Skip to main content

Posts

सीवर लाईन नहीं डाले जाने पर कालोनीवासियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

 हरिद्वार। भारतमाता पुरम कालोनी वासियों ने कालोनी में सीवर नहीं डाले जाने पर धरना प्रदर्शन कर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। कालोनीवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द कालोनी में सीवर लाईन बिछाने का कार्य शुरू नहीं किया गया तो विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को कालोनी में घुसने नहीं दिया जाएगा। लंबे समय से सीवर लाईन की मांग कर रहे भारत माता पुरम कालोनीवासियों ने सोमवार को महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान स्वामी हरिचेतनानंद महाराज व वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि कालोनी मंे सीवर लाईन होने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 2005 से प्रत्येक चुनाव में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सीवर लाईन डलवाने का वायदा कर रहे हैं। लेकिन चुनाव के बाद वादों को भुला दिया जाता है। इस संबंध में कालोनीवासियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कालोनी में आकर योजना का ले आउट दिखाते हुए आश्वासन दिया कि कुंभ के बाद मई माह

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन

  हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में डिग्री कालेज व अस्पताल की स्थापना होने पर भाजपा हरिद्वार मंडल के तत्वाधान में व वरिष्ठ भाजपा नेता रविदत्त पप्पी के संयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का नागरिक अभिनंदन किया गया। भीमगोड़ा नई बस्ती स्थित बाल्मिीकि मंदिर के सामने आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी सख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार के धार्मिक स्वरूप को देखते हुए कई विकास योजनाएं लागू की गयी हैं। भूमिगत विद्युत व रसोई गैस लाईन, मेडिकल कालेज के साथ कई अन्य बड़ी परियोजनाएं हरिद्वार में लागू की गयी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के लोगों की मांग को पूरा करते हुए अस्पताल व डिग्री कालेज का निर्माण शुरू करा दिया गया है। जिसके पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। वरिष्ठ भाजपा नेता रविदत्त पप्पी ने कहा कि विधायक व कैबिनेट मंत्री पद पर रहते हुए मदन कौशिक के प्रयासों से कई विकास योजनाओं का लाभ हरिद्वार को मिला। प्रत्येक गली मौहल्ले में सड़क, सीवर, पेजयल जैसी आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ। भाजपा मंडल

खेलों को बढ़ावा देने के लिए अधिक प्रतियोगिताएं कराए सरकार-राव आफाक अली

  हरिद्वार। ग्राम सलेमपुर महदूद में आयोजित पंजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने किया। दो वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में 60-70 किलोग्राम भार वर्ग में अफजाल, मोनू, सुहेल, सोबन, विशाल, जीशान, मुन्ना उर्फ आजम ने प्रतिभाग किया। जिसमें अफजाल, मोनू व सुहेल विजयी रहे। 50-60 किलोग्राम भार वर्ग में सुहेल, समीर, सलमान, राकिब, सलमान सलमानी, आलाक रंगरेज व आशु ने प्रतिभाग किया। जिसमें राव सुहेल, समीर व सलमान रंगरेज ने मुकाबला जीता। राव आफाक अली ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है। पुराने समय में युवा वर्ग पंजा लड़ाकर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करते थे। लुप्त होते जा रहे इस खेल का आयोजन कर आयोजकों ने सराहनीय कार्य किया है। राव आफाक अली ने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खेलों की और युवाओं को अग्रसर करना चाहिए। आज के परिवेश में शरीर को मजबूत रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित करानी चाहिए।  प्रतियोगिता के आयोजक रिफाकत अली, नई

नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर भैरव सेना ने किया प्रदर्शन

  हरिद्वार। नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर भैरव सेना कार्यकर्ताओं ने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चैहान के नेतृत्व में देवपुरा चैक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान मोहित चैहान ने कहा कि चोरी छिपे होने वाला अवैध नशे का कारोबार शहर में खुलेआम व धड़ल्ले से चल रहा है। स्मैक व नशीले इंजेक्शन आसानी से मिलने के कारण युवा वर्ग घातक नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन गली-गली बिक रहे नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने मे ंपूरी तरह नाकाम रहा है। जिला अध्यक्ष प्रदीप चैहान ने बताया कि युवाओं के नशे की लत का शिकार होने के कारण कई परिवार तबाह हो चुके हैं। पुलिस प्रशसन की छापेमारी के बावजूद नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है। पढ़ने लिखने की उम्र में युवा नशे के आदि हो रहे हैं। स्वामी विनोद गिरी महाराज ने कहा कि नशा माफियाओं द्वारा नव युवकों की नसों में स्मैक का नशा उतारा जा रहा है। धर्म नगरी में स्मैक का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन प्रशासन प्रभावी कार्

साप्ताहिक बाजार लगाने वाले व्यापारियों ने मेयर से की भूमि उपलब्ध कराने की मांग

 हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में पावनधाम के सामने मैदान में साप्ताहिक बाजार लगाने वाले व्यापारियों ने मेयर अनिता शर्मा से मुलाकात की। व्यापारियों ने मेयर को समस्याएं बताई। व्यापारियों ने बताया कि पिछले 25, 30 वर्षों से पावनधान के सामने मैदान में साप्ताहिक बाजार लगाकर अपना गुजर बसर करते आ रहे हैं। अब उस मैदान को अस्पताल बनाने के लिए खाली करवाया जा रहा है। पिछले सप्ताह अस्पताल प्रशासन ने मैदान में अस्पताल बनाने के लिए खंबे लगाए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए भी मना कर दिया है। जिससे करीब 500 व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। नगर निगम को बाजार लगाने के लिए भूमि उपलब्ध करवानी चाहिए। जब मैदान को अस्पताल निर्माण के लिए दिया गया तब भी व्यापारियों के साथ कोई बैठक नहीं की गई। जबकि किसी प्रकार का नोटिस भी नहीं दिया गया है। मेयर अनिता शर्मा ने इस संबंध में संपत्ति लिपिक रविंद्र राठौर को अवगत कराया। कहा कि व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान व्यापारी ओमप्रकाश गौतम, पवन मोंगा, संदीप नामदेव, मुकेश उपाध्याय, भगत, यादराम सिंह, सचि

जिला उपभोक्ता आयोग ने मोबाइल कम्पनी को दिए 25 हजार वापस देने के आदेश

 हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग ने मोबाइल कम्पनी समेत तीन को उपभोक्ता सेवा में कमी का दोषी पाया है। आयोग ने खराब मोबाइल के बदले नया न देने पर उसकी कीमत 25 हजार रुपये छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से, क्षतिपूर्ति व शिकायत खर्च के रूप में पांच हजार रुपये शिकायतकर्ता को देने के आदेश दिए हैं। एमजेआर एक्सपोर्ट्स के मालिक जावेद अख्तर निवासी पठानपुरा रुड़की ने स्थानीय विक्रेता नाईस टेलीफोन शॉप अपोजिट गवर्नमेंट नगर निगम मार्केट रुड़की, अधिकृत सर्विस सेंटर,एसजी आदर्श कॉलोनी रुड़की व सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नोएडा यूपी के खिलाफ एक शिकायत दायर की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि नवम्बर 2018 में उसने स्थानीय विक्रेता से एक मोबाइल कीमत 25 हजार रुपये में खरीदा था। उक्त मोबाइल में कुछ दिन बाद खराबी आनी शुरू हो गई थी। इसी बीच शिकायतकर्ता ने 28 सौ रुपये अतिरिक्त देकर मोबाइल की गारंटी वर्ष 2020 तक बढ़वा दी थी। लगातार खराबी के चलते शिकायतकर्ता सेट लेकर स्थानीय विक्रेता के पास गया था जहां उसने शिकायतकर्ता को कम्पनी के अधिकृत सर्विस सेंटर के पास मोबाइल ठीक करने के लिए भेजा था। सर्विस सेंटर के सेट ठीक करन

‘पृथ्वीराज‘ फिल्म का गुर्जर समाज ने किया विरोध,दी चेतावनी

  हरिद्वार। फिल्म ‘पृथ्वीराज‘ के रिलीज होने से पहले से गुर्जर समाज ने विरोध करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चैहान को अपने समाज का सम्राट होने का दावा करते हुए इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। सोमवार को रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में गुर्जर समाज के युवा पृथ्वीराज कसाना ने प्रेस वार्ता करते हुए फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग उठाई है, साथ ही चेतावनी दी है कि गुर्जर समाज के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त करने वालों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। गुर्जर समाज के युवा पृथ्वीराज कसाना ने कहा कि ट्रेलर के अनुसार फिल्म ‘पृथ्वीराज‘ यशराज फिल्म के बैनर तले बनाई गई है,जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चैहान के इतिहास से छेड़छाड़ की गई पृथ्वीराज कसाना ने आशंका जताते हुए कहा कि यदि फिल्म चंद बरदाई की किताब पर आधारित है, तो उसमें ऐतिहासिक विकृतियां जरूर होंगी, क्योंकि इसमें सम्राट पृथ्वीराज के बारे में बहुत सारी अटकलें हैं। उदाहरण के लिए, पुस्तक कहती है कि पृथ्वीराज एक राजपूत राजा था जो पूर