Skip to main content

Posts

फिल्म निर्माण से उत्तराखंड में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी-सतपाल महाराज

  हरिद्वार। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि फिल्म निर्माण से उत्तराखंड में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति इस फिल्म के माध्यम से पूरे देश विदेश में फैल सकेगी। उत्तराखंड मैं लगातार कई बॉलीवुड फिल्मों के निर्माण से उत्तराखंड वासियों को भी रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। दिन प्रतिदिन यहां पर बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी फिल्म शूट हो रही है और यहां का लुभाउना भौगोलिक क्षेत्र बॉलीवुड के कई निर्माताओं को काफी पसंद आ रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड की संस्कृति, उत्तराखंड की पहचान को भारतवर्ष के लोगों तक पहुंचाने के लिए पहाड़ी फाउंडेशन द्वारा श्री देव सुमन पर एक पिक्चर बनाई जा रही है जिसके निर्माता विक्रम सिंह नेगी है। इस फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेम नगर आश्रम में किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने फिल्म के निर्माता विक्रम सिंह नेगी पहाड़ी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके फिल्म निर्माण से उत्तराखंड में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति इस फिल्म के

10 वीं राज्य स्तरीय चैंम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज

 हरिद्वार। जिला वुशु एसोसिएशन हरिद्वार 16-17 अक्टूबर 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तराखंड 10 वीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम में कर रहा है, यह जानकारी मार्शल आर्ट खेल वुशु की राष्ट्रीय कोच और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कार्यक्रम की मुख्य संयोजक आरती सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के सभी 13 दिनों से 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप में जो प्रतियोगी चुने जाएंगे वे राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 अक्टूबर को मध्यान्ह 3ः00 बजे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद महाराज करेंगे। अध्यक्षता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री करेंगे, ,अति विशिष्ट अतिथि के विधायक आदेश चैहान, गुरुकुल विद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता पंडित दीनानाथ शर्मा एवं वूशु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष भूपेंद्र बाजवा होंगे। उन्होंने बताया कि विशिष्ट अतिथि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के डीन माननीय प्रोफेस

चारों धामों के आस-पास मुस्लिमों की बढ़ती आबादी चिन्ता का विषय-श्रीमहंत हरिगिरि

 पूरे विधि विधान के साथ पवित्र छड़ी का गंगा स्नान के बाद हुआ पूजन हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा निकाली जाने वाली प्राचीन पवित्र छड़ी को पूरे विधि विधान के साथ हर की पैड़ी पर गंगा स्नान कराया गया। इस दौरान जूना अखाड़े के संतो,श्रीनिरंजनी अखाड़ा के श्री महंत रविन्द्र पुरी के अलावा श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष महामंत्री के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। पवित्र छड़ी शनिवार को नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। इस दौरान श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने उत्तराखण्ड के चारों धामों के आस-पास मुस्लिमों की बढ़ती आबादी के प्रति चिन्ता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री से यथोचित कारवाई की मांग की है। कहा कि एक सुनियोजित तरीके से चार धामों के निकट मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। इसे रोकने की जरूरत है। उन्होने राज्य के उपरी हिस्सों से हो रहे पलायन पर भी चिन्ता जाहिर करते हुए सरकार से इसके रोकने के लिए दीर्घकालीन योजना बनाकर कारवाई की मांग की है। ज्ञात रहे कि गत बुधवार को पवित्र छड़ी बागेश्वर से बागनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना तथा सरयू नदी के पवित्र संगम में स्नान कर नगर की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर पहुची। ज

