Skip to main content

Posts

पीडितो के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित जांच कर कार्यवाही करे-वी0मुरूगेशन

 आईजी गढ़वाल ने जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश हरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था गढ़वाल परिक्षेत्र वी0 मुरुगेशन ने जनपद में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश कि जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए अपने सर्किल के थाना प्रभारियों या जांच अधिकारियों का उचित मार्गदर्शन करे। कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी जघन्य अपराधों की समीक्षा प्रतिदिन करते रहें तथा विवेचक एंव नियुक्त की गयी टीमों को लगातार ब्रीफ करते रहें। जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी केैमरे लगवाये जायें तथा घटना स्थलों पर पुलिस का रिस्पोन्स टाइम अति शीघ्र हो जिससे की पीडितों को न्याय के साथ-साथ अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकें। जनपद में निवासरत अपराधिक कृत्य करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क निगाह रखते हुए उनका बराबर सत्यापन करते रहे, साथ ही क्षेत्र में बाहर से आये हुए व्यक्तियों किरायेदारों व कम्पनियों एंव दुकानों में नौकरी करने वाले महिला एंव पुरुषों का निरन्तर सत्यापन अभियान जनपद में जारी रखा जाये। थानों पर पीडितों द्वारा दिये गये शिकायती प

केन्द्रीय मंत्री ने जनपद में सड़क सुरक्षा के मानकों का क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश

  हरिद्वार। केन्द्रीय शिक्षामंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियों कांफेसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा के मानकांे का क्रियान्वयन जनपद में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। गुरूवार को वीडियों कांफेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में जिलाधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई सहित परिवहन विभाग व समस्त निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। केन्द्रीय मंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से जनपद के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों एवं सड़क दुर्घटनाआंे के आंकड़ों की निगरानी, जनपद में वर्ष 2020 में वाहन दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण, सड़क दुर्घटना के कारणों को जानकर उसका अध्ययन कराने को कहा। इस दौरान जनपद के अन्तर्गत वर्ष 2020 में घटित वाहन दुर्घटनाओं का वाहन वार, कारणवार तुलनात्मक विवरण, जनपद के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पाॅट व अन्य दुर्घटना संभावित स्थलों के सुधारीकरण की कार्यवाही, ओवर स्पीड, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करना, नशे का सेवन कर वाहन चलाना, रेड लाईट जम्प करना, भार वाहन में क्षमता से अधिक माल ले जाना व भार वाहन में यात

मेलाधिकारी का स्थलीय निरीक्षण का सिलसिला जारी,महामण्डलेश्वर नगर का लिया जायजा

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुम्भ मेला 2021 के तहत बनने वाले महामण्डलेश्वर नगर की व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। गुरूवार को मेलाधिकारी ने अधिनस्थों के साथ चण्डीपुल के नीचे बनने वाले पूरे महामण्डलेश्वर नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र की भूमि काफी अच्छी स्थिति में होने की वजह से आसानी से विकसित हो जायेगी। प्रस्तावित नगर में केवल बिजली, पानी तथा शौचालय की व्यवस्था के साथ ही दो-तीन रैम्प बनाने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र का महत्व इसलिए भी अधिक है कि यह गौरी शकर दीप से जुड़ा हुआ है। दीपक रावत ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उगी झाड़ियों को यथाशीघ्र का साफ करने के निर्देश दिये। मेलाधिकारी ने महामण्डलेश्वर नगर के आखिरी छोर पर गंगा के तट पर काफी लम्बे क्षेत्र में बालू की मौजूदगी को देखते हुये कहा कि इस तट पर महाकुम्भ तथा माइथोलाॅजी की थीम से सम्बन्धित सैण्ड आर्ट की प्रतियोगिता कराई जायेगी। जिन्हें श्रद्धालु तट के उस पार से भी आसानी से देख सकेंगे। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों द्वारा मेलाधिकारी से कुम्भ को देखते हुये कोरोना वैक्सी

9 अप्रैल को निकलेगी श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की पेशवाई,

  हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि अखाड़े में कुंभ मेले को लेकर तैयारियों की जा रही हैं। अखाड़े की साज सज्जा व संतों तथा श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। 9 अप्रैल को अखाड़े की एकड़ कलां शाखा से भव्य रूप से पेशवाई निकाली जाएगी। पेशवाई के बाद 10 अप्रैल को अखाड़े में धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। कनखल स्थित अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि अखाड़े की पेशवाई की शोभा बढ़ाने के लिए जल्द ही जोधपुर से हथिनी को लाया जाएगा। जो कुंभ मेले के दौरान आकर्षण का केंद्र भी होगी। महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि अखाड़े की एकड़ कलां शाखा से धूमधाम से निकलने वाली पेशवाई में पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से जमात के संत बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन अखाड़े के पेशवाई मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराए। जिससे कुंभ मेले के दौरान संतो को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का गौरवशाली पर

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फंूका सरकार का पुतला

  हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकारों का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई से त्रस्त है। 6 वर्ष पूर्व जब भाजपा सरकार केंद्र की सत्ता में आई थी तो पीएम मोदी ने 100 दिन महंगाई को कम करने का वादा किया था। लेकिन 6 वर्षों में रसोई गैस, खाद्यान्न, खाद्य तेलों, सब्जियों आदि जरूरी चीजों के दाम कई गुना बढ़ गए। लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी मोदी सरकार आंखें बंद करे बैठी है। मंहगाई के चलते गरीब महिला की रसोई का चूल्हा नहीं जल रहा। गरीब, मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि महंगाई चरम पर है। पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के मूल्यों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। मकान बनाना गरीब आदमी के लिए मुश्किल हो गया है। सरकार ने गरीब का निवाला छीनने का कार्य किया है। कोरोना काल में लाखों गरीब मजदूरों का रोजगार चला गया है। लेकिन भाजपा सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ा रही है और आंखें बंद कर गरीब मजदूरों का शोषण होता देख रही हैं। पूर्व

युवा कांग्रेस की ओर से एक मुठ्ठी मिट्टी शहीद किसानों के नाम

हरिद्वार। युवा कांग्रेस द्वारा देश भर में चलाए जा रहे एक मुट्ठी मिट्टी देश के किसान शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश भाटी के संयोजन में हरिद्वार से एक मुट्ठी मिट्टी किसान भाइयों के द्वारा ली गई। दिल्ली में होने जा रहे कार्यक्रम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भारत का नक्शा बनाकर विभिन्न प्रांतों से ले जायी गयी मिट्टी रखकर किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। आकाश भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बनाए जाने वाले देश के नक्शे में उत्तराखंड वाले हिस्से में हरिद्वार से ले जायी गयी यह एक मुट्ठी मिट्टी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान हताश और निराश है। भारतीय युवा कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रवि बाबू शर्मा ने कहा जिस प्रकार भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है और गलत कानून लाकर किसानों का अहित करना चाहती है। उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जागएा और पुरजोर विरोध दर्ज कराया जाएगा। सरकार को किसानों की मांगे पूरी करने के साथ आंदोलन में शहीद किसानों के नाम पर शहीद स्माकर बनाना चाह

उत्कष्र्ट कार्य के लिए यूपी की राज्यपाल ने किया सम्मानित

  हरिद्वार। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन लखनऊ में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में एलआईसी के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के बीमा योद्धाओं (विकास अधिकारी एवं अभिकर्ताओं) को सम्मानित किया। जानकारी देते हुए हरिद्वार के एलआईसी कार्यालय प्रथम के शाखा प्रबंधक राजन श्रीवास्तव ने बताया कि बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकास अधिकारियों एवं अभिकर्ताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए राज्यपाल द्वारा राजभवन लखनऊ में सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तराखंड से हरिद्वार शाखा प्रथम के विकास अधिकारी आलोक गर्ग को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा शाखा प्रथम के 5 अभिकर्ताओं अनुराग निगम, जितेन्द्र कुमार सिंह, हर्ष चड्ढा, रामा कृष्णा पंडा एवं सुदर्श बाजपेई को भी उनकी उपलब्धियों के सम्मानित किया गया। बीमा योद्धाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोरोना काल में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर थे। वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी एवं अभिकर्ताओं ने लोगों को न केवल बीमा सुरक्षा के विषय में जागरूक किया। बल्कि उन्हें अपनी जरू