Skip to main content

Posts

गुकाविवि शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के बिजेन्द्र सिंह बने अध्यक्ष,दीपक महामंत्री

  हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन की आम सभा की बैठक दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बुधवार को हुई बैठक में अध्यक्ष पद के लिए बिजेंद्र सिंह और महामंत्री पद के लिए पूर्व की भांति दीपक वर्मा के नाम पर सहमति जताई गई। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद कर्मचारी हितों के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। महामंत्री दीपक वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय का विकास शिक्षक और कर्मचारियों के समन्वय से होता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रशासन जब कोई कार्य करता है उसका आंकलन यूनियन करती है। यूनियन एक ऐसा माध्यम है जो कि कर्मचारियों के हितों के लिए समय-समय पर लड़ाई लड़ती है। यूनियन के प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य को स्वच्छ भाव से यह कार्य करना चाहिए।  बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह दोनों पदाधिकारी विश्वविद्यालय के विकास के लिए अथक प्रयास करेंगे। विश्वविद्यालय में जो अनियमितताएं फैली हुई हैं उन्हें दूर करने के लिए संगठन

बाइक चोरी,मोबाइल लूट के मामले में सिडकुल की फैक्ट्री में कार्यरत तीन गिरफ्रतार

  हरिद्वार। बाइक चोरी और मोबाइल लूट के मामले में कारवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक और झपटे हुए दो मोबाइल फोन बरामद भी बरामद की है। बताया जाता है कि बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी बिजनौर के लखपति परिवार से ताल्लुक रखता है। करीब 100 बीघा से अधिक जमीन और स्टोन क्रशर भी परिवार के पास है। नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते 17 जनवरी को जयराम पुत्र सीताराम निवासी श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार ने सचूना दी कि हरिद्वार शहर क्षेत्र से बाइक पर सवार तीन युवक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती मंगलवार की रात को तीनों आरोपी हेमेंद्र पुत्र दिनेश कुमार निवासी शहजादपुर नागल सोती, बिजनौर, पंकज पुत्र सुनील कुमार निवासी बाबरपुर चांदपुर बिजनौर और हिमांशु चैधरी पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम छितावर किरतपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक और झपटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए है। आरोपियों ने रानीपुर, सिडकुल

गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर गुरू ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक कर की अरदास

  हरिद्वार। सिक्खों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह का प्रकाशोत्सव सिक्ख समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस दौरान सिक्ख समाज के सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेककर विश्व शांति और कोरोना से मुक्ति की अरदास की। ज्वालापुर स्थित गोल गुरुद्वारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना लगा रहा। गुरुद्वारों में एक सप्ताह से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। अखंड पाठ भी रखा गया। जिसका भोग प्रकाशोत्सव पर किया गया। हेड ग्रंथी हुकम सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने सदैव अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। उनके चारों साहिबजादे कौम के लिए शहीद हुए। उन्होंने विश्व को शांति और भाईचारे का संदेश दिया। शबद-कीर्तन के बाद लंगर वितरित किया गया। वहीं कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारा के अध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि 15 जनवरी से प्रभात फेरियों की लड़ी का समापन प्रकाशोत्सव पर किया गया। सुबह प्रभात फेरी गुरुद्वारा निर्मल संतपुरा से आरंभ होकर गाड़ियों द्वारा कनखल चैक से पैदल तपस्थान गुरु अमर दास गुरुद्वारा तिजी पातशाही में नतमस्

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी मिलकर प्रयास करने होंगे-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने परिवहन विभाग की ओर से मनाये जा रहे 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भगत सिंह चैक नेहरू युवा केंद्र पहुंचे जिलाधिकारी ने पुलिस, परिवहन विभाग तथा समाजिक संस्था मुस्कान, लायंस क्लब, भारतीय जागरूकता समिति, बींग भागीरथ, स्पर्श गंगा अभियान के युवाओं के सहयोग से निकाली जा रही रैली को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय लिखे स्लोगन के साथ रवाना किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है। बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाइक रैली व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने आवश्यक हो गया है। लेकिन लोगों की जान बचाने के लिए केवल विभागीय नियम और कार्यवाही ही प्र्याप्त नहीं सभी को सामुहिक रूप् से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझनी होगी और प्रयास करने होंगे।पहले समय की तुलना में आज सड़कें, संसाधन सीमित है किन्तु आबादी और वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है। बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या सड़क दुर्घटनाओं का एक कारण है। ऐसी ििस्थ्त मे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम सभी को नि

प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को सुरक्षित माहौल प्रदान करना हमारी प्राथमिकता -सी रविशंकर

  हरिद्वार। जिला प्रशासन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनके सुझाव लेने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। भेल कन्वेंशन हॉल में सरकार की राष्ट्रीय नीति 2020 के तहत जिले के वरिष्ठ नागरिकों को फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला का जिलाधिकारी सी रविशंकर ने उद्घाटन किया। डीएम सी रविशंकर ने कहा कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक की समस्याओं के समाधान और सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार की ओर से संविधान के अनुच्छेद 41 का पालन करते हुए माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम 2007 बनाया गया। उक्त एक्ट के प्रावधानों के तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक एसडीएम कोर्ट में अपने उत्पीड़न व अन्य शिकायत का प्रार्थना पत्र सीधे दे सकता है। कहा कि हरिद्वार धार्मिक नगरी होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों का आकर्षण रहती है। यहां रहने वाले प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को सुरक्षित माहौल प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन हरिद्वार शहर को सीनियर सिटीजन फ्रेंडली बनाने का पूरा प्रयास करेगा। वरिष्ठ नागरिकों की ओर से सरकार के स्तर से होने वाले कार्यों पर प्र

न्याय की गुहार लगा रही महिला दो बच्चों संग पानी की टंकी पर चढ़ी,प्रशासन में हड़कम्प

  हरिद्वार। जमीन के मामलों में पिछले कई महीनों से न्याय दिलाने की गुहार लगा रही महिला ने बुधवार को दो बच्चों सहित पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की घोषणा करते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला मांग पूरी न होने की वजह से बेहद नाराज और आक्रोशित थी और उसने ये कदम उठा लिया। इतना ही नहीं उसने नीचे कूदने की चेतावनी भी दी। पुलिस और स्थानीय निवासी उसे समझाने में लगे रहे। पुलिस और नायाब तहसीलदार के समझाने के बाद बामुश्किल महिला नीचे उतरी फिर आश्वसन मिलने पर महिला दो घंटे बाद टंकी से नीचे उतर आई। ज्वालापुर के सीतापुर की एक महिला ने तहसील के एक पटवारी और कुछ भूमाफिया पर अपनी जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी। महिला ने कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर इच्छा मृत्यु की अनुमति भी मांगी थी। महिला ज्वालापुर के पांडेवाला में पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला के साथ दो बच्चे भी थे। पुलिस और स्थानीय निवासी महिला को समझा-बुझाकर मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन महिला नीचे कूदने की चेतावनी देने लगी। महिला ने कह

मेलाधिकारी ने अधिकारियों संग लिया बैरागी कैम्प क्षेत्र में कुम्भ की तैयारियों का जायजा

 मेला अधिसूचना के पहले सभी विभागों को तैयारियाॅं पूर्ण करें-दीपक रावत हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों को अन्तिम रूप देने में जुटे मेलाधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैरागी कैम्प क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मेला अधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़े पहुंचकर कुंभ की व्यवस्थाओं तथा तैयारियों के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर अखाड़ों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा के बाबा हठयोगी ने मेलाधिकारी को बताया कि 2010 में महाकुम्भ के दौरान यह पूरा क्षेत्र घाट बना था। इसमें छह बाग हैं, जिसमें टेण्ट लगते हैं। इस पर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिक्रमण को हटाते हुये इसका 2010 कुम्भ के अनुसार समतलीकरण किया जाये। तेरह भाई त्यागी अखाड़े के समीप अतिक्रमण, बिजली के अवैध कनेक्शन देख मेलाधिकारी ने तुरंत अतिक्रमण हटवाने और अवैध बिजली कनेक्शन पर मुकद्मा दर्ज कराने के आदेश विद्युत विभाग के अधिकारियों दिए। बाबा हठयोगी