हरिद्वार। उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों को हटाए जाने के विरोध में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया। संजय चोपड़ा ने कहा कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के आह्वान पर 25 मई को देश के सभी लघु व्यापारियों के संगठन अपने-अपने राज्यों की नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगमों में घेराव कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन गरीबी स्वरोजगार के क्रियान्वयन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर देशभर में लघु व्यापारियों को परिभाषित करने की मांग दोहराई जाएगी। इस दौरान हरपाल सिंह,राजकुमार एंथनी,महेंद्र सैनी,ठाकुर कुंदन सिंह, सतीश प्रजापति,दिलीप,विशाल सक्सेना,जय भगवान,राजेंद्र पाल, खुशीराम, आकाश बंसल, त्रिलोक सिंह, वीरेंद्र, रोहित सेठी, सेंटी अरोड़ा,अमित जैन,संजय अरोड़ा, यामीन अंसारी, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी,सुशांत बंगाली,राधेलाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment