हरिद्वार। अभी गर्मी की शुरूआत भी नही हुई है,लेकिन जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं शुरू हो चली हैं। जिसकी बानगी यहंा देखा जा रहा है जब हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क की पहाड़ियों का है जहां मनसा देवी मंदिर के समीप आज जंगलों में आग लग जाने की घटना सामने आई। मनसा देवी की पहाड़ियों पर लगी इस आग को शहर मैं दूर से ही देखा जा सकता है। पहाड़ियों को लग रही आग से उठ रहा धुआ काफी दूर से ही देखा जा सकता। आग की सूचना पर राजाजी नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आप को नियंत्रित किया। आपको बताते चलें कि हरिद्वार शहर का बहुत बड़ा हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है जहां एक और राजाजी नेशनल पार्क से आए दिन जंगली जानवर बाहर निकल कर आ जाते हैं तो वही गर्मियों के मौसम में जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं भी अक्सर देखी जा सकती हैं मौसम जैसे-जैसे गर्म होता जा रहा है वैसे वैसे जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं शुरू हो चुकी हैं हालांकि राजाजी नेशनल पार्क के कर्मचारियों द्वारा राजाजी नेशनल पार्क में लगने वाली आग से होने वाली हानि को रोकने के लिए फायर लाइन का कार्य शुरू कर दिया दया है लेकिन बावजूद इसके राजाजी नेशनल पार्क की पहाड़ियों पर लगने वाली आग की घटनाएं अक्सर देखी जा सकती हैं। सोमवार को भी ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब मनसा देवी मंदिर के समीप की पहाड़ियों पर आग लग गई जिसको समय रहते पार्क के कर्मचारियों द्वारा नियंत्रित किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment