हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए आयोग ने उत्तराखंड जल संस्थान के अभियंता आरएस चैहान और मदन सैनन को कारण बताओ नोटिस जारी कर, उन्हें कहा कि क्यों ना उनके खिलाफ आयोग की अवमानना की कार्यवाही की जाए। शिकायत कर्ता दिनेश वर्मा पुत्र महेश चंद्र वर्मा, निवासी राज लोक विहार ज्वालापुर ने उत्तराखंड जल संस्थान के खिलाफ उपभोक्ता आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि मौके पर कनेक्शन न होने के बावजूद शिकायतकर्ता को लगातार बिल भेजे जा रहे हैं। जिसपर उपभोक्ता आयोग ने मामले की सुनवाई के बाद शिकायतकर्ता को जारी किए गए बिल निरस्त करने व जमा सिक्योरिटी व शिकायत खर्च राशि के रूप में सात हजार रुपये शिकायतकर्ता को देने के आदेश किए थे। लेकिन जल संस्थान ने आयोग के आदेशों का अनुपालन नहीं किया था। जिस पर शिकायतकर्ता ने आयोग में उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आयोग के पारित पूर्व आदेश 14 फरवरी 2020 के अनुपालन में जारी किए गए बिल निरस्त नहीं किया गया। साथ ही, आदेश के अनुसार उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी नहीं किया गया है। आयोग अध्यक्ष कंवर सैनन, सदस्य अंजना चड्डा व विपिन कुमार ने उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सैनन और आरएस चैहान के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर, उन्हें कहा है कि उनके खिलाफ आयोग के आदेश का अनुपालन न करने पर अवमानना की कार्रवाई क्यों ना की जाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment