हरिद्वार। चोरी की घटनाओं में अंजाम देने के आरोप में फरार चल रहे 10000 के इनामी बदमाश को एसटीएफ और कनखल पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया है नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में इकराम उर्फ लाला पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर यूपी फरार चल रहा था। आरोपी के पुलिस के हत्थे नही आने पर उस पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को एसटीएफ और कनखल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी नौमी अपराधी को गांव खाता खेड़ी जिला सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ थाना भगवानपुर थाना रायवाला में चोरी और वह वन संरक्षण अधिनियम के मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं पुलिस टीम में एसटीएफ के इंस्पेक्टर अबुल कलाम अभिनव शर्मा के दरोगा दिलबर सिंह नेगी उपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल संजय कुमार विजेंद्र चौहान महेंद्र नेगी तथा होमगार्ड प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment