रही जलभराव की समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा। डीएम ने अमृत योजना के तहत पहाड़ी बाजार कनखल व अन्य क्षेत्रों में नवनिर्मित नालों को योजनाबद्ध ढंग से न बनाए जाने के कारण पैदा हुई जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए भी नालों का पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन मेयर

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

 हरिद्वार। सोलह वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में अपर जिला जज,एफटीएससी न्यायधीश पारुल गैरोला ने आरोपी युवक की जमानत याचिका खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चैहान ने बताया कि छह फरवरी 2021में पथरी क्षेत्र के गांव से एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर कलियर घुमाने के बहाने ले जाने का केस दर्ज कराया था। आरोपी युवक पर होटल में पीड़ित किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। साथ ही आरोपी युवक ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर डरा धमकाकर व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़ित किशोरी ने अपने परिजनों व पुलिस को सारी आपबीती बताई थी। यही नहीं, आरोपी युवक पर पीड़िता को बहला फुसलाकर ले जाने व कई बार दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया था। घटना के तीन महीने के बाद पीड़ित किशोरी ने रोते हुए अपनी मां को सारी आपबीती बताई थी। जिस पर पीड़ित किशोरी की मां ने स्थानीय पुलिस को लिखित में एक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी गुलफाम पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश कर जेल भेज