हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दंपति का शव गंगनहर में उतराता हुआ मिला। फिलहाल दंपति की शिनाख्त नहीं हो पायी है। माना जा रहा है कि दंपति ने आत्महत्या की है। मौके पर पहुची कनखल पुलिस ने शव बरामद कर उनके परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह एक महिला एवं एक पुरुष को सिंहद्वार पुल के पास गंगनहर में बहता देखकर राहगीरों ने शोर मचा दिया। हो हल्ला होने पर सूचना मिलते ही राहगीरों में से कुछ लोगों ने हिम्मत कर गंगनहर में कूदकर युगल को बाहर निकाल लिया,लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान राजकुमार एवं उसकी पत्नी चमनो देवी निवासीगण महमूदा खादर बिजनौर यूपी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि संभवत दंपति ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की है, परिजन के यहां पहुंचने पर आत्महत्या की वजह साफ हो सकेगी। बताया कि दंपति की उम्र 55 से 65 वर्ष के बीच है। शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस फिलहाल दंपति के परिजन से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रहे है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment