हरिद्वार। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्पों में नव पुष्प ’डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस का शुभारंभ होने जा रहा है, जहाँ समाज के वंचित जनों के बच्चों हेतु नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल कोर्स के अध्ययन की व्यवस्था की जाएगी। जिसकी नींव आज श्यामपुर कांगड़ी गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरसंघचालक डॉ कृष्ण गोपाल, जाने-माने कथावाचक विजय कौशल महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी वियोगानंद, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ रविकांत ने संयुक्त रूप से रखी । 25 करोड रुपए की लागत से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिव्य प्रेम सेवा मिशन मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहा है। कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे 25 बीघा क्षेत्र में यह कॉलेज बनाया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को फायदा मिलेगा। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष भाई आशीष के संयोजन में यह मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सवा लाख रुपए का चेक अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता दिनेश को भेंट किया गया। कार्यक्रम में कई संतों महंतों ने भाग लिया और मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आर्थिक सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी शॉल उड़ाकर और गंगाजली भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय चतुर्वेदी ने किया
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment