Skip to main content

Posts

पति-पत्नी का शव गंगनहर से बरामद,पुलिस कर रही शिनाख्त का प्रयास

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दंपति का शव गंगनहर में उतराता हुआ मिला। फिलहाल दंपति की शिनाख्त नहीं हो पायी है। माना जा रहा है कि दंपति ने आत्महत्या की है। मौके पर पहुची कनखल पुलिस ने शव बरामद कर उनके परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह एक महिला एवं एक पुरुष को सिंहद्वार पुल के पास गंगनहर में बहता देखकर राहगीरों ने शोर मचा दिया। हो हल्ला होने पर सूचना मिलते ही राहगीरों में से कुछ लोगों ने हिम्मत कर गंगनहर में कूदकर युगल को बाहर निकाल लिया,लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान राजकुमार एवं उसकी पत्नी चमनो देवी निवासीगण महमूदा खादर बिजनौर यूपी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि संभवत दंपति ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की है, परिजन के यहां पहुंचने पर आत्महत्या की वजह साफ हो सकेगी। बताया कि दंपति की उम्र 55 से 65 वर्ष के बीच है। शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस फिलहाल दंपति के परिजन से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रहे है।

फर्जी प्रमाण पत्र के साथ भर्ती होने आये दो आरोपी गिरफ्रतार

 हरिद्वार। सीआईएसफ की भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचे दो प्रतियोगी को फर्जी प्रमाण पत्र के साथ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के तौर पर पकड़े गए। सीआईएसफ के असिस्टेंट कमांडेट की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार भेल क्षेत्र में बने सीआईएसएफ कैंपस में इन दिनों कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को असिस्टेंट कमांडेंट परमजीत सिंह ने दो युवकों धीरज कुमार पुत्र दाऊ दयाल निवासी सतुपुरा इरादनगर थाना इरादनगर जिला आगरा यूपी और सतेंद्र पुत्र रामहंस निवासी अंडेला रोड धौलपुर थाना सदर जिला धौलपुर राजस्थान को पकड़ लिया। आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे युवकों ने खुद का ताल्लुक अनुसूचित जनजाति से होना बताकर आवेदन किया था, जिन्हें उम्र और लंबाई में छूट मिलती है। दोनों अभ्यर्थियों के जब जाति प्रमाण पत्र चेक किए गए वह फर्जी पाए गए। आरोप है कि पूछताछ करने पर धीरज कुमार ने अपनी जाति ब्राह्मण ( तिवारी) तथा सत्येंद्र ने अपनी जाति राजपूत (जादौन) बताई। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान युवकों ने स्वीकार किया

चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के विरोध में जीएसटी कमिश्नर के कार्यालय पर प्रदर्शन

 पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की जाए-अतुल जिंदल हरिद्वार। एसोसिएशन आॅफ चार्टड एकाउंटेट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरूग्राम में दो चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के विरोध में पेंटागन माॅल के सामने विरोध प्रदर्शन कर सहायक जीएसटी आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान सीए प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अमानवीय व्यवहार किया गया। अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। बिना सबूतों के अभाव में गिरफ्तारी की गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि चार्टड एकाउंटेंट जीएसटी के विषयों को लेकर भी हमेशा ही सभी का सहयोग करता है। जीएसटी में आ रही जटिलताओं को भी हल करने में अपना सहयोग प्रदान करता है। लेकिन वस्तु सेवा कर विभाग गुरूग्राम के द्वारा चार्टड एकाउंटेंट को अपने कार्यालय से गलत तरीके से उठाया गया। जिससे अन्य चार्टड एकाउंटेंट की भावनाएं भी आहत हुई हैं। नियमानुसार कानून का पालन किया जाना चाहिए। अतुल जिंदल ने कहा कि हरिद्वार,रूड़की,ऋषिकेश,कोटद्वार के सभी

