Skip to main content

Posts

मेयर अनिता शर्मा ने आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित

 हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने भाजपा पार्षदों द्वारा प्रैसवार्ता में लगाए सभी आरोपों को झूठा, बेबुनियाद व राजनीति से प्रेरित बताया है। प्रैस को जारी बयान में मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नगर निगम बोर्ड बैठक में पारित होने वाले प्रस्तावों की प्रोसीडिंग अधिकारी कर्मचारी स्वयं करते हैं। प्रोसीडिंग में किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप उनके द्वारा नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि जगजीतपुर में पांच सौ बेड का अस्पताल, उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करायी गयी है। अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं। जिसके चलते विवाद उत्पन्न किया जा रहा है। सोची समझी नीयत के तहत भाजपा पार्षद जनहित के मुद्दों में भी अड़ंगा लगा रहे हैं। शहर की सफाई व्यवस्था से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाता है। उन्होंने भाजपा पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा कि पार्क के नाम पर भूमि को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम की भूमि को खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा। पार्क का निर्माण करना है तो निजी भूमि पर भाजपा पार्षद निर्माण कराएं।  मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि यूनिप

भाजपा पार्षदों ने की मांग, मेयर पति के हस्तक्षेप से नगर निगम को मुक्त कराये

  हरिद्वार। भाजपा पार्षदों ने मेयर पर जनहित के कार्यों की उपेक्षा और उनके पति पर नगर निगम के कार्यो में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। रविवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए निगम में भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू, उपनेता अनिरुद्ध भाटी व राजेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने मेयर पति के विरोध जताया। पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा मेयर पति के हस्तक्षेप से नगर निगम को मुक्त कराया जाए। मेयर अनीता शर्मा शहर हित में निर्णय लेने में अक्षम साबित हुई हैं। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाए मेयर व उनके पति नगर निगम के ठेके व टेंडर की बंदरबांट में व्यस्त हैं। सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के पालिका अध्यक्ष ने नगर निगम की जिन जमीनों व संपत्तियों को किराए पर अथवा लीज पर दिया है, उनकी जांच होनी चाहिए तथा शहर हित में उन संपत्तियों को नगर निगम को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेयर पति मेयर को दबाव में रखकर नगर निगम में मनमानी पर उतारू है। जिस कारण नगर निगम का

दस हजार के ईनामी बदमाश गिरफ्रतार

 हरिद्वार। चोरी की घटनाओं में अंजाम देने के आरोप में फरार चल रहे 10000 के इनामी बदमाश को एसटीएफ और कनखल पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया है नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में इकराम उर्फ लाला पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर यूपी फरार चल रहा था। आरोपी के पुलिस के हत्थे नही आने पर उस पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को एसटीएफ और कनखल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी नौमी अपराधी को गांव खाता खेड़ी जिला सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ थाना भगवानपुर थाना रायवाला में चोरी और वह वन संरक्षण अधिनियम के मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं पुलिस टीम में एसटीएफ के इंस्पेक्टर अबुल कलाम अभिनव शर्मा के दरोगा दिलबर सिंह नेगी उपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल संजय कुमार विजेंद्र चौहान महेंद्र नेगी तथा होमगार्ड प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे

कोर्ट के आदेश पर युवती के साथ गैंगरेप के मामले में मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रेडीमेड गारमेंट कारोबार में साक्षेदार युवती को स्टॉक दिखाने के बहाने गोदाम में ले जाकर नशीली कॉफी पिला कर गैंगरेप के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर पीड़ित युवती ने अपने साझेदार उसके सगे भाई और एक अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी जान पहचान वर्ष 2016 में शुभम सैनी निवासी ग्राम दादा पट्टी भगवानपुर से हुई थी धीरे-धीरे उनके बीच अक्सर बातचीत होने लग गई कुछ माह बाद शुभम के साथ उसने रेडीमेड गारमेंट का कारोबार शुरू कर दिया। आरोप है कि शुभम उसे स्टॉक दिखाने की बात कहकर नंदपुरी में एक मकान में ले आया, जहां उसे कॉपी पिलाई गई। उसके बाद उसे होश नहीं रहा आरोप है कि शुभम उसके भाई दीपक सैनी व तीसरे युवक ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर जब उसने शोर मचाया तब उसके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। इस दौरान शुभम ने उसे झांसा दिया कि वह

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

  हरिद्वार। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग भी की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि देहरादून में अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने लाने की मांग को लेकर धरना दे रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा को पुलिस द्वारा दमनकारी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के नाम पर जिस प्रकार लीपापोती की जा रही है। सरकार दोषियों को बचाना चाहती है। पुलिस कार्यवाही से कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। सरकार जितना पुलिस कार्यवाही करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता उतनी ही ताकत से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

विधायक रवि बहादुर ने किया सड़कों का लोकार्पण

 हरिद्वार। विधायक रवि बहादुर ने स्थानीय लोगों के साथ फीता काटकर और नारियल फोड़कर ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हृदय नगर में तीन नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। सड़क निर्माण होने पर लोगों ने विधायक का आभार जताया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से पक्की सड़क नहीं होने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य मार्ग से कॉलोनी में आने वाला मार्ग बहुत क्षतिग्रस्त था। हमेशा जलभराव की समस्या भी बनी रहती थी। सड़क नहीं होने से नाली की भी दिक्कत थी। सारा दूषित पानी कच्ची सड़क पर बहता रहता था। अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। इसके बाद विधायक रवि बहादुर को समस्या से अवगत कराया। विधायक ने पहल करते हुए निर्वाचित होने के आठ माह में सड़क निर्माण करा दिया। सड़क बनने से सभी को सुविधा होगी। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। लोगों की बहुत समस्याएं हैं। जिन्हें धीर-धीरे दूर किया जा रहा है। अभी बहुत से विकास कार्य कराए जाने हैं। जैसे-जैसे निधि मिलेगी विकास कार्यो में तेजी लायी जाएगी। इस अवसर पर प्रधा

श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण कराया

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में मोहल्ला मेहतान पीठ बाजार ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण कराते हुए बताया कि इस बात को समझना चाहिए कि भगवान ने माखन चोरी एवं चीर चोरी क्यों की। शास्त्री ने बताया सभी बृजवासी मथुरा जाकर दूध, दही, मक्खन बेचते थे। बृजवासी बालकों को दूध दही मक्खन नहीं मिल पाता था। जिसके कारण बृजवासी बालक बहुत ही ज्यादा दुबले-पतले और कमजोर थे। जबकि मथुरा में कंस एवं कंस के जितने भी साथी राक्षस थे। सब दूध दही मक्खन खा कर पहलवान हो रहे थे। भगवान श्री कृष्ण ने योजना बनाई कैसे राक्षसों का बल कम हो और बृजवासी बालकों का बल ज्यादा हो। इसके लिए श्रीकृष्ण ने सोचा कि इसका एक ही उपाय है। गोपिकाओ के घर में जाकर बृजवासी बालकों को दूध दही माखन खिलाया जाए। जिससे बालकों का बल बढ़े और राक्षसों का बल घटे। भगवान श्रीकृष्ण का माखन चुराने का एक ही मकसद था राक्षसों का बल कम हो और बृजवासी बालकों का बल अधिक हो ताकि राक्षसों का संहार हो सके। इसके बाद उन्ह