Skip to main content

Posts

स्टाॅप लाईन का पालन करने वाहन चालकों को किया सम्मानित

 हरिद्वार। वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्टाॅप लाईन का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया। यातायात नियमों के पालन के प्रति जनजागरूकता यातायात पुलिस द्वारा सामाजिक कल्याण विकास समिति के सहयोग से विशेष अभियान शुरू किया गया है। एसपी ट्रैफिक मनोज कत्याल ने बताया कि अभियान के तहत स्टाॅप लाईन के संबंध में वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ स्टाॅप लाईन का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित भी किया जा रहा है। 28 फरवरी तक चलने वाले अभियान के दौरान प्रतिदिन स्टाॅप लाईन का पालन करने वाले दो सौ वाहन चालकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्टाॅप लाईन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

बजरंग दल ने अपने कार्यकत्र्ता की हत्या उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

  हरिद्वार। कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को हरिद्वार में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में घटना की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों को कड़ा दंड दिए जाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से कर्नाटक सरकार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आरोपियों की संपत्ति जब्त करने और उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने के दौरान दल के संयोजक नवीन प्रधान ने कहा कि बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने हिजाब का विरोध कर सोशल मीडिया में इस पर टिप्पणी की तो उनकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। बजरंग दल ने कर्नाटक सरकार से हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। अगर सुनवाई नहीं होती है तो बजरंग दल आंदोलन को उग्र करेगा। जिला संयोजक देवेंद्र तोमर ने कहा कि हत्या के बाद कर्नाटक सरकार का रवैये गलत रहा है। बजरंग दल को आंदोलन उग्र करने पर मजबूर किया जा रहा है। कहा कि कर्नाटक सरकार से मांग की गई है कि वह हत्या के आरोपियों की संपत्ति को जब्त करके उन्हें फांसी की सजा दिलाए। ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र सैनी, ललित बज

कुछ ही घंटे में चोरी का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्रतार

  हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मंदिर का ताला तोड़कर हुई चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक रवि गोस्वामी पुत्र राजवीर गोस्वामी निवासी शिव मंदिर दक्ष एंक्लेव हरिलोक ने शिकायत देकर बताया कि मंगलवार को उनके बंद मकान और पास में ही बने मंदिर का ताला तोड़कर घर का सामान व धनराशि चोरी कर ली गई। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत चोरों की तलाश शुरू कर दी। एसआई शेख सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए धरपकड़ के लिए लगाया गया। बुधवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल के पास से दो युवकों को चोरी हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि आरोपी रोहित निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर, गुलफाम निवासी पांवधोई के कब्जे से चोरी का सभी सामान बरा

86 ड्राइविंग लाइसेंस को 3 माह के लिए निलंबन हेतु एआरटीओ को रिपोर्ट भेजी

  हरिद्वार। यातायात पुलिस की ओर से नियमों का पालन कराने को लेकर अभियान लगातार जारी है। पुलिस की अलग अलग टीमे यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे चैपहिया और दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। पिछले चार दिन से जारी अभियान के दौरान न केवल जुर्माना वसूल किया जा रहा है,बल्कि लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी आरटीओं से की जा रही है। हरिद्वार और रुड़की शहर में यातायात नियमों को तोड़ने वाले आमजन के विरुद्ध यातायात पुलिस सड़क पर उतरी हई है। शहरी क्षेत्र में निरीक्षक यातायात विकास पुंडीर, सीपीयू हरिद्वार तथा रुड़की में निरीक्षक यातायात अखिलेश कुमार एवं सीपीयू रुड़की कार्रवाई करने में जुटी है। अभियान के तहत यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के 29 वाहन चालकों, दुपहिया वाहन पर पिछली सवारी द्वारा हेलमेट न लगाने पर 13 वाहन चालकों, दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 28 वाहन चालकों, सीट बेल्ट धारण करने पर 44 वाहन चालकों तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 10 वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के तहत कुल 130 चालान किए गए तथ

छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने को निकाली रैली

 हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भेल सेक्टर दो की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को शिविर के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए रैली निकाली। सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा, बहादराबाद के पूर्व ग्राम प्रधान नीरज चैहान, वात्सल्य वाटिका के प्रधानाचार्य सोम प्रकाश बलोदी, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चैहान, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चैहान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। वात्सल्य वाटिका में चल रहे विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरण रैली का आयोजन किया। पूर्व प्रधान नीरज चैहान, उप ब्लाक प्रमुख सुनमी चैहान, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चैहान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा, आचार्य देवेश पाराशर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वात्सल्य वाटिका से पीठ बाजार, हरिजन बस्ती, शिव मंदिर, काली मंदिर आदि क्षेत्रों में स्

महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर रवाना होने लगे है कांवड़ियें

 दो साल बाद फिर दिखने लगी शिवभक्तों की भीड़ हरिद्वार। कोरोना के चलते लगे दो वर्ष के प्रतिबंध के बाद इस वर्ष फाल्गुनी कावड़ यात्रा शुरू होने से धर्मनगरी की रौनक लौटने लगी है। फाल्गुनी मास में लगने वाले कांवड़ मेले के कारण तीर्थनगरी मे धर्म और अध्यात्म का रंग गाढ़ा हो चला है। सिंदूरी आभा बिखेर रही धर्मनगरी मे चारो ओर बम बम भोले के जयकारे गुंजायमान है। धर्मनगरी पर फाल्गुनी कांवड़ का रंग चढ़ना शुरू हो गया है। भगवान शिव शंकर की उपासना को समर्पित फाल्गुनी कांवड़ यात्रा के चलते धर्मनगरी मे हर की पौड़ी पर कावड़िये जल भरते नजर आ रहे है। रक्तवर्णी और पीतांबर वस्त्र धारण कर कावंडिये आस्था की डगर पर चलते दिखाई है। जिसके चलते गंगाद्वार की हदय स्थली हरकी पौड़ी मे भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है। धर्मनगरी में जगह जगह कावड़िये की भीड़ होने लगी है। फाल्गुनी मॉस में पड़ने वाली शिवरात्रि का सवयम में विशेष महत्त्व है। इस दौरान भले ही सावन की तुलना में कम शिवभक्त कावड़िये हरिद्वार आते हों लेकिन फिर भी इनके आगमन से धर्मनगरी गुंजायमान रहती है। भक्ति की धुन मे लीन कांवड़ियो की जुबा पर बम बम भोले के जयकारे है। मन मन्दिर मे भक्

गर्मी शुरू होने से पहले ही मंशादेवी पहाड़ियों में लग रही आग

 हरिद्वार। अभी गर्मी की शुरूआत भी नही हुई है,लेकिन जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं शुरू हो चली हैं। जिसकी बानगी यहंा देखा जा रहा है जब हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क की पहाड़ियों का है जहां मनसा देवी मंदिर के समीप आज जंगलों में आग लग जाने की घटना सामने आई। मनसा देवी की पहाड़ियों पर लगी इस आग को शहर मैं दूर से ही देखा जा सकता है। पहाड़ियों को लग रही आग से उठ रहा धुआ काफी दूर से ही देखा जा सकता। आग की सूचना पर राजाजी नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आप को नियंत्रित किया। आपको बताते चलें कि हरिद्वार शहर का बहुत बड़ा हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है जहां एक और राजाजी नेशनल पार्क से आए दिन जंगली जानवर बाहर निकल कर आ जाते हैं तो वही गर्मियों के मौसम में जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं भी अक्सर देखी जा सकती हैं मौसम जैसे-जैसे गर्म होता जा रहा है वैसे वैसे जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं शुरू हो चुकी हैं हालांकि राजाजी नेशनल पार्क के कर्मचारियों द्वारा राजाजी नेशनल पार्क में लगने वाली आग से होने वाली हानि को रोकने के लिए फायर लाइन का कार्य शुरू कर दिया दया है लेकि