Skip to main content

Posts

कोर्ट का फैसला पक्ष में आने पर संतों ने जताया हर्ष,मिठाई खिलाकर बधाई दी

असत्य पर सत्य की जीत हुई-महंत जसविन्दर सिंह  हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की प्रबंधकारिणी कमेटी के विवाद में एसडीएम कोर्ट से अखाड़े के श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह के नेतृत्व वाली प्रबंधकारिणी कमेटी के पक्ष में फैसला आने पर अखाड़े के संतों ने इसे असत्य पर सत्य की जीत बताते हुए हर्ष जताया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि एसडीएम कोर्ट का फैसला अखाड़े के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फैसले को लेकर अखाड़े के संतों में हर्ष की लहर है। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज 1993 से अखाड़े के अध्यक्ष हैं। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज वेदांती संत हैं। उनके नेतृत्व में अखाड़ा परंपरांओं का पालन करते हुए सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान किया जा रहा है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व जिनका अखाड़े से कभी कोई संबंध नहीं रहा,लंबे समय से झूठे तथ्यों के सहारे अखाड़े की संपत्ति पर कब्जा और अखाड़े की धार्मिक परंपरांओं को बाधित करने का प्रयास कर रहे थे। झूठे तथ्यों का सहारा लेकर प्रशासन को भी गुमराह क

आद्य शंकराचार्य भगवान की 1235वीं जयंती पर संत समाज ने दी श्रद्धाजंलि

 भगवान शंकराचार्य ने राष्ट्र को धार्मिक, सांस्कृतिक एकता के सूत्र में पिरोया: म.मं.स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी  हरिद्वार। कनखल की प्रख्यात धार्मिक संस्था सूरत गिरि का बंगला आश्रम में जगद्गुरु भगवान आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वावधान में आद्य शंकराचार्य भगवान को उनकी 1235वीं  जयंती के अवसर पर षड्दर्शन साधु समाज ने स्मरण किया और श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर जगतगुरू आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता एवं श्रीमहंत देवानंद सरस्वती के संचालन में सूरत गिरी बंगले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आद्यजगदगुरु शंकराचार्य भगवान को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने कहा कि भगवान शंकराचार्य ने संपूर्ण भारतवर्ष को धार्मिक,सांस्कृतिक एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि सन्यास परंपरा के संरक्षक संवर्धन भगवान आदि शंकराचार्य भगवान शिव के अवतार स्वरूप थे जिन्होंने सनातन धर्मयों को शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र का उपयोग करने का भी निर्देश दिया अखाड़े उन्ह

15प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सौंपा प्रमाण पत्र

 हरिद्वार। खेल महाकुंभ में चयनित 15 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का 20दिवसीय शिविर का समापन किया गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार प्रबंधक जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट द्वारा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र खेल किट शूज का वितरण किया गया। इस दौरान कैंप प्रभारी अमित सैनी खेल प्रशिक्षक महिपाल सिंह सुमित समीर रामवीर सेठ पाल राहुल कुमार ब्लॉक कमांडर सत्यराज विपिन रामजी तिवारी संजय सैनी विनोद कुमार क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष प्रवीण सैनी आदि उपस्थित थे

भेल उपनगरी मे बिगड़ती कानून व्यवस्था से व्यापारी नाराज

 पुलिस की नाकामी के चलते नगर प्रशासक ने संभाली कमान हरिद्वार। डॉ.हिमांशु द्विवेदी- भेल उप नगरी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने में पुलिस नाकाम रही है। ऐसा भेल प्रबंधन और कर्मचारियों का मानना है आये दिन झगड़े फसाद और व शराबियो का जमावडा को रोकने के लिए अब भेल नगर प्रशासक ने संपदा विभाग की पूरी टीम के साथ कमान संभाल ली है। बीती देर रात तक नगर प्रशासक विजय सिंह चौहाण, कुलदीप चौहान एवं विवेक यादव समेत कई अन्य अधिकारियों को लेकर सेक्टर एक के खोखा मार्केट मे पहुँच कर मार्केट मे बाहरी लोगो के आने जाने वालो से पूछताछ करते नजर आये।  उन्होंने मार्केट के सामने सड़क पर कार मे बैठ कर शराब पी रहे शक्स को फटकार लगाई ।  हलांकि इस तरह के जरायम कार्यो को रोकने का काम रानीपुर पुलिस को करना चाहिए। लेकिन भेल क्षेत्र में रानीपुर पुलिस अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने में नाकाम साबित हुई है। अभी हाल मे सेक्टर एक मे भेल कर्मचारी के साथ कार चालक से हुए विवाद को खोखा मार्केट से जोडा जा रहा है। जिस कारण उपनगरी भेल के नगर प्रशासक ने नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस कार्य की पहल की है, और सेक्टर 1 की दुक

मीडियाकर्मियों की मांगों को लेकर होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन

 दिल्ली में बनेगी रणनीति, एनयूजे की पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग का सभी संगठनों ने किया समर्थन हरिद्वार/नई दिल्ली। देश के मीडियाकर्मियों के अधिकार और हितों के लिए संघर्ष करने वाले सात सशक्त संगठनों ने कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूजएजेंसीस इम्पलाइज आर्गनाइजेशन के झंडे तले वर्किंग जर्नलिस्ट्स एक्ट,वेज बोर्ड को लागू कराने, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट में संशोधन और जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है। कन्फेडरेशन के चंडीगढ़ में आयोजित मे दो दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे हरियाणा में भाजपा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह और पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने मीडियाकर्मियों की मांग को समर्थन करते हुए लागू करने का आश्वासन दिया है। ट्रिब्यून इम्पलाइज यूनियन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में कन्फेडरेशन के महासचिव एम एस यादव,नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक

शिवलिंग पर जलाभिषेक कर कैबिनेट मंत्री ने की चारधाम यात्रा को सफल बनाने की कामना

 हरिद्वार। ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाने के अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल ने प्राचीन शिवलिंग पर जलाभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।मंगलवार को जगतगुरु आश्रम में पहुंचे मंत्री डा अग्रवाल ने पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। सभी देश एवं प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की उन्होंने बाबा केदार से प्रार्थना की। डा अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। समाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं का भी यात्रा के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है। पिछले वर्षों के अनुभवों के आधार पर यात्रा व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है।

पटवारी,लेखपाल की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू

 हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी,लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की गई,जिसमे मंगलवार को सर्वप्रथम देहरादून व बागेश्वर जनपद के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। आज हुई शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 90 महिला अभ्यर्थियों में से 87 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 82 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। साथ ही इस परीक्षा में कुल 159 पुरुष अभ्यर्थियों में से 139 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 134 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।यह परीक्षा 5मई तक होनी है,जिसमें अलग अलग दिनों में अलग अलग जनपदो के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार,सहायक भूलेख अधिकारी हरिहर उनियाल सांख्यिकीय अधिकारी मदन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।