Skip to main content

Posts

पत्रकारों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

 हरिद्वार। मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के हित मे की गई घोषणा पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने आभार जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते सप्ताह देहरादून में आयोजित उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारो के हित मे बाहर से राजधानी में आने वाले पत्रकारो के रहने के लिए आवास सुविधा और पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन को पांच हजार से बढ़ाकर आठ हजार करने की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री के हरिद्वार पहुंचने पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने यूनियन के जिला संयोजक पत्रकार रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी का धर्मनगरी में पधारने पर भल्ला स्टेडियम हैलीपेड़ पहुंचकर उन्हें पटका पहनाकर ओर बुके देकर आभार प्रकट कर स्वागत किया। आभार प्रकट करने वालो में ठाकुर रविन्द्र सिंह, प्रशांत शर्मा, दीपक प्रजापति, वासुदेव राजपूत आदि मौजूद रहे।

अध्यात्मिक समारोह के मनाया जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का प्राकट्य महोत्सव

  हरिद्वार। ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्द्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज का 80वां प्राकट्य महोत्सव देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वांचल समाज के लोगों ने शंकराचार्य के प्राकटय दिवस की पूर्व संध्या पर हरिद्वार की इंद्रलोक कॉलोनी के मंदिर में सुंदरकांड पाठ कर प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया। प्रवीण शर्मा और अनंत शर्मा द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया और पाठ के पश्चात आरती कर भक्तों को भोजन प्रसाद वितरित किया। महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, शिवालिकनगर नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती के प्राकट्य दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित दी। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य मनोज शुक्ला ने बताया कि महामनीषी श्रीमज्जदगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती को वैदिक गणित का अद्भुत ज्ञान भगवान् सूर्य से प्राप्त हुआ। वयोवृद्ध अवस्था के बावजूद दर्शन विज्ञान और व्यवहार के बल पर वे धर्म सभाओं में सनातन सिद्धान्त को

भारतीय जागरूकता समिति के प्रयासों से समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी-डा.बत्रा

 हरिद्वार। आमजन व छात्रों को कानूनी जानकारी देने के भारतीय जागरूकता समिति के प्रयासों से समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी है। समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए एस.एम.जे.एन.कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्तरा ने बताया कि भारतीय जागरूकता समिति द्वारा स्कूल कॉलेजो में शिविर का आयोजन कर कानूनी जानकारी देने से छात्रों में साइबर क्राइम, ट्रैफिक लॉ, नशे जैसे विषयों पर कानूनी जानकारी बढ़ी है। जिसका छात्रों को लाभ होगा। विद्या विहार एकेडमी के संचालक विजेंदर पालीवाल ने बताया कि समिति का उद्देश्य समाज मे कानून का प्रचार प्रसार करना है। जिसमे समाज का प्रत्येक वर्ग समिति का सहयोग करता है। समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि समाज के एक बड़े वर्ग में कानून के ज्ञान का अभाव है। जिसे दूर करने में समिति अहम योगदान कर रही है। समिति के उपाध्यक्ष आशु चैधरी ने बताया कि समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी की सोच तथा समिति के सदस्यों के सहयोग से समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी है। समिति की वीमेंस विंग की अध्यक्ष शिवानी गौड़ ने बताया कि समिति के प्रयासों से महिलाओं में अप

17वीं बार अमरनाथ धाम के दर्शन कर गंगा स्नान को पहुचे राजेंद्र गुप्ता

  हरिद्वार। साईकिल से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वाले बठिण्डा निवासी राजेंद्र गुप्ता साईकिल से 17वीं बार अमरनाथ धाम के दर्शन कर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह साईकिल से अब तक 5 लाख 96 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान 17 बार अमरनाथ बर्फानी बाबा के दर्शनों के अलावा 136 बार माता वैष्णों देवी के दर्शन कर चुके हैं। बाबा अमरनाथ व माता वैष्णों देवी की कृपा से ही वे साईकिल पर विभिन्न तीर्थो की यात्रा कर पाते हैं। साईकिल से ही उन्होंने माता ज्वाला देवी, चिंतपूर्णी, कांगड़ा देवी, चामुण्डा देवी आदि सिद्धपीठों की यात्रा कई बार की है। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार से उन्हें विशेष लगाव है। प्रत्येक यात्रा पूरी करने के बाद वे गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान व पूजन से उन्हें अत्यधिक शांति का अनुभव होता है और अगली यात्रा के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि गंगा स्नान के पश्चात वे गंगा जल लेकर अपने गृह नगर बठिण्डा के लिए रवाना हो जाएंगे और श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। 

कांवड़ियों को उचित सुविधाएं प्रदान की जाएं-पंडित गौरव कौशिक

  हरिद्वार। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गौरव कौशिक ने जिला प्रशासन से शिव भक्त कांवड़ियों को उचित सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है। गौरव कौशिक ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से शिव भक्त कांवड़िएं जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं। दो वर्ष बाद हो रहे कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना है। इसलिए कांवड़ मेला शुरू होने से पूर्व कांवड़ियों की सुविधा के लिए इंतजाम किए जाने चाहिए। पंडित गौरव कौशिक ने कहा कि अधिकांश कांवड़िएं कांवड़ पटरी मार्ग से वापस लौटते हैं। इसलिए कांवड़ पटरी मार्ग को दुरूस्त कर पथ प्रकाश, पेयजल, शौचालय व रूकने के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था की जाए। साथ ही निजी वाहनों से आने वाले कांवड़ियों के वाहन पार्क कराने के लिए पार्किंग स्थलों में उचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। गौरव कौशिक ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात इस वर्ष होने वाले कांवड़ मेले में शासन प्रशासन को विशेष सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। क्योंकि भीड़ अधिक आने की संभावनाएं बनी हुई हैं। शहर के लोगों को भी कांवड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसका ध्यान भी प्रशासन क

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी का स्वागत

  हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने नवनियुक्त ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रामकिशोर सकलानी का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान सुनील अरोड़ा ने कहा कि ज्वालापुर की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुए कहा कि उपनगरी ज्वालापुर में बढ़ते नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए। नशे को लेकर पुलिस टीमों द्वारा जनजागरण अभियान भी जनहित में शुरू किया जाना चाहिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी अनुभवी पुलिस अधिकारी हैं। अवश्य ही वह नशे के खिलाफ प्रभारी कार्रवाई अमल में लाएंगे। सुनील अरोड़ा ने कहा कि नशे का कारोबार कर रहे असामाजिक तत्वों पर सख्ती से लगाम लगायी जाए। जिससे युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारी समय≤ पर पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करते चले आ रहे हैं। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने आश्वासन देते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगायी जाएगी। पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। 

नवनियुक्त हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष का आप कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बनाए जाने पर संजू नारंग का पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नियुक्त किए गए संजू नारंग पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। अपनी जिम्मेंदारियों को समझते हुए वे पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। नरेश शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी संगठन विस्तार का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। जल्द ही पूरे प्रदेश में जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक कार्यकरिणी गठित कर दी जाएगी। पार्टी आगामी जिला पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के जिला स्तर के दौरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री प्रदेश के बढ़ते कर्ज को कम करने का प्रयास करते। उनके साप्ताहिक जिला प्रवास से कुछ होने वाला नही, बल्कि प्रदेश के राजकोष पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें