हरिद्वार। साईकिल से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वाले बठिण्डा निवासी राजेंद्र गुप्ता साईकिल से 17वीं बार अमरनाथ धाम के दर्शन कर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह साईकिल से अब तक 5 लाख 96 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान 17 बार अमरनाथ बर्फानी बाबा के दर्शनों के अलावा 136 बार माता वैष्णों देवी के दर्शन कर चुके हैं। बाबा अमरनाथ व माता वैष्णों देवी की कृपा से ही वे साईकिल पर विभिन्न तीर्थो की यात्रा कर पाते हैं। साईकिल से ही उन्होंने माता ज्वाला देवी, चिंतपूर्णी, कांगड़ा देवी, चामुण्डा देवी आदि सिद्धपीठों की यात्रा कई बार की है। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार से उन्हें विशेष लगाव है। प्रत्येक यात्रा पूरी करने के बाद वे गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान व पूजन से उन्हें अत्यधिक शांति का अनुभव होता है और अगली यात्रा के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि गंगा स्नान के पश्चात वे गंगा जल लेकर अपने गृह नगर बठिण्डा के लिए रवाना हो जाएंगे और श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।
Comments
Post a Comment