Skip to main content

Posts

Showing posts with the label political

हरीश रावत ने की कांग्रेस प्रत्याशी को वोट के साथ चंदा देने की अपील

 हरिद्वार। कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनता से हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को वोट के साथ चंदा भी देने की अपील की है। हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कांग्रेस प्रत्याशी और अपने बेट वीरेंद्र रावत का बैंक एकाउंट और क्यूआर कोड भी साझा किया है। सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट में हरीश रावत ने लिखा है कि कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए जाने से पार्टी के सामने संसाधनों का बेहद अभाव है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट के साथ चुनाव लड़ने के लिए चंदे के रूप में मदद भी करें। जिससे धन के अभाव में चुनाव अभियान रूक ना सके। हरीश रावत की अपील पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनाव खाते में पैसे डालने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने वीरेंद्र रावत के खाते में 101 रूपए और समर्थ अग्रवाल ने पांच सौ रूपए चंदा देने के साथ सभी से पार्टी के आर्थिक संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आने की अपील की है। 

उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति: राजीव महर्षि

 देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता वर्ष 2009 के इतिहास को दोहराने जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल का भ्रम चार जून को दूर हो जाएगा जब प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी।राजीव महर्षि ने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र को प्रदेश की जनता ने हाथोंहाथ लिया है। लोगों को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर भरोसा नहीं रह गया है। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में भाजपा सरकारें विफल रही, उल्टे वीआईपी को बचाने का षड्यंत्र ही रचती रही हैं। बेरोजगारों के हकों पर डाका डालने के लिए भाजपा ने ही हाकम सिंह पाले और तिवारी सरकार के भू कानून की धज्जियां उड़ाने का पाप भी भाजपा की सरकार ने ही किया है। श्री महर्षि ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कोई असंभव वादा नहीं किया है बल्कि व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए केंद्र सरकार के रिक्त तीस लाख पदों पर स्थाई नियुक्ति की बात की है। इससे हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी का वादा करने वालों के चेहरे का नकाब उतरे

कांग्रेस की गारंटी न्याय योजना का प्रचार प्रसार करेगी एनएसयूआई

  हरिद्वार। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के हरिद्वार महानगर अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा व जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी तथा परवादून के जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी ने मंगलवार को प्रैस क्लब में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत के समर्थन में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की गारंटी न्याय योजना से आमजन को रूबरू कराने के लिए घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। कहा कि पहली बार मतदान करने जा रहे युवा छात्रों को एनएसयूआई कांग्रेस की नीतियों व पार्टी की न्याय योजना से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनएसयूआई के 54वें स्थापना दिवस पर निर्णय लिया गया है कि मतदान से पूर्व पूरे लोकसभा क्षेत्र में युवाओं व छात्रों की वृहद  साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर भी प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की। कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए गांरटी योजना लांच की है। जिसके तहत केन्द्र में रिक्त पड़े 30 लाख खाली पदों को भरने के अलावा प्रशिक्षित युवाओं को पहले वर्ष में एक लाख

भाजपा प्रत्याशी ने अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल की गिनायी उपलब्धियां

 प्रैस क्लब में आयोजित संवाद में बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत तीर्थनगरी के विकास को हमेशा दी तवज्जों हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को प्रैस क्लब सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान लागू की गयी विकास योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और जनसुविधाओं के लिए कई कदम उठाए। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री कार्यकाल में पहाड़ी गायों के अपग्रेडेशन के लिए चंपावत में फार्म स्थापित किया और बद्री गाय के रूप में पहाड़ी गाय का पेंटेंट कराया। अपग्रेडेशन के बाद बद्री गाय प्रतिदिन 4 से 5 लीटर दूध दे रही है। जिससे गाय पालन करने वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग के ढांचे को न्याय पंचायत स्तर तक पहुंचाया। चार साल मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान प्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए

कांग्रेस नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चलाया जनसपंर्क अभियान

  हरिद्वार। अंबेडकर एकता मंच के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में ग्राम बंजारेवाला,ग्राम बनवाला तेल्पुरा,लालवाला खालसा,रसूलपुर टोंगिया में जनसंपर्क कर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा व रोजगार के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान तीर्थपाल रवि ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर लोकतंत्र और संविधान पर आघात कर रही है। सरकार की पूंजीवादी नीतियों के चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। विभिन्न सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं। जिन्हें भरा नहीं जा रहा है। आसमान छू रही बेरोजगारी और महंगाई से गरीब दलित वर्ग को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं को दूर करने के बजाए सरकार जुमलेबाजी कर लोगों को बहकाने की कोशिश कर रही है। लेकिन जनता सबकुछ समझ चुकी है और किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। तीर्थपाल रवि ने कहा कि दलित समाज में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को जिस प्रकार अपार समर्थन मिल रहा है। उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस भारी अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है। 

प्रधानमंत्री की रैली करेगी कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार-नरेश बसंल

 हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल ने कहा है कि 11अप्रैल को ऋषिकेश में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार होगा। श्री बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। जब भी अवसर मिलता है प्रधानमंत्री बाबा केदार व भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद लेने उत्तराखंड आते हैं। डबल इंजन की सरकार के रूप में केंद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश में धामी सरकार मिलकर निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मोदी सरकार जहां गरीब कल्याण के क्षेत्र में निरंतर काम करते हुए लोगों को गरीबी रेखा निकालने के लिए कृत संकल्प हैं। वहीं सरकार पिछड़े व वंचितों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में गरीब को पहली बार सुरक्षा गरिमा मिली है। जिन्हें दशको तक यह एहसास दिलाया गया कि वह देश के विकास पर बोझ हैं वह आज देश के विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योज

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कनखल में चलाया जनसंपर्क अभियान

  हरिद्वार। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ कनखल में विष्णु गार्डन, कृष्णा नगर, चौक बाजार और दक्ष मंदिर क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट अपील की। जनसंपर्क के दौरान वीरेंद्र रावत ने व्यापारियों,गृहणियों,रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक प्रतिष्ठान में पूरियां तल कर आम आदमी को कांग्रेस की रीति नीतियों से अवगत कराया। वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ रही महंगाई से किसान,श्रमिक,मध्यम वर्ग,लघु व्यापारियों सहित सभी वर्ग परेशान हैं। सरकार की नीतियों के चलते छोटे व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ और जुमलेबाजी कर लोगों को बहकाने का काम करती है। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सभी वर्गो को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। डा.संजय पालीवाल,विकास चौधरी व प्रदीप चौधरी ने कहा कि दस साल के शासन में मोदी सरकार ने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है,महंगाई आसमान छू रही है। जिससे सभी वर्ग त्रस्त हैं। रविश भटीजा

हरीश रावत ने सरकार पर लगाया रोजगार खत्म करने का आरोप

  हरिद्वार। ज्वालापुर के धीरवाली में युवा कांग्रेस नेता वरूण बालियान व अंकित चौहान के संयोजन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने रोजगार को खत्म कर दिया है। जिससे देश में बेरोजगारी की विकट समस्या खड़ी हो गयी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत किया जाएगा। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम संयोजक वरूण बालियान व अंकित चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने रोजगार खत्म कर देश के नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का नौजवान बेरोजगारी, मंहगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगा और वीरेंद्र रावत लोकसभा में युवाओं की आवाज उठाएंगे। जनसभा में भारी संख्या में सिडकुल के श्रमिकों के साथ युवाओं ने हिस्सा हिस्सा लिया।महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि हरीश रावत ने वार्ड 24, 25, 26 आदि में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के सैनी आश्रम में चुनाव कार्यालय खोला गया

रामानंद इंस्टीट्यूट में किया वार्षिक स्पोर्टस एवं कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन

  हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में रविवार को आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कार्यक्रम ‘निरंजनी‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना के बाद नृत्य की श्रृंखलाओं में गढ़वाली, साउथ इंडियन, गंगघोर और लोहड़ी डांस में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर ऐसा समां बांधा कि मिनी भारत मंच पर उतर आया। दुर्गा पूजा,शिव बारात,सती मंचन,तारकासुर वध और शिव आरती की भक्तिमय प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। रामानंद इंस्टीट्यूट व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक समारोह निरंजनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शातांशु, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य,श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार खेमराज भट्ट,एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आर.के.शर्मा,डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डा.अनुपम जग्गा और एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा व प्रबंध समिति की सदस्य एकता सूरी ने द्वीप प्रज्ज्वल

केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होकर मजबूती से लड़ेगा

 हरिद्वार। इंडिया एलांएस के नेताओं ने रविवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में अभियान चलाने का ऐलान किया। वार्ता में शामिल इंडिया एलांएस के घटक दल कांग्रेस,आम आदमी पार्टी व सपा के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार और भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान पर आघात करने,ईडी,सीबीआई,इनकम टैक्स आदि एजेंसियों का दुरूपयोग कर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया। आप नेता नरेश शर्मा ने कहा कि देश में तानाशाही का दौर है। बेबुनियाद आरोप लगाकर बिना किसी सबूत के जनता द्वारा निर्वाचित मुख्यमंत्रीयों को जेल भेजा जा रहा है। जनता इसका जवाब वोट से देगी। सपा नेता डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि देश में भय का माहौल है। सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने पर विपक्ष के नेताओं को केंद्रीय एजेसिंयों के माध्यम से डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होकर मजबूती से लड़ेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विकास चौधरी व डा.संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार संविधान को तोड़ना चाहती है। इसलिए हार सामने देखकर सरकार तानाशाही पर उतर आयी ह

सभी को मिलकर गांव से लेकर दिल्ली तक अधिक मेहनत करनी होगी -हरीश रावत

 हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में पोस्ट ऑफिस से तुलसी चौक तक पैदल मार्च और जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिए वोट मांगे। इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार दौरे को फेल बताते हुए कहा कि भाजपा खाली कुर्सियों वाले प्रोग्राम को सफल आयोजन बता रही है। उन्होंने भाजपा नेताओं के दौरों पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारकों से कांग्रेस के ट्विंकल- ट्विंकल लिटिल स्टार कार्यकर्ता मुकाबला कर रहे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक झूठ को दोहराने का काम करते हैं। कार्यकर्ताओं के दम पर कांग्रेस को जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के झूठे वादों के बहकावे में आने वाली नहीं है। हरिद्वार समेत उत्तराखंड की पांचो सीट कांग्रेस जीत रही है। चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी,सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी समेत बड़े नेता उत्तराखंड का दौरा करेंगे। कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं कार्यकर्ताओं पर उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि कुछ तो रही होंगी मजबूरिया,यूं ही कोई ब

भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में करोड़ों कार्यकर्ताओं का योगदान- कौशिक

 हरिद्वार। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने पार्टी स्थापना दिवस मध्य हरिद्वार स्थित बूथ कार्यकर्ता के घर पर पार्टी का ध्वज लगाकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। इसके पीछे करोड़ों कार्यकर्ताओं का योगदान है। जो बूथ पर लगातार संघर्ष और मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6अप्रैल 1980 को जब भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई। तब से लेकर आज तक भाजपा एक विशालकाय वट वृक्ष के रूप में देश के जन मानस के हृदय में अपना स्थान बना चुकी है। यही कारण है कि आज देश के सबसे अधिक राज्यों में भाजपा की सरकार है। देश में सबसे ज्यादा सांसद,विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष और पार्षद भारतीय जनता पार्टी के हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। देश में विकास आधारित राजनीति की नींव भी भाजपा ने विभिन्न राज्यों में सत्ता में आने के बाद पूरे देश में रखी। तीन दशक बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किस

