Skip to main content

Posts

सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले स्वयं ही मिट जाएंगे-महंत राजेंद्रदास

 हरिद्वार। नरसिंह धाम के महंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म सर्वोपरि है। कोई भी ताकत सनातन धर्म को मिटा नहीं सकती है। सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले स्वयं ही मिट जाएंगे। प्रैस को जारी बयान में महंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति अनर्गल टिप्पणी करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। सनातन धर्म भारत की आत्मा है। देश के रोम-रोम में भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण बसे हुए हैं। आदि अनादि काल से चले आ रहे सनातन धर्म ने हमेशा दुनिया का मार्गदर्शन किया है। कुछ राजनीतिक लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब सनातन धर्म संस्कृति पर आघात हुआ है। संत समाज ने एकजुट होकर सनातन धर्म के विरोधियों को मूंहतोड़ जवाब दिया है। राजनीतिक लाभ के लिए सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करने वालों के मंसूबों को संत समाज कभी कामयाब नहीं होने देगा। सनातन धर्म को पूरे विश्व में प्रचारित प्रसारित करने में संत समाज की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के प्रति अनर्गल बयानबाजी और धर्म शास्त्र

जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 15 अक्टूबर को-डा.विशाल गर्ग

 हरिद्वार। हरिद्वार जिला मुक्केबाजी संघ की आम बैठक में अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 15 अक्टूबर को किया जा रहा है। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के सभी मुक्केबाज खिलाडी प्रतिभाग कर सकते है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार मुक्केबाजी संघ के सदस्यों द्वारा दिये जाएंगे तथा विजेता खिलाड़ियों को हरिद्वार बॉक्सिंग संघ की तरफ से प्रमाण पत्र,मैडल आदि दिए जाएगे। सहसचिव सुधीर जोशी ने कहा कि सभी मुक्केबाजी प्रशिक्षक व खिलाड़ी जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर उसमे अपने क्ल, स्कूल के खिलाड़ियों की सभी जानकारी भर कर शुल्क के साथ हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के सचिव नवीन चौहान को 5अक्टूबर तक जमा कराएं। जिससे हरिद्वार बॉक्सिंग संघ द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा सकें और प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की जानकारी समय से पहले उपलब्ध हो सकें। सह सचिव नवीन राजवंश ने कहा कि प्रतियोगिता मिनी सब जूनियर,जूनियर,युथ वर्ग बालक-बालिका वर्ग में कराई जाएंगी।  कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा

भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी वृहद स्तर से चला रहे सीवर सफाई अभियान

 हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी लगातार उफन रहे सीवर की सफाई अभियान को निरंतर वार्डो में युद्धस्तर से संचालित करा रहे हैं। उत्तराखंड गंगा प्रदूषण विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश चौहान,जेई अशोक कुमार के सहयोग से लगातार सीवर के निस्तारण में जुटे हुए हैं। पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने बताया कि सीवर चौक की समस्या काफी समय से बनी हुई थी। वार्ड नं.40 कस्साबान क्षेत्र निवासियों की शिकायत पर सीवर की सफाई करायी गयी है। मनव्वर कुरैशी ने बताया कि मस्जिद कुरेशियान वाली गली,अब्दुल्ला वाली गली,उमर खैयान की गली,नईम साईकिल वाले की गली आदि में उफन रहे सीवर को ठीक कराया। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि विभागीय अधिकारी सीवर सफाई व्यवस्था में पूरा सहयोग कर रहे हैं। संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। गली मौहल्लों की सफाई जरूरी है। सीवर उफनने से सड़कों पर गंदा पानी बहता है। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता आम जनमानस की समस्याओं को हल करने में अपना योगदान दे रहा है। वार्ड नं.40 कस्साबान मास्टर मुख्तयार की गली में कई सालों

