Skip to main content

Posts

दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा वंचितजनो के लिए डिवाइन काॅलेज आॅफ साइंसेस का शुभारम्भ

  हरिद्वार। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्पों में नव पुष्प ’डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस का शुभारंभ होने जा रहा है, जहाँ समाज के वंचित जनों के बच्चों हेतु नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल कोर्स के अध्ययन की व्यवस्था की जाएगी। जिसकी नींव आज श्यामपुर कांगड़ी गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरसंघचालक डॉ कृष्ण गोपाल, जाने-माने कथावाचक विजय कौशल महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी वियोगानंद, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ रविकांत ने संयुक्त रूप से रखी । 25 करोड रुपए की लागत से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिव्य प्रेम सेवा मिशन मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहा है। कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे 25 बीघा क्षेत्र में यह कॉलेज बनाया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को फायदा मिलेगा। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष भाई आशीष के संयोजन में यह मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। इस अवसर पर  दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सवा लाख रुपए का चेक अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदि

गोपनीय सूचना लीक होना देश की सुरक्षा के लिए खतरा-अम्बरीष कुमार

 हरिद्वार। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि बीएआरसी के तत्कालीन सीईओ पार्थो दासगुप्ता व अर्णब गोस्वामी के बीच हुई बातचीत देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। आखिर इतनी संवेदनशील और गोपनीय सूचना जो प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत पांच लोगों के पास रहती है। वह सूचना अर्णव गोस्वामी तक कैसे पहुंची। इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है। अर्णव और पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई चैट को लेकर और उसकी कॉपी के आधार पर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत को कटघरे में खड़ा किया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाए हैं कि इन तथ्यों के आधार पर यह प्रमाणित है कि पुलवामा कांड भारत ने ही कराया था, पाकिस्तान का उसमें कोई हाथ नहीं था। इसके विपरीत तथाकथित देश भक्तों की सरकार देश की सुरक्षा के साथ हुई खिलवाड़ के खिलाफ खामोश है। केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि जो दावे अर्णव गोस्वामी ने केंद्रीय मंत्रियों के बारे में किए उनका सच क्या है। बात बात पर एनआईए, ईडी, सीबीआई जांच कराने वाली भाजपा सरकार की चुप्पी यह साबित करती है कि भाजपा की सरकार और अर्णव ग

गंगा घाट प्रबंधन योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

  हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद की महत्वपूर्ण गंगा घाट प्रबंधन योजना के विषय में कुछ निर्देश जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकारी ने गंगा घाटों की प्रबंधन के लिए जिले स्तर पर लोगों व संस्थाओं को गंगा घाटों के अस्थाई प्रबंधन के लिए सशर्त दिये जाने की इस योजना के बार में समिति के गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्यों को इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए स्वंय जाकर जागरूकता बढ़ाने की बात कही। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस योजना के आवेदन पत्रों को अपने कार्यालय से भी विततिर करें। योजना के सम्बंध में जानकारी देने के लिए व इच्छुक व्यक्ति जिज्ञासाओं के समाधान के लिए 9412383118 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। घाटों के प्रबंधन के इच्छुक व्यक्ति का विवरण वाला सूचना पट्ट भी घाट पर लगाया जायेगा। आवेदन पत्र जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद, डीएफओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कार्यालय में भी जमा किये जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने उक्त योजना का आकर्षक नाम रखे जाने के लिए आम

ब्राह्मण एकता परिषद ने किया आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि का अभिनन्दन

  हरिद्वार। विश्व के सबसे बड़े ब्राह्मण संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदधिकारियों ने दक्षिण काली मन्दिर पहुंच कर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के नवनियुक्त आचार्य महामण्डलेश्वर दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज का नारियल, पुष्प एवं अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम, प्रदेश संयोजक पं. बालकृष्ण शास्त्री ने नवनियुक्त आचार्यश्री को शुभकामनायें देते हुए कहा कि संतों के अखाड़े हमारी सनातन संस्कृति के संवाहक हंै एवं सर्व समाज के लिए अखाड़ों का सराहनीय योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त आचार्यश्री के मार्गदर्शन में सनातन संस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन निरन्तर होता रहेगा और साधु-सन्तों की परम्पराआंे को समाज में प्रचारित कर धर्म व संस्कृति के प्रति जागरूक करने का कार्य होगा। पूज्य आचार्य महामण्डलेश्वर ने परिषद के सभी पदाधिकारियों को प्रसाद एवं आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पं. निशांत कौशिक, पं. प्रदीप शर्मा, पं. विकास शर्मा, पं. आशु वड़थ्वाल,पं.सुनील कौशिक, पं.रविन्द्र उनियाल, पं. अमित भट्ट, पं. राजेन्द्र पाराशर, पं. नवीन भट्ट

