Skip to main content

Posts

मांगो को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ की 27 को महारैली

 हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति उत्तराखंड के आह्वान पर मेला चिकित्सालय परिसर में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को 27 सितंबर को महारैली की जानकारी दी। महारैली भगत सिंह चैक से शाम 5 बजे प्रेमनगर घाट पर जाकर सभा में परिवर्तित होगी। गेट मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का शोषण और उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार और शासन कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रहा है, जोकि न्यायोचित नहीं है। मांगों में एसीपी 10,16 और 26 किए जाने, डीए 11 प्रतिशत एरियर का भुगतान किये जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को स्टर्फिंग पैटर्न का लाभ देते हुए 42 सौ ग्रेड पे, पदोन्नति सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में महारैली का आयोजन किया जाएगा। 27 सितंबर को रैली कर सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे। इसके बाद 5 अक्तूबर को प्रदेश के कर्मचारी राजधानी देहरादून में सड़कों में उतरेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन और संगठन सचिव संदीप शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से चारधाम यात्रा पंजीकरण मे आ रही समस्याओं को दूर करने की मांग

  हरिद्वार। हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात कर चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं को दूर करने की मांग की है। ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बताया कि पर्यटन व्यवसायी भारी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। यात्रा खुलने से व्यवसायियों को आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है। लेकिन रजिस्ट्रेशन न हो पाने के कारण श्रद्धालु लगातार अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं। चारधाम के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की मांग करते हुए उमेश पालीवाल ने कहा कि यात्रियों की संख्या बढ़ाकर बद्रीनाथ धाम में पांच हजार, केदारनाथ धाम में तीन हजार पांच सौ,  यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में पन्द्रह सौ प्रतिदिन की जाए। एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि यात्रा में एक केवल एक माह का समय शेष बचा है। ऐसे में ग्रीन कार्ड व ट्रिप की बाध्यता खत्म की जाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सरकार समस्या से अवगत है और गम्भीरता से ले रही है। रजिस्ट्रेशन की सभी कमियों को जल्द दूर क

संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग ने की चारधाम यात्रा के सरलीकरण की मांग

 पंजीकरण की व्यवस्था जटिल सुधार नही आने पर चक्का जाम की चेतावनी हरिद्वार। टैªवल्स व्यवसाय से जुड़े संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग से सम्बद्व व्यवसायियों ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों ने यात्रा प्रक्रिया का सरलीकरण करने की मांग की है। कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर देहरादून स्मार्ट सिटी के पोटर्ल पर पंजीकरण की व्यवस्था की जाये। चेतावनी दी कि पंजीकरण व्यवस्था का सरलीकरण नहीं करने पर पर्यटन दिवस 27 सितंबर को कारोबारियों ने प्रदेशभर में चक्काजाम की चेतावनी दी है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग से जुडे व्यवसायी विजय शुक्ला, संजय शर्मा बंटी भाटिया, अभिषेक अहलूवालिया और प्रतीक कर्णवाल ने आरोप लगाया कि उच्च न्यायलय ने चारधाम यात्रा प्रारम्भ करा दी,लेकिन सरकार की लचर व्यवस्था के चलते उनको चारधाम यात्रा खुलने से कोई राहत नहीं मिली है। आरोप लगाया कि सरकार ने यात्रा की व्यवस्था को इतना जटिल बना दिया है कि जिसको लेकर पर्यटन से जुडे लोगों का शोषण हो रहा है। कहा कि एक माह की या

एसएसपी ने किए चार इस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र निर्धारित

 हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से इस्पेेक्टरों,दरोगाओं का स्थानान्तरण करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात चार निरीक्षकों को कार्यक्षेत्र आंवटित किया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निरीक्षक मनोज मैनवाल को सीसीटीएनएस, साइबर सेल, मानव तस्करी निरोधक दस्ते, हाईकोर्ट सेल की जिम्मेदारी दी गई है। गैर जनपद से आए निरीक्षक मनीष उपाध्याय को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, बीट, सत्यापन, समन सेल का इंचार्ज बनाया है। इस्पेक्टर देवराज शर्मा को समाधान पोर्टल, श्रमिक प्रकोष्ठ, सिटीजीन पोर्टल, सीएम हेल्प लाइन का इंचार्ज बनाया है। जबकि इस्पेक्टर आरके सकलानी को एसआईएस, होमीसाइड सेल, कोविड सेल, सेवा का अधिकार, निर्वाचन सेल का दायित्व दिया गया है।

उपजिलाधिकारी ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर दिए कोरोना के दृष्टिगत निर्देश

  हरिद्वार। उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा रा0प्रा0वि0 अकबरपुर ऊद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रा0प्रा0वि0 अकबरपुर ऊद में पंजीकृत छात्र संख्या 164 मंे से 130 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय के कक्षा, कक्षों की साफ-सफाई के निर्देश उप जिलाधिकारी ने दिये। इसके पश्चात् रा0उ0प्रा0वि0 अकबरपुर ऊद के निरीक्षण में विद्यालय में पंजीकृत 297 में से 167 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्र संख्या अधिक होने के कारण उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बच्चों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ विद्यालय में बुलाया जाये ताकि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से किया जा सके। इसके उपरान्त उप जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय अकबरपुर ऊद का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में वार्डन को निर्देश दिये कि बच्चों के रात्रि बिस्तर को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार दूरी बनाकर व्यवस्थित किया जाए। साथ ही कमरों में रोशनी कम होने के कारण बल्ब लगाने के भी निर्देश दिये। तत्पश्चात् उपजिलाधिकारी ने रा0उ0मा0वि0 अकबरपुर ऊद का निरीक्षण करते हुए रमसा के अंतर्गत बालिकाओं के छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्राओं को भोजन

रालोद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 26 को

 हरिद्वार। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने बैठक कर 26 सितंबर को हरिद्वार में होने वाली प्रदेश कार्यकरिणी की बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष चैधरी देवपाल सिंह राठी ने बताया कि बिल्केश्वर कालोनी स्थित कहरोड़ धर्मशाला में आयोजित की जा रही बैठक में सभी जनपदों के पदाधिकारी भाग लेंगे। राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी ब्रह्म सिंह बालियान व प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल लखेड़ा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बैठक में पार्टी  संगठन को मजबूत करने, सभी जिलों, शहरों, कस्बो, गांव स्तर पर संगठन खडा करने, चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों पर मंथन, क्षेत्रीय समस्याओ, गन्ना किसानों का भुगतान, कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए चल रहे किसान आंदोलन आदि मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर रणनीति तय की जाएगी। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य हरपाल सिंह बलियान व महानगर अध्यक्ष कृष्णकुमार पुनिया का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली कुमारी शिवा जावला को सभी ने बधाई दी।

दो विस क्षेत्र से अल्पसंख्यक को भाजपा से पार्टी टिकट देेने की मांग

  हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी के संयोजन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा से विधानसभा चुनाव में धर्मनगरी हरिद्वार दो प्रत्याशियों को टिकट देने की मांग की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मनव्वर कुरैशी ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण एवं पिरान कलियर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार इस और ध्यान दे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी वर्गो के हित में कार्य कर रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ केंद्र की नीतियां लागू हो रही हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा लगातार भाजपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग कर रहा है। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मोदी सरकार पर विश्वास करते हुए भाजपा को अपना भारी समर्थन भी देते चले आ रहे हैं। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए विधानसभा चुनाव में दो प्रत्याशियों के रूप में मौका देना चाहिए। बैठक में इमरान मंसूरी, सोहेल मं