हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं नवदुर्गा युवा पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सिडकुल स्थित ओम एन्क्लेव कालोनी में पानी की टंकी स्थल पर 15वां शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा महोत्सव-2022 धूमधाम के साथ मनाने की जोरदार तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्य दिलीप कुमार झा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्त कालोनीवासियों के सहयोग से श्री दुर्गा पूजा महोत्सव 2022 आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। ओम एनक्लेव नेहरू कॉलोनी सहित आसपास की समस्त कालोनियों के लोगों में दुर्गा पूजा खासा उत्साह बना हुआ है। पूजा का कार्यक्रम यह हो गया है। कलश स्थापना एवं पूजा सोमवार 26 सितंबर,अष्टमी जागरण,3अक्टूबर,नवमी हवन एवं भंडारा,4अक्टूबर दशमी पूजा एवं विसर्जन 5 अक्टूबर के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। दिलीप कुमार झा ने कहा कि 9 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रतिदिन जनपद हरिद्वार के धार्मिक,राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित होकर मां भगवती की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमित मिश्रा,दिलीप कुमार झा, कुलदीप चौधरी,सीपीएम सिंह,रोशन झा,दिनेश चंद्र,गुलाब यादव,अजीत कुशवाहा,रिंकू यादव ,मनीष कुमार,प्रमोद यादव,दिलीप ठाकुर,मंटु झा,सुमित झा,कृपा शंकर झा,अरविंद झा,संजीव पाल,देवेंद्र थापा,जगबीर सिंह सहित अन्य सदस्य जुट गए हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment