Skip to main content

Posts

15वॉ शारदीय नवरात्रा की तैयारियॉं जोरो पर

 हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं नवदुर्गा युवा पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सिडकुल स्थित ओम एन्क्लेव कालोनी में पानी की टंकी स्थल पर 15वां शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा महोत्सव-2022 धूमधाम के साथ मनाने की जोरदार तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्य दिलीप कुमार झा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्त कालोनीवासियों के सहयोग से श्री दुर्गा पूजा महोत्सव 2022 आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। ओम एनक्लेव नेहरू कॉलोनी सहित आसपास की समस्त कालोनियों के लोगों में दुर्गा पूजा खासा उत्साह बना हुआ है। पूजा का कार्यक्रम यह हो गया है। कलश स्थापना एवं पूजा सोमवार 26 सितंबर,अष्टमी जागरण,3अक्टूबर,नवमी हवन एवं भंडारा,4अक्टूबर दशमी पूजा एवं विसर्जन 5 अक्टूबर के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। दिलीप कुमार झा ने कहा कि 9 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रतिदिन जनपद हरिद्वार के धार्मिक,राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित होकर मां भगवती की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमित मिश्रा,दिलीप कुमार झा, कुल

स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली

 हरिद्वार। शहर को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ बनाने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन नगर निगम ने किया है। जिसके अंतर्गत सोमवार को नगर निगम ने स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकाली। नगर निगम परिसर से निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली को मेयर अनिता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के लिए सिटी टीम का गठन किया है। जिसके प्रभारी डा.एसपी सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता जन-जागरूकता रैली तुलसी चौक से आंरभ हुई। जिसका शुभारंभ अनिता शर्मा,एसएनए एमएल शाह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.धीरेंद्र कुमार,डा.एसपी सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल और आनंदमयी सेवासदन के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्र छात्राओं एवं आमजन ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार,सफाई निरीक्षक सुनील मलिक,सफाई निरीक्षक मनोज,सफाई निरीक्षक श्र

प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा कर रहे पीएम मोदी-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

  हरिद्वार। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। 17 सितम्बर को धूमधाम से प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाने के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्ट कार्ड के जरिए भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाए संदेश भेजे जा रहे है। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने रविवार को पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित उनकी लंबी आयु की कामना की। पोस्टकार्ड भाजपा की जिला इकाई द्वारा पीएम मोदी को भेजे जाएंगे। निरंजनी अखाड़े में पोस्टकार्ड के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि देश के प्रधान सेवक के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं। पूरा देश उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दे रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी कार्यकर्ता करेंगे। इ

विधायक ने की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शहजादी को जिताने की अपील

 हरिद्वार। विधायक रवि बहादुर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की हजारा ग्रांट जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शहजादी के चुनाव कार्यालय का स्थानीय लोगों के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने शहजादी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि कहा कि क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत होने पर विकास कार्यो में तेजी आएगी। विधायक और जिला पंचायत सदस्य दोनों कांग्रेस के होंगे तो क्षेत्र के विकास की गति तेज होगी। किसी के बहकावे में आए बिना कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों से जिताएं। इस अवसर पर बुंदू प्रधान, साजिद प्रधान, मास्टर राकेश, ताहिर प्रधान,काला प्रधान,लियाकत प्रधान,इकराम प्रधान,लोकेश सैनी, इरशाद सलमानी,यूसुफ रावत,दिलशाद राव,चतरसिंह प्रधान, अशरफ प्रधान, अब्दुल रहमान, मुशर्रफ गौड़,बृजेश,देवेंद्र, इसरार ठेकेदार,अय्यूब चौधरी,कारी नवाब,राशिद,मुबारिक ठेकेदार,अमजद,सरफराज,शोएब मलिक ,डा.इरशाद,इसरार,नीरज सैनी,रमेश सैनी,विनोद,महरूफ सलमानी,अफजाल,भूरा हसन, सरफराज रावत, सोहेल रावत आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

पीसीसी में सदस्य बनाए गए सतपाल व मुरली मनोहर का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

  हरिद्वार। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं श्रमिक नेता मुरली मनोहर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।म्युनिसिपिल कर्मचारी यूनियन के कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रमिक नेता अशोक टंडन और वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी और मुरली मनोहर को प्रदेश कार्यकारणी में सदस्य बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। इससे कांग्रेस बीजेपी से जुझारू तरीके से सड़क पर लडने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि जनता के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर और सतपाल ब्रह्मचारी जैसे जन नेताओं को प्रदेश कार्यकारणी में स्थान मिलने से कांग्रेस मजबूत होगी। पार्षद इसरार सलमानी और श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस में जान फूकने की जरूरत है। जिस तरह राहुल गांधी कन्या कुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा कर भारत को जोड़ने का काम कर रहे है। उसी तरह उत्तराखण्ड में बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस को मजबू

रामलीला कमेटी द्वारा गंगा पूजन के बाद धर्म ध्वजा स्थापित

  हरिद्वार। बड़ी रामलीला के नाम से विख्यात श्रीरामलीला कमेटी रजि. ने आज ब्रह्मकुंड हर की पैड़ी पर गंगा पूजन कर रामलीला भवन प्रांगण में धर्म ध्वजा स्थापित कर मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों को समाज में समाहित करने का शुभारंभ कर दिया है। मंगलवार को रंगमंच से नारद मोह एवं इन्द्र दरबार की लीला से विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। गंगा पूजन को हर की पैड़ी प्रस्थान से पूर्व रामलीला भवन में आयोजकों ,पात्रों एवं सहयोगियों को श्रीराम लीला मंचन का हेतु बताते हुए श्रीरामलीला संपत्ति कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष गंगाशरण मददगार ने कहा कि रामलीला का दर्शन व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाता है और जीवन सफल उसी का होता है। जो अपने समस्त कार्य स्वयं पूर्ण करता है। जो राम भक्त रामलीला के दृश्यों को अपने जीवन में उतार लेता है। वह नर से नारायण स्वरूप बन जाता है। श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष-वीरेंद्र चड्ढा ने रामलीला आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा समाज और विशेष रूप से भावी पीढ़ी अपने अतीत से प्रेरणा लेकर संस्कारित जीवन जिए। इसीलिए हम सब मिलकर प्रतिवर्ष यह आयोजन करते हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष

जीवन में बदलाव लाती है श्रीमद् भावगत कथा-स्वामी रामदेव

 हरिद्वार। योगगुरू बाबा रामदेव महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा साक्षात श्री हरि की वाणी है। अज्ञान का अथाह भण्डार श्रीमद् भागवत कथा को जितना ग्रहण करो। जिज्ञासा उतनी ही बढ़ती जाती है। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव महाराज ने कहा कि गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन और श्रवण सदैव कल्याणकारी होता है।आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज के सानिध्य में विनोद धारीवाल एवं विला धारीवाल ने श्रीमद्भावगत कथा का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि सदैव कल्याण करने वाली श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण व दर्शन का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। इसलिए इस अवसर का लाभ उठाते हुए कथा का श्रवण कर अपने जीवन को पवित्र करें। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण का लाभ तभी है जब कथा से मिले ज्ञान को जीवन व्यवहार में शामिल कर निंरतर हरि स्मरण करते हुए मानव कल्याण में योगदान करें। कथा के यजमान हांगकांग निवासी विनोद धार