हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से इस्पेेक्टरों,दरोगाओं का स्थानान्तरण करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात चार निरीक्षकों को कार्यक्षेत्र आंवटित किया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निरीक्षक मनोज मैनवाल को सीसीटीएनएस, साइबर सेल, मानव तस्करी निरोधक दस्ते, हाईकोर्ट सेल की जिम्मेदारी दी गई है। गैर जनपद से आए निरीक्षक मनीष उपाध्याय को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, बीट, सत्यापन, समन सेल का इंचार्ज बनाया है। इस्पेक्टर देवराज शर्मा को समाधान पोर्टल, श्रमिक प्रकोष्ठ, सिटीजीन पोर्टल, सीएम हेल्प लाइन का इंचार्ज बनाया है। जबकि इस्पेक्टर आरके सकलानी को एसआईएस, होमीसाइड सेल, कोविड सेल, सेवा का अधिकार, निर्वाचन सेल का दायित्व दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment