Skip to main content

Posts

अलग-अलग मामलों में तीन दबोचे

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज पुत्र कन्हैया लाल निवासी हरदेव धाम आर्पाटमेन्ट हरिपुर कलां थाना रायवाला, देहरादून व प्रियांशु उर्फ मैक्स पुत्र विजय निवासी वाल्मिकी बस्ती मेला अस्पताल के सामने हरिद्वार को अवैध शराब के साथ गिरफ्मार किया गया। दोनों के कब्जे से 24-24 पव्वे बरामद हुए हैं। इसके अलावा चेकिंग के दौरान हिलबाई पास रोड़ आयकर विभाग कार्यालय के पास से राहुल पुत्र राजकुमार निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान हाल निवासी रावली महदूद को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। 

क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही प्राथमिकता: अनिरूद्ध भाटी

  हरिद्वार। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रस्ताव पर नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 3 दुर्गानगर भूपतवाला में गलियों के निर्माण व मरम्मत कार्य का शुभारम्भ हुआ। पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी विजय जोशी व लक्ष्मी त्रिपाठी ने शिवशक्ति आश्रम वाली गली का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। वहीं रोशनलाल तनेजा, सुखपाल शर्मा, एस.डी. चमोली व भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर ने संयुक्त रूप से शेर गली के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता है। वार्ड में शौचालय, गलियों का निर्माण, टूटी स्लैबों की स्थापना व मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करवाया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों की मूलभूत समस्याओं का निदान होगा। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र में अस्पताल निर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है। साथ ही डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य का भी उनका प्रस्ताव मंजूर हो गया है तथा नक्शे की कार्रवाई एचआरडीए में गतिशील है। क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से वार्ड में अस्पताल के साथ-साथ राजकीय महा

पूर्व रक्षा मंत्री स्व मुलायम सिंह यादव की स्मृति में ऑल इंडिया कुश्ती खेल का आयोजन

 सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया कुश्ती प्रतियोगिता का किया ’ हरिद्वार। लक्सर के ढाढेरी क्षेत्र में सामाजवादी पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह द्वारा एक दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता में पहलवानों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके क्षेत्र के बड़े बच्चों, बुजुर्गो, व युवाओं को प्रोत्साहित किया। दंगल का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री पोखरियाल ने कहा कि आजकल के युवा बहुत ही सेंसटिव होता जा रहा है जिससे वह छोटी छोटी बातों को लेकर बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चला जाता है जोकि बहुत ही चिंताजनक है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव जी की स्मृति में आयोजित हुई इस दंगल प्रतियोगिता के माध्यम से हम सभी युवाओं को यह संदेश देना चाहते है कि देश के नौजवानों को अपनी देश की मिट्टी से जुड़े रहना चाहिए अर्थात खेल कूद के माध्यम से ही नौजवानों का विकास संभव है। इसलिए उन्हें मोबाइल कंप्यूटर के अलावा खेलों में प्रतिभाग करके अपनी सेहत बनानी चाहिए। जिससे उनका मानसिक और शारीरिक व

देसंविवि में कुलपताका फहराने के साथ उत्सव-23 का हुआ शुभारंभ

 उत्सव अर्थात् उमंग से भर देने वाला: डॉ. चिन्मय पण्ड्या हरिद्वार। कृति विश्वविद्यालय में खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में क्षमता एवं प्रतिभा को नई पहचान देने और सम्मानित के करने के उद्देश्य उत्सव-23 का नवनिर्मित क्रिकेट मैदान में आगाज हुआ। इस अवसर पर विवि के कुलपति शरद पारधी ने विवि के खेल के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा दिलवाई। सभी ने हाथ उठाकर शपथ ली और खेल भावना के साथ उत्सव को मनाने का संकल्प दोहराया। उत्सव-23 के प्रथम दिन क्रिकेट, मेंहदी प्रतियोगता, दौड़ सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतिभाग किया। शुभारंभ के अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह उत्सव-23 हम सभी में उत्साह व उमंग भरने वाला है। आप सभी अपने अंदर की खुशियाँ उभारने वाले विभिन्न कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम को सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाने से एक दूसरे के प्रति आत्मीयता का भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने उत्सव के दौरान होने वाले खेलों में भागीदारी करने एवं

पतंजलि विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय अभ्युदय खेल महोत्सव का समापन

 हमें सदैव विजेता का भाव रखना चाहिएः स्वामी रामदेव हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय एवं पतंजलि आयुर्वेद कालेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्युदय खेल महोत्सव के समापन अवसर कुलाधिपति स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि खेल व्यक्ति को अनुशासित जीवन में बांधते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सदैव विजेता का भाव रखना चाहिए, यह हमें जिंदा रखता है। हम तो योगधर्म के विजेता हैं, हम रूकने वाले नहीं हैं। स्वामी जी ने कहा कि खेल हमारे संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करके हमें सक्रिय बनाते हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में खेल को करियर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। खेल प्रतियोगिता मात्र क्रीड़ा ही नहीं अपितु सफल कैरियर तथा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने का श्रेष्ठ साधन है।महिला वर्ग में कबड्डी में शारीरिक शिक्षा एवं खेल (बीपीइएस) की छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बीएससी तृतीय वर्ष की टीम दूसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में बीपीइएस की अर्पिता ने प्रथम, बीएससी द्वितीय वर्ष की मान्या ने द्वितीय तथा वैदिक गुरुकुलम् की सुनिधि ने तृतीय स्थान प्

ऐसा तंत्र विकसित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के ऋण आवेदन स्वीकृत हों -पाण्डेय

जिलाधिकारी ने जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए दिए निर्देश  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति,जिला परामशदात्री समिति(बैंकिंग) की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को एल.डी.एम.(लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) संजय सन्त ने प्रस्तुतीकरण देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत हरिद्वार जनपद में योजना के प्रारम्भ से लेकर दिसम्बर,2022 तक 8,91,354 बैंक खाते खोले गये, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत दिसम्बर,2022 तक 5,49,494 लोगों का बीमा कराया गया, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत दिसम्बर,2022 तक 1,66,240 व्यक्तियों का बीमा कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 31 मार्च,2023 तक इसका जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूर्ण करते हुये बीमा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। अटल पेंशन योजना के बारे में प्रस्तुतीकरण देते हुये लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि जनपद में प्रारम्भ से लेकर दिसम्बर,,2022 तक 1,15,481 लोगों की

बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जनपद के 109परीक्षा केन्द्रों पर कुल 48322परीक्षार्थी होंगे शामिल  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने 16मार्च से शुरू होने वाली हाईस्कूल एवं इण्टर बोर्ड की परीक्षाएं नकलविहीन कराने को लेकर जरूरी निर्देश अधिनस्थों को दिए। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हाईस्कूल,इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष-2023 को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियेट वर्ष 2023 की परिषदीय परीक्षायें दिनांक 16 मार्च से प्रारम्भ होकर 06 अप्रैल,2023 को पूर्ण होंगी,जो प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जायेंगी। हाईस्कूल इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2023 के सफल सम्पादनार्थ जनपद हरिद्वार में 109 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं,जिनमें से 15 एकल परीक्षा केन्द्र तथा 94 मिश्रित परीक्षा केन्द्र हैं। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील केन्द्रों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य शिक्षा