सड़क सुरक्षा के लिए निर्माण विभागों में बेहतर समन्वय हो-नरेश बंसल

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए सांसद ने दिए सड़क सुरक्षा समन्वय समिति के गठन पर जोर  हरिद्वार। सांसद राज्यसभा नरेश बंसल ने सड़क सुरक्षा समिति, हरिद्वार की विशेष बैठक सीसीआर सभागार में ली। बैठक में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई सहित परिवहन विभाग व समस्त निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। आईआईटी रूड़की के पूर्व प्रो. श्री कठियार ने सड़क सुरक्षा के उपायों पर प्रयोगात्मक बिन्दुओं पर कार्य करने के लिए एक प्रजेंटेशन भी बैठक में दी। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के लिए जनपद में पुलिस तथा परिवहन विभाग की कार्ययोजना से सांसद को अवगत कराया। डीएम ने जनपद के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों एवं सड़क दुर्घटनाआंे के आंकड़ों की निगरानी, जनपद में वर्ष 2020 में वाहन दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण, सड़क दुर्घटना के कारण तथा उन के निवारण के उपायों, जनपद के अन्तर्गत वर्ष 2020 में घटित वाहन दुर्घटनाओं का वाहन वार, तुलनात्मक विवरण, जनपद के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पाॅट व अन्य दुर्घटना संभावित स्थलों के सुधारीकरण की कार्यवाही, ओवर स्पीड, के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही, दुपहिया वाहन में

कुम्भ मेले में धार्मिक, पौराणिक और आध्यात्मिक विषय पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम-तोमर

हरिद्वार। कुम्भ मेला को भव्य, दिव्य बनाने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मेले के दौरान धार्मिक, पौराणिक और आध्यात्मिक विषय पर कार्यक्रम होंगे। इसे स्थानीय संस्कृति, प्रदेश और राष्टीय संस्कृति के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक, कवि सम्मेलन, गंगा आरती, भजन संध्या के कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया जायेगा। इस सम्बन्ध में आज प्रदर्शनी एवं सास्कृतिक आयोजन के लिये गठित समिति ने बैठक ली। इस बैठक में नमामि गंगे की टीम भी उपस्थित थी। शनिवार को मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) में बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने समिति को निर्देश दिये कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी के लिये विस्तृत कार्य रूपरेखा तैयार कर ली जाये। बैठक में उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि संस्कृति विभाग से विस्तृत रूपरेखा मांगी जायेगी। इसके सम्बन्ध मंे विस्तृत कार्य योजना शीघ्र ही शासन से स्वीकृत करा ली जायेगी। बैठक मंे नगर आयुक्त जयभारत सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल, नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव मौजूद थे।

व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नही लेने पर आंदोलन की चेतावनी

  हरिद्वार। भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी सहित दर्जनों व्यापारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की है। मुकद्मे वापस नहीं लिए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चरणजीत पाहवा ने कहा कि कुंभ मेला नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चैधरी सहित व्यापार मंडल के व्यापारियों ने 14 जनवरी को हर की पैड़ी पर जाकर स्नान किया था। इसके चलते मेला प्रशासन की ओर से व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन व्यापारियों की आावाज को दबाना चाहती है। भैरव सेना इसका विरोध करती है एवं प्रशासन से मांग करती है कि जल्द ही व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए ऐसा नहीं होने पर मेला प्रशासन एवं उत्तराखंड सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मोहित चैहान पारुल उपाध्याय राहुल कश्यप मनीष धीमान विशाल शर्मा मुकुल त्यागी धर्मवीर शर्मा अमन सोनू राज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।