Skip to main content

Posts

Showing posts with the label political

कांग्रेस छोड़ने वालों की सत्ताधारी दल के साथ साझेदारी का जल्द होगा खुलासा: करण माहरा

 इंडिया एलाइंस की एकजुटता का किया दावा देहरादून। संयुक्त विपक्ष को गठबंधन इंडिया एलाइंस ने लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती और एकता के साथ लड़ने का संकल्प दोहराते हुए दावा किया की बदलाव की बयार में प्रदेश की सभी पांच सीटों पर मतदाता ऐतिहासिक निर्णय देकर इंडिया एलाइंस को विजयी बनाएंगे। दून प्रेस क्लब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार वार्ता में गठबंधन के सभी नेता मौजूद थे। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि,आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.दलेर,इंडिया एलाइंस के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट,कांग्रेस नेता गीताराम जायसवाल और विकास नेगी आदि मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिनके कामों की जांच चल रही है या जिनके किसी कार्रवाई में फंसने की नौबत है अथवा जो सत्ता दल के बड़े नेताओं के पार्टनर हैं,केवल वही लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। नीचे का कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का अन्यत्र नहीं जा रहा है। कार्यकर्ता अपने सिद्धांतों से टस से मस नहीं हुआ है। उन्हों

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लकसर विधानसभा क्षेत्र में किया रोड़ शो

  हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो निकाला। रोड शो लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐथल से शुरू हुआ। इस दौरान कई जगह त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रामीणों के बीच गांव में ही छोटी-छोटी जनसभाएं कर लोगों को बताया कि उनका एक-एक वोट विकसित भारत के निर्माण में कितना जरूरी है। भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाना है। महायज्ञ में वोट के रूप में सबको सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में देश निरंतर विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री गांव को मजबूत करने और उनकी आर्थिक तरक्की के लिए भी कार्य कर रहे हैं। वोकल फोर लोकल के नारे के साथ स्थानीय उत्पादों को वैश्विक दर्जा हासिल हो रहा है। जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है। दस साल में भारत अमेरिका चीन जैसे विकसित राष्ट्रों की बराबरी में खड़ा हो गया है। विश्व अर्थव्यवस्था के मामले में इन 10 सालों में भारत 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री का लक्ष्य भा

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए सभी पदों से इस्तीफा दिया

 हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट राजेश रस्तौगी ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई, अखिल भारतीय मजूदर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जैसवाल, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी भेजे  इस्तीफे में राजेश रस्तौगी ने कहा कि यदि उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओ की गुटबाजी और टिकट बेचने पर लगाम नहीं लगाई गई तो कांग्रेस विपक्ष में बैठने लायक भी नही रहेगी। राज्य के ईमानदार साफ सुथरी छवि के नेता प्रीतम सिंह को 2017 के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जाता तो शायद आज उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार होती। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में लक्सर से विधान सभा क्षेत्र से मेरा टिकट बेशक कांग्रेस पार्टी ने काट दिया हो, लेकिन वे फिर भी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे।  हरीश रावत ने जिसको चाहा उसको लक्सर से टिकट दे दिया। किंतु लक्सर के कांग्रेस से जुड़े किसी भी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से की भर्ती घोटाले, अंकिता हत्याकांड, अग्निवीर योजना, इलेक्ट्रॉल बांड आदि मुद्दों पर जवाब देने की मांग

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी डा.चयनिका उनियाल ने प्रैस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर निशाना साधा और कई आरोप लगाए। चयनिका उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले, अंकिता हत्याकांड, अग्निवीर योजना और केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चोरी जैसे मुद्दों पर भी जवाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी को बचाया जा रहा है, अग्निवीर योजना से युवाओं को ठगा जा रहा है और केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चोरी का आज तक खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बताना चाहिए कि इलेक्ट्रोल बॉंड का गोपनीय क्यों रखा गया था और 2करोड़ नौकरियों का क्या हुआ। सिल्क्यारा सुरंग हादसे की जांच क्यों नही करायी गयी। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगी और भाजपा की सच्चाई को जनता के सामने रखा जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने स्थानीय मुद्दे उठाते हुए कहा कि 2014

अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड में शामिल वीआईपी कौन है-दिपिका पाण्डेय

 प्रधानमंत्री सुनिश्चित करे कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिले देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के रुद्रपुर दौरे को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी झारखंड के विधायक दीपिका पांडे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के रुद्रपुर का दौरा कर रहे हैं। उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जो हाल के वर्षों में भयंकर बेरोजगारी,अभूतपूर्व पलायन,ध्वस्त होते इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात के कारण त्रस्त रहा है। हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर हमारे सवालों पर अपनी बात रखेंगे कि उनकी सरकार राज्य में कोई सार्थक सुधार करने में विफल क्यों रही है। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड में शामिल वीआईपी नेता कौन है ?दीपिका ने कहा की ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी के साथ शारीरिक हिंसा और बेरहमी से हत्या के बाद 18महीने से अधिक समय बीत चुका है। इस मामले में मुख्य आरोपी रिजॉर्ट के मालिक और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर

भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिलेगी ऐतिहासिक जीत

  हरिद्वार। सोमवार को शिवालिक नगर के शक्ति केंद्र फेस 3 मे सामुदायिक केंद्र की संयोजक रंजिता झा के संयोजन में पथ सम्मेलन आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राजकुमारी ने अपने कविताओं से किया और संचालन रंजीता झा और पंकज चौहान ने किया। मतदाताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की समृद्धि के लिए महिलाओं के लिए,गरीबों के लिए,किसानों के लिए अनगिनत योजनाएं दी है। आज हमें वोट मांगने की आवश्यकता नहीं है मगर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की आदत है कि हम मेहनत करने में विश्वास करते हैं और अपना शत प्रतिशत जनता को देने की कोशिश करते हैं। कार्यक्रम में शिवालिक नगरपालिका के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा,रानीपुर प्रभारी अनिल अरोड़ा,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका शर्मा, महामंत्री शीतल पुंडीर,मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,पूर्व मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन पुरोहित और वीरेंद्र बोरी, विस्तारक राजीव गुप्ता,मीडिया प्रभारी गीता कुशवाहा,मंडल अध्यक्ष रेनू शर्मा,निवर्तमान पाषर्दगण

प्रधानमंत्री मोदी के विकासित भारत अभियान में खिलाड़ी करें सहयोग-त्रिवेंद्र सिंह रावत

 भाजपा ने किया खिलाड़ी सम्मेलन और रोड़ शो का आयोजन हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खिलाड़ियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा खिलाडियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान सहयोग करने का आह्वान किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस साल में खेलों के साथ खिलाड़ियों को भी हर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया है। जिसके परिणाम स्वरूप भारत के खिलाड़ी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगितों में लगातार शानदान प्रदर्शन करते हुए मेडल लाने का काम कर रहे हैं।सिडकुल स्थित होटल में आयोजित सम्मेलन में मौजूद तीन पीढ़ियों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के निर्माण के लिए हो रहा है। विकसित भारत आने वाली पीढी के लिए है। इसलिए खिलाड़ियों को भी प्रधानमंत्री के इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री को खिलाड़ियों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। खेलों से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। विकसित भारत भी तभी बन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

  हरिद्वार। कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रिबन काटकर किया। हरिद्वार-रूड़की हाईवे स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग,मुरली मनोहर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली,राजबीर सिंह,रविश भटीजा, एडवोकेट अरविंद शर्मा, अमन गौड,संतोष चैहान,ओपी चैहान,कैश खुराना,यशवंत सैनी,कैलाश प्रधान,बीपीएस तेजियान, ठाकुर रतन सिंह,मनीष कर्णवाल,दिनेश पुंडीर,बीएस तेजियान, ओम पहलवान, महावीर वशिष्ठ, गौरच कालरा,नितिन कश्यप सहित बड़ी संख्या में तमाम पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे विपक्ष पर दबाव बनाने की राजनीति की जा रही है। कांग्रेस को पंगु बनाने के लिए भाजपा जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही हैं। उसे जनता समझ गई है। हरीश रावत ने भाजपा को गप्पु बताया और पप्पु को प्यारा बताया। हरीश रावत ने कहा कि गप्पू देश के लिए खतरनाक होता है और पप्पू विनम्र होता है। हमको पप्पू मुबारक है

भाकियू अंबावता ने की कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने की घोषणा

 इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा-हरीश रावत हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने की घोषणा की है। शंकर आश्रम के समीप एक होटल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान करते हुए भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं का हल नहीं कर पायी है। तमाम किसान संगठनों ने एक वर्ष तक दिल्ली में आंदोलन किया। इसके बावजूद सरकार ने फसल पर एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि किसान हताशा निराशा और आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। लेकिन सरकार किसानों की सुध लेने को तैयार नहीं है। इसको देखते हुए भाकियू अंबावता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने का निर्णय लिया है। गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के विकास की पक्षधर रही है। केंद्र में कांग्रेस सरकार रहने के दौरान किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठा

इंडिया एलाइंस की महारैली को तैयारियों को लेकर आप की बैठक

  हरिद्वार। 31मार्च को दिल्ली में होने वाली इंडिया एलाइंस की महारैली की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महारैली को कामयाब बनाने और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि हरिद्वार जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में पहुंचेगे और मैं भी केजरीवाल के नारे के साथ उनकी गिरफ्तारी का विरोध करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि देश में तानाशाही चल रही है। देश की तमाम स्वायत्त संस्थाएं केंद्र सरकार के ईशारे पर काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता केजरीवाल है। आप अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो पर उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। देश में ही नहीं आज विदेशो में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। पूरे देश में अराजकता का माहौल है। विपक्षी नेताओं को चुन चुन कर जेल भेजा जा रहा ह

भाजपा प्रत्याशी का धुआंधार चुनाव प्रचार, पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार

  हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोस से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रूड़की, मंगलौर,झबरेड़ा और खानपुर विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। उन्होंने अलग- अलग विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित किया और मंडल अध्यक्षों, पन्ना प्रमुखों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारा एक वोट देश को मजबूत करता है तथा वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाता है। देश के गरीबों की चिंता करना जरूरी है। वही अलगकृअलग स्थानों में विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों का भाजपा की सदस्यता लेने का सिलसिला जारी रहा। ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कलियर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मुनीष सैनी के प्रयासों से सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुए। लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर सभी लोग भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। रवि सैनी और कलियर और भगवानपुर विधानसभा के सैकड़ो लोग भाजपा परिवार में आए है

अन्तिम दिन जुलूस के साथ कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने किया नामांकन

 भाजपा ने कई राजनीतिक सुपारी किलर खड़े कर रखे हैं-हरीश रावत हरिद्वार। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी उनके साथ मौजूद रही। नामांकन से पूर्व वीरेंद्र रावत ने समर्थकों के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। गंगा पूजन के बाद वीरेंद्र रावत कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने के बाद वीरेंद्र रावत ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, दस वर्षो से हरिद्वार का रूका हुआ विकास बड़ा मुद्दा है। भाजपा प्रत्याशी चार साल मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन उनके पास उपलब्घि के तौर पर बताने के लिए कुछ नहीं है। जनता भाजपा के शासन से दुखी है। जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस भारी अंतर से जीत हासिल करेगी। दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में ऋषिकुल मैदान से रोड़ शो निकाला गया। ऋषिकुल मैदान से शुरू हुआ रोड़ शो पुराना रानीपुर मोड़, चंद्राचार्य चैक, आर्यनगर,पंजाबी धर्मशाला,ज्वालापुर फाटक,सेक्टर-2 बैरियर होते हुए नेहरू युवा केंद्र पर समाप्त हुआ।

भाजपा ने किया सोशल मीडिया पदाधिकारियों की कार्यशाला और सम्मेलन का आयोजन

हरिद्वार। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की और से चंडी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में सोशल मीडिया पदाधिकारियों की कार्यशाला और सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के प्रयोग के मूलमंत्र प्रदान किए और लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विकास की बात कैंपेन से जुड़ने के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से फेसबुक पेज को लॉन्च किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार ने सभी को सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संगठन महामंत्री अजय कुमार ने बताया कि चुनाव की दृष्टि से भाजपा के संगठन की रीति नीति के साथ सबको सोशल मीडिया का उपयोग करना है। प्रदेश संयोजक नवीन ठाकुर ने सोशल मीडिया की तकनीकी जानकारी देते हुए सबको सोशल मीडिया के सदुपयोग के बारे में बताया और कहा कि सोशल मीडिया दोधारी तलवार की तरह है। जिसे बहुत सोच समझ कर शालीनता के साथ उपयोग करना है। नमो ऐप के प्रदेश संयोजक अनूप सिंह रावत ने नमो ऐप के बारे सबको जानकारी देते हुए बताया कि नमो ऐप प्रधानमंत्री नरेंद्र

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दाखिल किया नामांकन

  हरिद्वार। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व रावत ने पत्नी सहित हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन कर जीत का आशीर्वाद लिया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 23मार्च को ऑनलाईन नामांकन किया था। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन के चार सेट दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने के बाद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर विश्वास जताते हुए हरिद्वार की मर्यादा व गरिमा एवं विकास के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री के विश्वास पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। कहा कि उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। जनता के प्रेम व आशीर्वाद से वह प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और प्रणाली से जनता अभिभूत है और इस बार चार सौ पार के साथ तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, रा

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत हासिल कर रिकार्ड बनाएगी भाजपा-मदन कौशिक

 हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक ने दावा किया भाजपा उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत हासिल कर रिकार्ड बनाएगी। रूड़की में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए रवाना होने से ऋषिकुल मैदान पर कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेलते हुए मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रचंड जीत के साथ भाजपा पूरे देश में 400 सीट हासिल करेगी। हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत रिकार्ड जीत के साथ इतिहास लिखेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी एवं वरिष्ट भाजपा नेता  सुनील सेठी ने सभी को होली की शुभकामनाए देते हुए कहा कि मदन कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ हरिद्वार लोकसभा सीट को रिकार्ड मतों से जिताने का संकल्प ले चुके हैं। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पार्टी प्रत्याशी को जीताकार प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का सपना पूरा करेंगे। भाजपा का 400 पार का लक्ष्य हरिद्वार लोकसभा सीट से शुरू होगा और पूरा होगा। इस दौरान अन्नू कक्कड़,सुभाष जैसल,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर,मंडल अध्यक्ष हीरा बिष्ट,दीपांशु विद्यार्थी, विशाल गर्ग,अनिरुद्ध भाटी,सचिन बेनीवाल, र

सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार-निशंक

  हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। जो कि उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली से उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है। पूर्प प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपना के उत्तराखंड का निर्माण हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा भारी अंतर से जीत हासिल करेगी। कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि भारी अंर्तकलह के चलते कांग्रेस प्रत्याशी ही घोषित नहीं कर पा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, लोकसभा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चैधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश जमदग्नि, नकली राम सैन

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भरा नामांकन ऑनलाइन

 हरिद्वार। भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यालय से डिजिटली नामांकन किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद पद प्रत्याशी के रूप में डिजिटल नामांकन दाखिल करते समय हृदय भावुक भी था और मन उत्सुकता से परिपूर्ण भी। डोईवाला से बतौर विधायक चुने जाने से लेकर आज तीर्थनगरी हरिद्वार से सांसद पद के लिए नामांकन भरना, भावनाओं से भरा रहा। जनता और ईश्वर के आशीर्वाद ने मुझे जन सेवा का अवसर दिया और अब तक के सफर को जीने का साहस। अब एक नई यात्रा की शुरुआत होने को है। मैं हरिद्वार क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करता हूं कि मैं हर कदम आपके साथ चलूंगा। हर सुख दुख में खड़ा मिलूंगा। विकास की बयार रुकने नहीं वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चल रही भाजपा के कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आज पूरा देश तैयार है, हर कोई मोदी का परिवार है। अर्जुन चैहान के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,मंत्र

त्रिवेंद्र को प्रत्याशी बनाए जाने से समर्थकों में उत्साह

 हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों में उत्साह का माहौल है। वरिष्ठ नागरिक व पूर्व ग्राम प्रधान क्षेत्रपाल सिंह चैहान ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ईमानदार राजनेता हैं। उनकी साफ छवि और सच बोलने की आदत की सभी सराहना करते हैं। अमन कुमार ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सांसद बनने पर हरिद्वार के विकास में योगदान करेंगे। रमेश भाई ठक्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के चार साल के कार्यकाल में उत्तराखंड के विकास की गति तेज हुई। उनके कार्यकाल में कई योजनाओं की सौगात प्रदेश वासियों को मिली।  रविवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्रम, अखाड़ों में पहुंचकर संतों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ एकजुट दिखे। त्रिवेंद्र सिंह रावत अनुभवी नेता हैं। अवश्य ही अनुभव का लाभ उन्हें मिलेगा। हरिद्वार के विकास में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार,त्रिवेंद्र सिंह रावत बने मतदाता के पसंदीदा उम्मीदवार

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का हरिद्वार की जनता ने आभार व्यक्त किया। हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिक व पूर्व ग्राम प्रधान क्षेत्रपाल सिंह चैहान बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत ईमानदार उम्मीदवार है। उनकी साफ छवि है और सच बोलने की आदत जनता को खूब पसंद आती है। राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे व्यक्ति को अपना वोट देना पुनीत कार्य है। वही मंगलौर निवासी दलित समाज से जुड़े अमन कुमार का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे ईमानदार उम्मीदवार को पसंद करते हुए पहली बार भाजपा को वोट देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया है। हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भाई ठक्कर ने कहा कि वह कई दशकों से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली को देख रहे है। मुख्यमंत्री के तौर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल उत्तराखंड का सबसे सुशासन का दौर था। चार साल की सरकार बेदाग रही। त्रिवेंद्र सिंह रावत की ईमानदारी ही उनकी राजनीति में सबसे बड़ी बाधा बनती है। सबसे

लाखों मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत-दीपक टंडन

  हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद हरिद्वार आए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा नेता एवं खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दीपक टंडन ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वागत में उमड़े जनसैलाब से उनकी लोकप्रियता साबित होती है। लोकसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत लाखों मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। दीपक टंडन ने कहा कि हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुराना नाता है। उनके मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार को कई विकास योजनाओं का लाभ मिला। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का लगातार तीसरी बार नेतृत्व सौंपने के लिए एकजुट होकर कार्य कर रहा है। सांसद चुने जाने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे और हरिद्वार का चहुमुखी विकास करेंगे।