दयानंद स्मारक के गेट पर पथराव के मामले में चार नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में दयानंद स्मारक के गेट पर पथराव करने के मामले में चार नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में बजरंग दल कार्यकत्र्ताओं ने छात्रों से मिलकर पुलिस कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, ऊंचे पुल के पास स्थित दयानंद स्मारक में गुरुकुल कांगड़ी विवि में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं। बीते नौ अक्टूबर को छात्रों ने गांजे की पुड़िया के साथ एक युवक को पकड़ा था। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। गांजा बेचने व खरीदने के शक में एक अन्य युवक की भी पिटाई की गई थी। पुलिस ने गांजे के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। वहीं, दूसरे युवक के समर्थन में समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने स्मारक पहुंचकर हंगामा किया था। हालांकि पुलिस के आने पर युवक भाग खड़े हुए थे। इस मामले में गुरुवार को हिदू संगठनों ने दूसरे समुदाय युवकों पर स्मारक गेट पर पथराव का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। जिला संयोजक जिवेन्द्र तोमर, सह संयोजक इशांत तेजियान, जिला सह गौरक

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर किया एनपीएस रूपी रावण का पुतला दहन

 हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर एनपीएस रूपी रावण का पुतला दहन किया गया और एनपीएस हाय हाय, वापस जाओ के नारे लगाए गए। दूसरी ओर शक्रवार को समन्वय समिति उत्तराखंड से जुड़े कर्मचारी बहिष्कार पर रहे। समन्वय समिति के संयोजक दिनेश लखेडा, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव महावीर सिंह चैहान, उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कमलेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा निरन्तर पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अपील की जा रही है किंतु सरकार इस पर कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले रही है। जिसके कारण कर्मचारियों को प्रदेश के आह्वान पर एनपीएस रूपी रावण का पुतला दहन किया गया और समन्वय समिति द्वारा चलाए जा रहे 18 सूत्रीय मांगों के लिए राज्य सरकार को जल्द निर्णय लेने के लिए आह्वान किया। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेंद्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भंवर, मुलचंद चैधरी, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, लेब टेक्नीशियन के नितिन शर्मा, नरेंद्र चैहान ने कहा कि कर्मचारी जब तक एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन लागू नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन और बहिष्का

20वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय जुडो कलस्टर प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी बनी उप विजेता

 हरिद्वार। 31वीं वाहिनी पीएसी में 3 दिवसीय 20वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय वाहिनी पुलिस जुडो कलस्टर प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। इनमे पुरुष वर्ग टीम द्वारा स्वर्ण पदक 8, रजत पदक 4, कॉस्य पदक 7 एवं महिला वर्ग टीम द्वारा स्वर्ण पदक 4, रजत पदक 5, कॉस्य पदक 4 हासिल किए गए। प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा खेल के सभी नियमों को पालन करते हुए अनुशासित रहकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। विजय दशमी के पावन पर्व पर डॉ. मंजूनाथ टीसी सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी उप विजेता रहने पर खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर अरूणा भारती उप सेनानायक, कमलेश पंत सहायक सेनानायक, ओमप्रकाश भटृ सहायक सेनानायक, राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, विक्रम सिंह भण्डारी, विरेंद्र सिंह टीम मैनेजर आदि शामिल रहे।

भेल से चोरी हुए लाखों रुपये के कॉपर के मामले में आधा दर्जन गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त भेल के एचआरडीसी कैंपस से चोरी हुए लाखों रुपये के कॉपर को बरामद करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गैंग के तीन आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियोें ने नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। भेल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के कंपनी कमांडर राकेश कुमार सैनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि 13 अक्तूबर को एचआरडीसी कैंपस में हाइड्रो जनरेटर की कापर चोरी कर ली गई थी। चोरी की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर मोमिन पुत्र शरीफ, मदन पाल पुत्र स्व. घनपत पाल, वासिद पुत्र आस मोहम्मद, कासिम पुत्र भूरा निवासीगण विष्णुलोक कालोनी, किरन पाल उर्फ रिंकू पुत्र घसीटा लाल निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर एवं नीतीश पुत्र मनोज चैधरी निवासी बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल निवासी गांव जमालपुर खुर्द शिवम विहार कालोनी रानीपुर को दबोच लिया। जिनके कब्जे से चोरी गए माल के 10 कटे हुए पीस कॉपर वायर बार, वायर काटने के उपकरण एक पेचकस, एक हथौड़ी लोहा, एक वायर कटर कैंची,