87 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता को सम्मानित किया

  हरिद्वार। 85 प्लस मतदाता संपर्क अभियान के तहत हरिद्वार विधानसभा संयोजक सुनील सेठी ने बुजुर्ग मतदाओ से संपर्क कर उनका सम्मान किया और आशीर्वाद लेकर बुजुर्गो के लिए संचालित योजनाओं से करवाया अवगत। सुनील सेठी ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर गोविंदपुरी निवासी 87वर्षीय शकुंतला देवी को सम्मानित किया गया। सेठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सभी का सम्मान करती है। जिसकी परंपरा हमेशा यह सिखाती है कि कोई भी वर्ग हो उसका सम्मान ही पार्टी की प्राथमिकता है। जिसकी वजह से आज विश्व में सबसे बड़ी पार्टी का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है और देश निरंतर विकास कर रहा है। सेठी ने कहा कि विधानसभा में प्रत्येक 85प्लस मतदाता के दरवाजे पर जाकर हम उनका सम्मान करने का कार्य करेंगे और उनका आशीर्वाद लेकर हरिद्वार लोकसभा सीट पर एक नया रिकार्ड स्थापित करेंगे। इस अवसर पर प्रीत कमल,संतोष अरोड़ा,न्वोत्तम राय,आशा सारस्वत,सीमा ध्यानी, प्रफुल ध्यानी,राकेश ध्यानी,पंकज माटा,एसएन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

चुनाव में धर्म का इस्तेमाल करने वाले दलों को समर्थन ना दें-जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने लिया संतों से आशीर्वाद   हरिद्वार। उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने शुक्रवार को जूना अखाड़ा स्थित मायादेवी मंदिर और भैरों मंदिर में पूजा अर्चना की और यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जूना अखाड़े में आयोजित संत सम्मेलन में भी भाग लिया। संतो ने जेपी नड्डा को आशीर्वाद देते हुए भाजपा का साथ देने का आश्वासन भी दिया। संतों ने नड्डा को त्रिशूल और गदा भी भेंट की। इस दौरान जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव में धर्म का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे दलों को समर्थन नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों को न तो जनेऊ पहनना आता है और न ही आरती करनी आती है। लेकिन चुनाव के समय में धर्म का उपयोग करना जरूर आता है। ऐसे लोगों को चुनाव में साधु संतो का आशीर्वाद नहीं मिलना चाहिए। इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव के समय सनातनी ताकतों को कलंकित करने का काम करते हैं और कुछ राजनीतिक दल चुप्पी साध लेते हैं। ऐसे राजनीतिक दलों को भी

उत्तराखंड में जीत का नया रिकॉर्ड बनाएगी भाजपा-मदन कौशिक

  हरिद्वार। रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। भाजपा नेता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीजे और ढोल नगाड़े बजाकर जेपी नड्डा का स्वागत करते हुए मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आज इतना जोश उत्साह कार्यकर्ताओं का जो सैलाब सड़को पर देखने को मिला वो भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी,जेपी नड्डा के प्रति विकसित भारत का आगाज है। जिस तरह देवभूमि की जनता ने अपना आशीर्वाद और प्यार जेपी नड्डा को दिया उससे भाजपा निश्चित ही एक नया रिकार्ड उत्तराखंड की पांचों सीटों पर लिखने जा रही है। जिसमे हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र रावत एक नया इतिहास लिखेंगे। सुनील सेठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है। आज जनता भाजपा के साथ जोश उत्साह से खड़ी है। जो भी वादे उत्तराखंड देवभूमि के लिए अपने दौरे पर जेपी नड्डा ने जनता के साथ किए वो निश्चित पूरे होंगे और मोदी के विकसित भारत के साथ उत्तराखंड के विकास को हर संभव कार्य जनता को समर्पित होंगे। जगह

