हरिद्वार। शहर को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ बनाने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन नगर निगम ने किया है। जिसके अंतर्गत सोमवार को नगर निगम ने स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकाली। नगर निगम परिसर से निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली को मेयर अनिता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के लिए सिटी टीम का गठन किया है। जिसके प्रभारी डा.एसपी सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता जन-जागरूकता रैली तुलसी चौक से आंरभ हुई। जिसका शुभारंभ अनिता शर्मा,एसएनए एमएल शाह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.धीरेंद्र कुमार,डा.एसपी सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल और आनंदमयी सेवासदन के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्र छात्राओं एवं आमजन ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार,सफाई निरीक्षक सुनील मलिक,सफाई निरीक्षक मनोज,सफाई निरीक्षक श्रीकान्त,सफाई निरीक्षक विकास चौधरी सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment