Skip to main content

Posts

अण्डर-14,17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन

 हरिद्वार। राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के सप्तम् दिवस में गु्रप-10 के अन्तर्गत् अण्डर- 14,17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हॉकी स्टेडियम, रोशनाबाद,हरिद्वार में किया गया। जिसमे पूर्व दिवस की प्रतियोगिताओं के पश्चात् अगले चरणों की प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। कार्यक्रम में आज दीपक सेठ (भा0प्र0स0), खण्ड विकास अधिकारी, लक्सर उपस्थिति रहे,उनके द्वारा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही उत्कृष्ट प्रतियोगिता के आयोजन सम्बन्धी निर्देश दिये गये तद्पश्चात् उनके द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया जिसके उपरान्त मैच प्रारम्भ हुए जिनकेे परिणाम निम्नवत् रहे। बालक वर्ग अण्डर-14 प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर प्रथम, नैनीताल द्वितीय एवं पौड़ी गढ़वाल की टीम तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-17 प्रतियोगिता में हरिद्वार प्रथम, टिहरी गढ़वाल द्वितीय एवं देहरादून की टीम तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-19 प्रतियोगिता में हरिद्वार प्रथम, देहरादून द्वितीय एवं अल्मोड़ा की टीम तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग अण्डर-14 प्रतियोगिता में रूद्रप्रयाग प्रथम, देहरादून द्वितीय ए

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री पहुचे पतंजलि, किया विद्वत्तजनों से विचार-विमर्श

  हरिद्वार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हरिद्वार भ्रमण के दौरान पतंजलि पहुंचे,जहां उन्होंने विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर योग गुरू स्वामी रामदेव,आचार्य बालकृष्ण तथा विभिन्न विद्वत्तजनों से विचार-विमर्श किया। पतंजलि परिसर पहुंचने पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पुस्तकें-सम्भाजी एवं परमहंस योगानन्द योगी कथामृत भेंटकर किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, श्यामबीर सैनी, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री आशू चौधरी, उपाध्यक्ष श्री लव शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी, अरविन्द गौतम, अमीलाल वाल्मीकि, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त,गणेश शंकर,राजीव,किशोर,दीपक जोशी,विनोद सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

सभी धर्म संस्कृतियों के बीच आपसी सद्भाव भारत की ताकत है-स्वामी कैलाशानंद गिरी

सभी सिक्ख धर्मगुरूओं का सम्मान करती है अखाड़ा परिषद-श्रीमहंत रविंद्रपुरी  हरिद्वार। अकाल तख्त के जत्थेदार सिंह साहेब ज्ञानी हरप्रीत सिंह,उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी,पवन सिंधी सचिव गुजरात सिंधी पंचायत,श्री आनंदपुर साहिब के ज्ञानी हरदीप सिंह प्रसिद्ध साहित्यकार व कथावाचक ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज और अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से भेंट की और स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। स्वामी कैलाशानंद गिरी व श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने सभी को मां की चुनरी और नारियल भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारत विभिन्न धर्म संस्कृतियों का अद्भूत संगम है। सभी धर्म संस्कृतियों के बीच आपसी सद्भाव भारत की ताकत है। सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा और संरक्षण में सिख धर्म गुरूओं का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि 22जनवरी को अयोध्या में राम

डीपीएस रानीपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने दी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

 हरिद्वार। डीपीएस रानीपुर में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भारत के पांच राज्यों के पांच राष्ट्र कवियों ने काव्यपाठ कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्र कवियों को सम्मानित किया। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट,आईपीएस पीके राय,संत स्वामी कृष्णानंद गिरि,समाजसेवी विशाल गर्ग ने दीप प्रज्जवलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। डीपीएस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा और डीएवी के प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कवि सम्मेलन का संचालन शुजालपुर मध्यप्रदेश के हास्य कवि गोविंद राठी ने किया। उत्तर प्रदेश से आए वीर रस के कवि डा.सौरभकांत शर्मा ने देशभक्ति की कविताओं से सभी को राष्ट्रप्रेम से अभिभूत किया। दिल्ली से आए हास्य कवि दीपक गुप्ता ने हास्य का समां बांधकर और सभी श्रोताओं को हंसने पर विवश कर दिया। श्रृंगार की कवियत्री गौरी

लकसर व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 14वें दिन बुधवार को पैसीनेट व केलसीए तथा रेडिएंट स्टार्स व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए। पैसीनेट व केलसीए के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केलसीए ने 31 ओवर में 137 रन बनाए। जिसमें राजेश टांगड़ी 37 और मुकेश यादव ने 24 रन का योगदान दिया। पैसीनेट की तरफ से अंशुमन चौहान 3,गर्वित वर्मा,अभिषेक चौहान, हर्ष कुमार ने 2-2 और मौहम्मद अनस ने 1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैसीनेट ने 31.2 ओवर में 5 विकेट पर 138रन बनाकर मैच जीत लिया। पैसीनेट की तरफ से मनीष गौड़ 74 व हर्ष कुमार ने 24रन बनाए। केएलसीए की तरफ से अंकित धीमान 2,लवलीत टांगड़ी और विद्यांश ने 1-1 विकेट लिया। आईआईटी रूड़की के खेल कोच एसएन गोयल ने पैसीनेट के बल्लेबाज मनीष गौड़ को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया। रेडिएंट स्टार्स व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते रेडिएंट स्टार्स ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 182रन बनाए। जिसमें आर्यन चौधरी 39 व अमनद

फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  हरिद्वार। फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी फूल कुमार उर्फ फुल्लू पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम सराय की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे ग्राम सेठपुरा लक्सर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारियों में जुट गयी है। पुलिस टीम में एसआई विनोद कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, दिनेश कुमार व सुनील दत्त शर्मा शामिल रहे। 

अध्यात्म चेतना संघ ने किया श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी व प्रो.बत्रा को सम्मानित

 हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में आयोजित आध्यात्म चेतना संघ के कार्यक्रम में प्रोफेसर पीएस चौहान, आचार्य करूणेश मिश्र, भूपेन्द्र गौड़, प्रेम शंकर प्रेमी ने विशिष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए अखाड़ा परिषद एवं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी व कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील बत्रा को हरिद्वार गौरव रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाना होगा ताकि शास्त्रों की ज्ञान परम्परा को संरक्षित रखा जा सके। श्रीमंहत ने कहा कि गीता धार्मिक ग्रन्थ ही नहीं वरन यह जीवन दर्शन का प्रबंधन भी है। गीता का ज्ञान सभी सफलताओं का आधार है। अध्यात्म चेतना संघ जैसी संस्थायें इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने आध्यात्म चेतना संघ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि एफ.डब्ल्यू टेलर के प्रबन्धकीय सिद्धान्त से भी पहले गीता जनमानस को प्रबन्ध क्षमता का ज्ञान दे चुकी थी। उन्होंने कहा कि गीता की प्रांसगिकता के सम्मुख सम्पूर्ण विश्व नतमस्तक हुआ है। प्रोफेसर बत्रा ने सम्मान को सभी साथी प्राध्यापको