भाजपा नेता दीपक टंडन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत

  हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में निकाले गए रोड़ शो में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाजपा नेता व खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। खन्ना नगर मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने स्वागत के दौरान उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी करते हुए जमकर नारेबाजी की। खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन से भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत निश्चित रूप से भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश के विकास में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। विपक्ष के नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों के चलते ही उनके कार्यकर्ता भाजपा की अच्छी रीति नीतियों से प्रभावित हैं। दीपक टंडन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं। भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है। लोगों को समर्थन पार्टी को मिल रहा है। 

हरीश रावत के करीबी नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दौरान हरिद्वार सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले आधा दर्जन से ज्यादा नेता कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करवाकर सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री राजेश रस्तोगी,हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके ओएसडी रहे पुरुषोत्तम शर्मा, कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा व मेयर चुनाव लड़ चुके चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद,कांग्रेस के प्रवक्ता रहे दीपक जखमोला, हरिद्वार में कांग्रेस के स्तंभ रहे स्व.पारस कुमार जैन के पुत्र तोष जैन,पुत्रवधू मोनिका जैन, सत्यनारायण शर्मा शामिल हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर वो

भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

 हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने चुनाव संचालन समिति के सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह समय हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है। चुनाव में जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। वह अति महत्वपूर्ण कार्यकर्ता है। हम सब का दायित्व भी बनता है कि हम संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को पूरे मनोयोग और जिम्म्ेदारी से करते हुए पार्टी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीताने का काम करेंगे। 2024के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए संकल्प 2047 मे भारत को विकसित राष्ट्र को बनाने हेतु मुख्य भूमिका निभाएगा। आज भारत की विश्व पटल पर सशक्त राष्ट्र के रूप में छवि उभरी है। साथ ही लाभार्थी संपर्क अभियान मे जुटे कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 10वर्षों में प्रत्येक वर्ग को किसी न किसी रूप में लाभ देने का काम किया है। उन सभी से मिलते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने और दिलवाने का काम करें। लोकसभा संयोजक डा.जयपाल सिंह

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर अपने लिए वोट मांगे

 मोदी जी की जय श्री राम, सीएम धामी बोले दो जीत का पैगाम  हरिद्वार। झबरेड़ा विधानसभा में जनसभा के दौरान लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर अपने लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश से आवाज उठ रही है कि इस बार भाजपा चार सौ पार और फिर एक बार मोदी सरकार। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने संबोधन में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर त्रिवेंद्र सिंह के लिए वोट मांगी और उन्हें झबरेड़ा विधानसभा से भारी मतों से जीत दिलाकर भेजने की अपील की। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि 30 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा में अपनी आस्था जताकर भाजपा ज्वाइन कर ली है। त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा भारत की जनता की पार्टी है। केवल भाजपा ही जनता के हितों के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास। मोदी जी के इस विजन के कारण आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है। कहा कि 75 साल की उम्र में भी हमारे प

लोस चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस ने तेज किया प्रचार अभियान

 देहरादून। आगामी 19अप्रैल को प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव अभियान के तहत कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को प्रचार अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी चुनाव चिह्न के बैज विधिवत पहनाए और ग्राउंड लेबल तक हर कार्यकर्ता को बैज पहनाने का कार्यक्रम शुरू किया। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को पार्टी चुनाव चिन्ह का बैज पहना कर अभियान का श्रीगणेश किया। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी प्रदेश अध्यक्ष का बैज अलंकरण किया। तत्पश्चात सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बैज पहनाए गए। मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि जनता से संवाद के समय हर कार्यकर्ता के सीने पार्टी का बैज दिखना चाहिए। यह बेशक चुनाव प्रचार का बहुत छोटा भाग है किंतु इससे न सिर्फ हमारा मनोबल बढ़ता है बल्कि जनता के बीच ठोस पहचान भी बनती है और सार्थक सन्देश जाता है। इसके साथ ही कांग्रेस ने डोर टु डोर संपर्क