एसएमजेएन कालेज की छात्रा सिमरन ने गोल्ड व अपराजिता ने जीता कांस्य पदक

  हरिद्वार। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तराखण्ड द्वारा डीआईटी विवि देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली एसएमजेएन कालेज की छात्राओं को प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बी.ए.तृतीय वर्ष की छात्रा सिमरन ने चित्रकारिता में स्वर्ण पदक एवं पन्द्रह हजार रूपये का नगद पुरस्कार जीता। जबकि बी.एससी.की छात्रा अपराजिता को कविता लेखन में कांस्य पदक व पांच हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कालेज की छात्राओं की उपलब्धि पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने दोनों छात्राओं को आशीर्वाद एवं बधाई प्रेषित की और कहा कि छात्राओं की इस उपलब्धि से हरिद्वार का गौरव बढ़ा है। प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने विजेता छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि छात्राओं की यह सफलता महाविद्यालय परिवार के लिए अत्यन्त गौरवशाली क्षण है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सांस्कृतिक प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। महाविद्यालय प्रशासन का यह प्रयास रह

व्यापारियों ने किया प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत

  हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारी संपर्क अभियान की शुरूआत करने के लिए हरिद्वार आए प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा,महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्र,चेयरमैन अनिल गोयल का जिला व्यापार मंडल द्वारा पोस्ट ऑफिस तिराहे पर ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों ने जुलूस के रूप में भल्ला रोड, विष्णु घाट, रामघाट, मोती बाजार, ठंडा कुआं, बड़ा बाजार होते हुए हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया और दुग्धाभिषेक कर मां गंगा से आशीर्वाद लिया। जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारीयों ने हमेशा व्यापारी हित की लड़ाई लड़ी है। जब-जब व्यापारियों पर संकट आया है। उन्होंने हर संभव प्रयास कर पूरा सहयोग प्रदान किया है। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा व प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा कहा कि हरिद्वार में व्यापारियों से मिले प्यार के लिए दिल से हरिद्वार के समस्त व्यापारियों का आभार प्रकट करते हैं। चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार का भय नहीं करना चाहिए। सरकार द्वारा जो भी योजना लायी जाएंग

धूमधाम से मनायी जाएगी अग्रसेन जयंती-अ्रशोक अग्रवाल

 हरिद्वार। महाराज अग्रसेन जयंती के आयोजन को लेकर श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की बैठक का आयोजन किया गया। पुराना रानीपुर मोड़ अग्रसेन मार्ग स्थित श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के कैम्प कार्यालय पर संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महाराज अग्रसेन जयंती की तैयारियों पर चर्चा की गयी। अशोक अग्रवाल ने बताया कि 15अक्टूबर को अग्रसेन जयंती व संस्था का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से महावीर मित्तल को कार्यक्रम प्रभारी व माध्विक मित्तल, मुदित तायल,गिरीश अग्रवाल को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया। अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के आराध्य व प्रेरणा स्रोत महाराज अग्रसेन की शिक्षाओं व विचारों पर चलते हुए श्री वैश्यबंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान कर रहा है। संस्था के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं। सभी के सहयोग से महाराज अग्रसेन जयंती व संस्था का वार्षिकोत्सव भव

राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव का विशाल जागरण आयोजित

 हरिद्वार। भीमगोड़ा गुसाई गली स्थित धार्मिक संस्था बाबा रामदेव आश्रम समिति के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरण दास फलाहारी बाबा के सानिध्य में करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक और सामाजिक समरसता के प्रणेता राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव महाराज कक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। भाजपा के नगर विधायक मदन कौशिक व आईपीएस दिलीप सिंह कुंवर ने दीप प्रज्ज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव की बहुत मान्यता है। राजस्थान में बाबा रामदेव की कर्मभूमि रामदेवरा में उन्हें भी दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि युवाओं को बाबा रामदेव के चरित्र से प्रेरणा लेकर सदमार्ग पर चलते हुए सामाजिक समरसता और प्रदेश की प्रगति में योगदान देना चाहिए और जीवन में त्याग तपस्या और सत्य को आत्मसात कर आमजन की सेवा का प्रण लेना चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरण दास फलाहारी बाबा ने कहा कि समाज में व्याप्त जाति प्रथा, छुआछूत जैसी कुरूतियों एवं ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर और जरूरतमंदों की सेवा कर मानव कल्याण का संदेश देने वाले बाबा रामदेव के दरब