Skip to main content

Posts

जिला उपभोक्ता आयोग ने जल संस्थान के अधिकारियों को दिए नोटिस

 हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए आयोग ने उत्तराखंड जल संस्थान के अभियंता आरएस चैहान और मदन सैनन को कारण बताओ नोटिस जारी कर, उन्हें कहा कि क्यों ना उनके खिलाफ आयोग की अवमानना की कार्यवाही की जाए। शिकायत कर्ता दिनेश वर्मा पुत्र महेश चंद्र वर्मा, निवासी राज लोक विहार ज्वालापुर ने उत्तराखंड जल संस्थान के खिलाफ उपभोक्ता आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि मौके पर कनेक्शन न होने के बावजूद शिकायतकर्ता को लगातार बिल भेजे जा रहे हैं। जिसपर उपभोक्ता आयोग ने मामले की सुनवाई के बाद शिकायतकर्ता को जारी किए गए बिल निरस्त करने व जमा सिक्योरिटी व शिकायत खर्च राशि के रूप में सात हजार रुपये शिकायतकर्ता को देने के आदेश किए थे। लेकिन जल संस्थान ने आयोग के आदेशों का अनुपालन नहीं किया था। जिस पर शिकायतकर्ता ने आयोग में उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आयोग के पारित पूर्व आदेश 14 फरवरी 2020 के अनुपालन में जारी किए गए बिल निरस्त नहीं किया गया। साथ ही, आदेश के अनुसार उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी नहीं किया गया है। आयो

दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के कोर्ट ने दिए आदेश

 हरिद्वार। दहेज में पांच लाख रुपये और कार नहीं लाने पर महिला के साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू देवी ने पति समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। मामले में अधिवक्ता कुलवंत सिंह चैहान ने बताया कि ग्राम भोगपुर लक्सर, हाल पता कृपाल कॉलोनी शिवालिक नगर निवासी शिकायतकर्ता गजेंद्र कुमार ने अपनी भतीजी सलोनी उर्फ सारिका के पति विजय भारत, ससुर रतन सिंह, सास शर्मिला व ननद स्वाति निवासी तपोवन नगर ज्वालापुर पर दहेज की खातिर उत्पीड़न व मारपीट, गाली गलौज व दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नही होने पर ससुराल से निकालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दायर की थी। कोर्ट में दी शिकायत में बताया था कि आठ मार्च 2019 में उसके भाई सुनील ने अपनी पुत्री सलोनी उर्फ सारिका की शादी विजय भारत सिंह से कराई थी। पीड़ित पक्ष ने शादी में 14-15 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन ससुरालीजन दिए गए दान से खुश नहीं थे। ससुरालीजनों पर शिकायतकर्ता की भतीजी को मायके से पांच लाख रुपये व कार लाने का दबाव बनाने का आरोप है। आरोप लगाया कि सभी ससुरालीजनों ने उसके साथ म

महिला एच्छिक ब्यूरो ने दो परिवारांे को बिखरने से बचाया,दो ने समय मांगा

  हरिद्वार। जीवन का सुरक्षा कवच है परिवार जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है ऐसे ही परिवार जो बिखरने लगते हैं उनके हित के लिए महिला ऐच्छिक ब्यूरो जनपद हरिद्वार द्वारा 04 बिखरे हुए परिवारों को बिखरने से बचाने हेतु किया गया प्रयास के तहत शुक्रवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्षा श्रीमती लता रावत उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक,सहायक पुलिस अधीक्षक सदर,नोडल अधिकारी महिला हेल्प लाइन डॉ विशाखा अशोक भदाणे सहायक पुलिस अधीक्षक ज्वालापुर पुलिस लाइन सुश्री रेखा यादव सदस्य डॉ अरुण कुमार मनोचिकित्सक, अधिवक्ता श्रीमती संगीता भारद्वाज, समाज सेविका श्रीमती मधु भदौरिया, डॉ रहमान शिक्षाविद, महिला उपनिरीक्षक अनीता शर्मा प्रभारी महिला हेल्पलाइन द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया व परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया। बैठक में चुने गए जटिल पारिवारिक प्रकरणों में से 04पारिवारिक प्रकरणों में ऐच्छिक ब्यूरो के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं

श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कृष्ण की बाल लीलाओं का कराया रसपान

 हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम, निकट शंकर आश्रम, ज्वालापुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन में कथा व्यास गौरदास जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की मंगलमय बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान की माखन चोरी, चीर हरण, गोचारण लीला का वर्णन करते हुए श्रोताओं को बताया कि भगवान माखन क्यो चुराते हैं क्योंकि माखन में तीन गुण हैं पहला माखन कोमल है दूसरा कठोर नहीं है तीसरा माखन श्वेत है। इसलिए हम सबको कठोर नहीं बनना हैं और माखन जैसा बाहर से है ऐसा ही अंदर से है। हम जैसे बाहर से हैं अगर अंदर से भी ऐसे बन जायेंगे तो प्रभु हमको भी स्वीकार कर लेंगे। इसलिए हर मनुष्य को माखन जैसा बनना चाहिए। कथा प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए बताया कि कैसे भगवान ने कालिया नाग का मर्दन किया भगवान की मधुर-मधुर बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए महाराज श्री ने समस्त श्रोताओं को भजनों द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया। आज कथा में रमेश उपाध्याय, सुमित कुमार, जतिनदास जी महाराज, मानव गुप्ता, कुमुद अग्रवाल, तपन गुप्ता ने भागवत पूजन किया।

नाबालिग को बहला फुसला कर बेचने का प्रयास,दो आरोपी गिरफ्रतार

 हरिद्वार। ज्वालापुर से मकान मालिक की नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर मध्य प्रदेश ले जाकर बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। ज्वालापुर पुलिस ने मध्य प्रदेश से किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी किराएदार जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि आरोपी साले की पत्नी अभी फरार है। किशोरी को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। 11 सितंबर को क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी ही थी कि 21 सितंबर को पुलिस को भोपाल मध्य प्रदेश पुलिस ने संपर्क साधकर किशोरी के उनके यहां होने की जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद ही ज्वालापुर पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर किशोरी को बरामद कर लिया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसे यहां उसके घर किराए पर रहने वाले ब्रिजेश कुमार पुत्र दामोदर शुक्ला, उसका साला संदीप कुमार पुत्र अमर सिंह और उसकी पत्नी मीनाक्षी लाए थे। वह उसे बेचने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कुछ लोगों को इस मकसद से बुलाया भी था। पुलिस ने किशोरी को यहां लाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि किशोरी ने पूछताछ म

महिला सुरक्षा के संबंध में विवेचको के प्रशिक्षण का समापन

 विशेषज्ञों ने महिला सुरक्षा के संबंध में विधिक कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हरिद्वार। सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार में पिछले 20 सितंबर से आयोजित हुए ‘‘महिला सुरक्षा के संबंध में विवेचको के प्रशिक्षण‘‘ के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूरण सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, द्वारा समस्त विवेचक एवम चीता पुलिस के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण की महत्ता एवम ज्ञान ,कौशल के साथ-साथ दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा वर्तमान परिवेश में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों की विवेचना में उच्च गुणवत्ता लाने के लिए पुलिस विभाग तथा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा लगातार आयोजित कराए जा रहे प्रशिक्षणों एवम प्रयास की सराहना की गई। उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को पुष्पगुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। समापन अवसर पर गेस्ट फैकेल्टी जे0एस0 बिष्ट, सेवानिवृत्त जे0डी0 लॉ एवं वर्तमान सदस्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण द्वारा भी विवेचक महिला सुरक्षा के संबंध में की जाने वाली विधिक कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी

बोरी में मिले महिला की शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा,यूपी से दो आरोपी गिरफ्रतार

  हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रांर्गत बोरी में मिले महिला के शव मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। बताया जाता है कि जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त रही सोनम की हत्या उसी के ही दो ग्राहकों ने रुपये के लेनदेन को लेकर कर दी थी। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार के नगद इनाम की घोषणा करते हुए पीठ थपथपाई है। ज्ञात रहे कि गत 14 सितंबर की सुबह थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त रामनगर कालोनी रावली महदूद में गंदे नाले में प्लास्टिक के कट्टे में एक महिला का शव मिला था। महिला की उसी के ही दुपटटे से गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस जांच में मृतका की पहचान सोनम 32 वर्ष पत्नी अमित निवासी गांव रसूलपुर टोगियां बुग्गावाला के रूप में हुई थी। तब से हत्याकांड के खुलासे में सीआईयू एवं सिडकुल पुलिस जुटी हुई थी। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने दो युवक चुन्नी लाल उर्फ रिंकू पुत्र श्रीदेव निवासी गांव करौली बिल्सी बदायूं यूपी