Skip to main content

रामानंद इंस्टीट्यूट में किया वार्षिक स्पोर्टस एवं कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन

 


हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में रविवार को आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कार्यक्रम ‘निरंजनी‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना के बाद नृत्य की श्रृंखलाओं में गढ़वाली, साउथ इंडियन, गंगघोर और लोहड़ी डांस में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर ऐसा समां बांधा कि मिनी भारत मंच पर उतर आया। दुर्गा पूजा,शिव बारात,सती मंचन,तारकासुर वध और शिव आरती की भक्तिमय प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। रामानंद इंस्टीट्यूट व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक समारोह निरंजनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शातांशु, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य,श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार खेमराज भट्ट,एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आर.के.शर्मा,डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डा.अनुपम जग्गा और एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा व प्रबंध समिति की सदस्य एकता सूरी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने अतिथियों को बुके देकर किया स्वागत किया। कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी पूरे उल्लास के साथ प्रतिभाग करते हैं। जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है और व्यक्तित्व का विकास भी होता है। मुख्य अतिथि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव सतांशु ने कहा कि छात्र जीवन में हमारे पास अलग-अलग विधाओं में खुद को पारंगत करने का अवसर होता है। रामानंद इंस्टीट्यूट छात्रों की शिक्षा के साथ उनकी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य भी उच्च मानदण्डों के आधार पर कर रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जीवन में किस ऊंचाई तक पहुंचेगा, यह छात्र जीवन में ही तय हो जाता है। बेहद खुशी की बात है कि रामानंद इंस्टीट्यूट छात्रों को आने वाले भविष्य के लिए नई दिशा देने का कार्य कर रहा है। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार खेमराज भट्ट ने भी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना की और इसके लिए पूरे इंस्टीट्यूट प्रबंधन को साधुवाद दिया। संस्थान की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए रामानंद इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्र में कामयाबी के फलक पर चमक रहे हैं। हमारे छात्र आज राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में कार्य करते हुए देश हित में अपना योगदान दे रहे हैं। एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय प्रस्तुतियों ने छात्र छात्राओं की प्रतिभा को आसमान पर पहुंचा दिया है। इस दौरान डा.बत्रा ने एआरओ के तौर पर सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक वैभव शर्मा,आरए शर्मा, डा.मयंक गुप्ता,मनुज उनियाल,सूरज राजपूत,सचिन विश्नोई,कुसुम, प्रियंका, अश्वनी जगता, नवीन धीमान, अंकित,अमित,हिमानी,हिमांशु,कविता,कोमल रक्षिता,डा.रोहित,विवेक,संदीप संगीता, शिव,श्वेता,मंजीत,अनुराधा,कनिष्का,प्रज्वल,शगुन,विश्वजीत,पवन,निशि,संजय,सौरभ,शिखा,शिवांगी, दीपल,तुबा,सुशील,कृतिका,भाग्यलक्ष्मी,तरन्नुम,निकिता,पूजा,आशु,सचिन,राहुल,श्रुति, मनविंदर, सोनम,चांदनी,निकिता,आरती,नेहा,मोनिका,प्रियांशु,सोनम,गरिमा,नीतू,हेमंत,बलराम ने योगदान रहा। मनीषा,वैभव भटनागर, मीनल का विशेष सहयोग रहा। 


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।