नेत्रधाम चिकित्सालय में हुई मरीजों की निःशुल्क जांच

आँखों की समय पर जांच जरुरीः डॉ. अभिषेक   हरिद्वार।उपनगरी कनखल स्थित नेत्रधाम चिकिसालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे रोगियों ने अपनी आँखों की जांच कराई। इस अवसर पर रेटिना की जांच,मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए परामर्श आदि दिया गया। नेत्रधाम चिकित्सालय में आँखों की जांच हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डॉ.अभिषेक गोयल ने समाचार लिखे जाने तक 70 रोगियों की जांच की। उन्होंने मरीजों की काउंसिलिंग करतें हुए कहा की आँखे कुदरत का अनमोल तोहफा है इनकी समय पर जांच एवं देखभाल जरुरी है। डॉ. अभिषेक ने बताया की इस दौरान काफी संख्या में ऐसे मरीज आये जिनकी आँखों में मौसमी संक्रमण था तथा कुछ को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए परामर्श दिया गया। मरीजों ने अपने आँख के परदे की भी जांच कराई। इस अवसर पर डॉ. नमिता अग्रवाल, पुष्पेंद्र सहित अन्य चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

युवक का सफल हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चिकित्सको एक नई मिसाल पेश की

 हरिद्वार। कमल मिश्रा-स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में रविवार को सुपर स्पेशलिटी कैंप का शुभारंभ सुरजीत सिंह पवार (डिप्टी कमांडेंट 40 वीं वाहिनी पीएसी), मेरठ के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञानेश्वर टोंक एवं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय शाह द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर प्रवीण कुमार रेडी ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा की राह पर बढ़ते स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के हरिद्वार स्थित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल ने 23 वर्ष के एक नौजवान युवक की सफल हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर एक नई मिसाल पेश की है। ये सर्जरी पूरी तरह निशुल्क की गई। उन्होंने बताया कि रुड़की के रामनगर नई बस्ती के छोटू मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं लेकिन दो साल पहले हुए एक एक्सिडेंट में उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई और वे बिस्तर पर आ गए, बीते दो सालों से उन्हें इलाज को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा था क्योंकि हिप सर्जरी का इलाज महंगा होता है। ऐसे में छोटू का परिवार उन्हें लेकर हरिद्वार के स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल आया। ये सर्जरी

एक दिवसीय आंदोलन को सफल बनाने के लिए लघु व्यापारियो ने किया जनसम्पर्क

 हरिद्वार। उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों को हटाए जाने के विरोध में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया। संजय चोपड़ा ने कहा कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के आह्वान पर 25 मई को देश के सभी लघु व्यापारियों के संगठन अपने-अपने राज्यों की नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगमों में घेराव कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन गरीबी स्वरोजगार के क्रियान्वयन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर देशभर में लघु व्यापारियों को परिभाषित करने की मांग दोहराई जाएगी। इस दौरान हरपाल सिंह,राजकुमार एंथनी,महेंद्र सैनी,ठाकुर कुंदन सिंह, सतीश प्रजापति,दिलीप,विशाल सक्सेना,जय भगवान,राजेंद्र पाल, खुशीराम, आकाश बंसल, त्रिलोक सिंह, वीरेंद्र, रोहित सेठी, सेंटी अरोड़ा,अमित जैन,संजय अरोड़ा, यामीन अंसारी, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी,सुशांत बंगाली,राधेलाल आदि शामिल रहे।

खेलों से जीवन में अनुशासन एवं परिश्रम की शिक्षा मिलती है-म0म0रूपेन्द्र प्रकाश

 हरिद्वार। टेनिस बाॅल क्रिकेट फेडरेशन आॅफ इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अम्पायर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सैनी आश्रम ज्वालापुर में मुख्य अतिथि स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं उत्तराखण्ड टेनिस बाॅल क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल एवं संचालन अमजद उस्मानी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज प्रबंधक प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन एवं परिश्रम की शिक्षा मिलती है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सच्ची लगन एवं समर्पण का भावना का विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए झबरेड़ा के पूर्व विधायक एवं उत्तराखण्ड टेनिस बाॅल क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पर्वतीय राज्यांे में इस खेल की अपार संभावनाएं है, इसके लिए मैं पर्वतीय राज्यों में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास करूंगा साथ ही मैं आज इस मंच के माध्यम से प्रदेश की सरकार से भी मांग करता हूं कि 2016 से अन्य खेलों की तरह जो सुविधाएं