Skip to main content

Posts

महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी बने आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर

 सभी तेरह अखाड़ों के संतों ने तिलक,चादर प्रदान कर दी शुभकामनाएं हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्रीपंच दशनाम आह्वान अखाड़े के रमता पंचों एवं संत समाज के सानिध्य में आयोजित भव्य पट्टाभिषेक समारोह में पूर्ण वैदिक विधान से महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज का अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया। समारोह में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी को तिलक चादर प्रदान कर शुभकामनाएं दी। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज को शुभकामनाएं देते हुए आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्य गिरी महाराज ने कहा कि अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर आसीन हुए स्वामी अरूण गिरि महाराज संत समाज और हिंदू समाज को एक नई दिशा देंगे। सभापति श्रीमहंत पूनम गिरी महाराज ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी महाराज समाज निर्माण और मानव सेवा में योगदान के साथ अखाड़ा परंपरा को मजबूत करेंगे। आह्वान अखाड़े के नवनियुक्त आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी ने कहा कि अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्य गिरी महाराज और अखाड़े के रमता पंचों ने उनके कंधों पर बड़

मांस की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने की मांग

 हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर धर्मनगरी में संचालित मांस की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र बाहर स्थांनातरित करने की मांग की है। पाहवा ने कार्रवाई नहीं होने पर प्राण त्यागने की चेतावनी भी दी है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी है। लेकिन धर्मनगरी में अवैध रूप से संचालित मांस व शराब के कारोबार से धर्मनगरी की मर्यादा तार तार हो रही है। मांस विक्रेताओं द्वारा काटे जाने वाले पशुओं का खून व वेस्ट नालों में बहकर सीधे गंगा में जा रहा है। इस संबंध में कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। पाहवा ने कहा कि मांस का कारोबार कर रहे लोगों के पास वैध लाईसेंस तक नहीं है। बिना लाइसेंस व एनओसी के ही मांस का कारोबार संचालित किया जा रहा है। उत्तराखंड बनने से पहले शराब का ठेका हरकी पैड़ी से 25 किलोमीटर दूर था। लेकिन धीरे धीरे शराब का ठेका नगर निगम क्षेत्र में ही खुल गया है। जिससे धर्मनगरी की मर्यादा को ठेस पहुंच रही है। पाहवा ने कहा कि वे लंबे समय से मांस की दुकानों को नगर नि

मेयर ने किया स्वतंत्रता सेनानी मार्गो का लोकार्पण

 हरिद्वार। मेयर अनीता शर्मा ने शनिवार को ’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रो.भारत भूषण विद्यालंकार मार्ग’ तथा ’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगाराम  मार्ग’ का लोकार्पण किया। नगर निगम बोर्ड में पारित प्रस्ताव के अनुसार होटल गंगेज रिवेरा से रामकृष्ण मिशन तक जाने वाले मार्ग का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी प्रो.भारत भूषण विद्यालंकार तथा गली नंबर एक से विष्ण गार्डन पीठ बाजार ज्वालापुर जाने वाली सड़क का नामकरण ’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगाराम मार्ग’ किया गया है। इस अवसर पर महापौर अनीता शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनके कार्यकाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से सड़कों का लोकार्पण हो रहा है। जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से प्रस्ताव बोर्ड में पारित नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र ही पारित कराकर उनके नाम से सड़कों का नामकरण कराया जाएगा। महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से सड़कों का नामकरण होने से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। सड़कों का नामकरण स्वतंत्रता से

सीनियर जिला क्रिकेट लीग प्र्रविष्टि की अंतिम तिथी 12 मार्च

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा 19 मार्च से आयोजित की जा रही सीनियर जिला क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करने के इच्छुक क्लब व अकादमियां 12 मार्च रविवार तक अपनी प्रविष्टिी दर्ज करा सकेंगी। यह जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की गाईड लाइन के अनुसार आयोजित की जा रही सीनियर जिला क्रिकेट लीग में जनपद के जो क्लब व अकादमियां भाग लेना चाहती हैं। वे 12 मार्च तक शाम छह बजे तक अपनी प्रविष्टि अवश्य दे दें। इसके बाद किसी भी प्रविष्टी पर विचार नहीं किया जाएगा। 16 मार्च को जिला सीनियर क्रिकेट लीग का फिक्सचर डाल दिया जाएगा।

कांग्रेस ने हरिद्वार में निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

 महंगाई, बेरोजगारी पर ध्यान दे सरकार-हरीश रावत हरिद्वार। शनिवार को कांग्रेस ने हरिद्वार में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली। आर्यनगर चौक से शुरू हुई यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए। आर्य नगर चौक से जटवाड़ा पुल तक निकाली गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि भाजपा लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति कर रही है। इस समय देश के सामने महंगाई, बेरोजगारी जैसे बड़े सवाल हैं। लेकिन इन पर ध्यान देने के बजाए भाजपा सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गयी भारत जोड़ो यात्रा में जनता से जुड़े मुद्दो को प्रमुखता से उठाया। लोग सरकार की नीतियों से परेशान है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस एक बार फिर जनमुद्दों को उठा रही है। जिस पर जनता का अपार समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस वापसी करेगी और केंद्र में सरकार का गठन करेगी। प्रदेश सरकार पर निशाना

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गयी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

 हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर से सलेमपुर तक विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने की और बीजेपी तोड़ने की बात करती है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है और देश की एकता के लिए दृढ़ संकल्पित है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि देश में नफरत घोली जा रही है जिसे हटाने के लिए भारत जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो जैसे कार्यक्रम निरंतर करने की आवश्यकता है। कांग्रेस देश की प्रगति के लिए समर्पित है,देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कांग्रेस कर रही है। रवि बहादुर ने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ मुकद्मे दर्ज किए जा रहे हैं। जनता सरकार की नीतियों को समझ गयी है। 2024 में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि केंद्र सरकार जन समस्याओं को दूर करने के बजाए लोगों को बांटने ओर अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता बदलाव का मन बना चुकी है और 2024 में भाजपा क

गंगा में कूद कर आत्महत्या करने आए युवक को पुलिस ने बचाया

 हरिद्वार। गंगा में कूदकर आत्महत्या करने के इरादे से हरिद्वार आए एक युवक को पुलिस ने सकुशल बचा लिया। नगर कोतवाली पुलिस को युवक के परिजनों ने सूचना दी थी कि यूपी के अमरोहा से युवक नाराज होकर आत्महत्या करने के इरादे से हरिद्वार आया है। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने पुलिस टीम को युवक की खोजबीन में लगाया। युवक की खोज में जुटे पुलिस कॉन्स्टेबल रमेश चौहान एवं भागचंद को युवक अमरापुर घाट पर मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम राजकुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी बम्बूगढ़ पंडकी थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा यूपी बताया। उसने बताया कि वह गंगा में कूदकर आत्महत्या करने के इरादे से हरिद्वार आया है। युवक इससे पहले भी एक बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। लेकिन तब भी पुलिस ने बचा लिया था। पुलिसकर्मियों ने युवक को समझा बुझाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।