हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 14वें दिन बुधवार को पैसीनेट व केलसीए तथा रेडिएंट स्टार्स व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए। पैसीनेट व केलसीए के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केलसीए ने 31 ओवर में 137 रन बनाए। जिसमें राजेश टांगड़ी 37 और मुकेश यादव ने 24 रन का योगदान दिया। पैसीनेट की तरफ से अंशुमन चौहान 3,गर्वित वर्मा,अभिषेक चौहान, हर्ष कुमार ने 2-2 और मौहम्मद अनस ने 1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैसीनेट ने 31.2 ओवर में 5 विकेट पर 138रन बनाकर मैच जीत लिया। पैसीनेट की तरफ से मनीष गौड़ 74 व हर्ष कुमार ने 24रन बनाए। केएलसीए की तरफ से अंकित धीमान 2,लवलीत टांगड़ी और विद्यांश ने 1-1 विकेट लिया। आईआईटी रूड़की के खेल कोच एसएन गोयल ने पैसीनेट के बल्लेबाज मनीष गौड़ को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया। रेडिएंट स्टार्स व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते रेडिएंट स्टार्स ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 182रन बनाए। जिसमें आर्यन चौधरी 39 व अमनदीप ने 35रन बनाए। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से विमल शर्मा 3, आशीष कुमार, प्रशांत चौधरी, परगत सिंह ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 38.2 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें विमल शर्मा 33, उदित सैनी 34, अमन वर्मा 35 और परगत सिंह ने 24रन का योगदान किया। रेडिएंट स्टार्स की तरफ से अमनदीप, आयुष कश्यप, संदीप पंवार 2-2 और हंसराज ने 1विकेट लिया। लकसर क्रिकेट एकेडमी के ऑलराउंडर विमल शर्मा को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, विनय कुमार, स्वतंत्र चौहान, योगेश ने तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, देव सेठी ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहष्पतिवार को वीजी स्पोर्टस एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर लीग मैच खेला जाएगा।
Comments
Post a Comment