Skip to main content

Posts

जनपद में वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषजनक-सी रविशंकर

हरिद्वार। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषजनक है। एक हजार 37 हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण हो चुका है। कहीं भी कोई गंभीर समस्या आॅव्जर्वेशन मे सामने नहीं आयी है। लोगों में टीकाकरण केा लेकर विश्वाज बढ़ा है। जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में उन्होेने बताया कि कुम्भ को लेकर भी प्राथमिकता के आधार पर रणनीति बनायी गयी है। बड़ी संख्या में कार्मिक तैनात होंगे जिसके लिए सभी फं्रट लाइन वर्कर और वालिटियर्स को भी वैक्सीनेट करने का प्रयास करेेंगे। कुम्भ के दौरान टीका केंद्रों को भी बढ़ाये जाने की योजना। पहले चरण में 18 हजार हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण चल रहा है, अगले फेज में फ्रंट लाइन वर्कर का डाटा संकलित कर डिमांड की जायेगी। मकर संक्राति स्नान के दौरान भीड़ के सम्पर्क में आये सभी कार्मिकों की कोरोना जांच करायी जा रही है इसी प्रकार हर स्नान के 5 दिन बाद कार्मिकों की जांच कर स्थिति पर निगरानी रखी जायेगी। पाॅजिटिव कार्मिकों को समय पर उपचार मुहैया कराया जायेगा। कुम्भ के समय में मीडिया कर्मियों के टीकाकरण की भी योजना।

राष्ट्र कल्याण में ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती का योगदान सराहनीय-सतपाल ब्रह्मचारी

हरिद्वार। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्री श्री आत्म योग निकेतन धाम सेवा व अध्यात्म के बड़े केंद्र के रूप में स्थापित होगा। भूपतवाला स्थित श्री श्री आत्म योग निकेतन धाम आश्रम में आयोजित संत सम्मेलन में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज एक दिव्य महापुरुष थे। जिन्होंने संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया। राष्ट्र कल्याण में उनका अहम योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी प्रेरणा से निर्मित श्री श्री योग निकेतन धाम कुंभ मेले में आने वाले संतों व श्रद्धालुओं की सेवा व आश्रय प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगा। महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी महेश आनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि संत महापुरुषों का जीवन सदैव मानव कल्याण के लिए समर्पित होता है। ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने समाज का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्र उत्थान में योगदान किया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।  श्री श्री आत्म योग निकेतन धाम की परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी स्वामी संत

भाजयुमो विस बनाने पर कार्यकत्र्ताओं ने किया स्वागत

  हरिद्वार। भाजयुमो के हरिद्वार विधानसभा प्रभारी बनाए गए संगीत मदान का खन्ना नगर स्थित शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। संगीत मदान को फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है। जिसमें युवाओं को सम्मान दिया जाता है। आज पूरे राष्ट्र का युवा भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान कर रहा है। मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि संगीत मदान जैसे कर्मठ युवा को अहम जिम्मेदारी देकर पार्टी ने युवाओं का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर नवनियुक्त भाजयुमो हरिद्वार विधानसभा प्रभारी संगीत मदान ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है। वह उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। हरिद्वार मंडल महामंत्री राहुल शर्मा ने कहा कि भाजपा ही युवाओं को सम्मान देती है। संगीत मदान निश्चित ही पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सफल रहेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश खन्ना, वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल मूर्ति भट्ट, जय

युवा पीढ़ी को नेताजी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए-संजय अग्रवाल

  हरिद्वार। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने सुभाषघाट स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सुभाषघाट स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि देश को अंग्रेजों की दासता से आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। युवा पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। देश की आजादी के लिए आजाद हिन्द फौज का गठन करने वाले नेताजी सुभाषचंद बोस सभी के प्रेरणास्रोत हैं। युवा पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम संयोजक आशीष शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि सभी को नेताजी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सदैव देश सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए। आजादी के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस का योगदान सदैव युवा पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। विजय भंडारी तथा मधुकांत गिरी ने कहा कि भाजपा धीरे-धीरे अब शहीदों की निशानी को भी मिटाने में लगी है। उनके बारे में लिखे गए अध्याय

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। मानव अधिकार संरक्षण समिति हरिद्वार द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों में से एक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस थे। महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन करता हूँ। राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा। जिला अध्यक्ष राजीव राय ने कहा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। देश के स्वाधीनता आंदोलन के नायकों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को केंद्र सरकार ने पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। जिला सचिव विमल गर्ग ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती वर्ष के समारोहों के शुभारंभ के अवसर

तमंचे से फायर करने वाले दो सगे भाई समेत तीन गिरक्रतार,आरोपियों के पास से तमंचा बरामद

  हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने क्षेत्र के रावली महदूद निवासी एक युवक पर तमंचे से फायर करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मुखबिर की सूचना पर तीनों को डेंसो चैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात जब आजाद गोस्वामी उर्फ तनु पुत्र रामकुमार गोस्वामी निवासी मुल्की नगर रावली महदूद अपने मकान पर थे उसी वक्त तीनों लोग आए और बिना बात के शिकायतकर्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि एक युवक ने कमर में लगा देसी तमंचा निकाल आजाद गोस्वामी के ऊपर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली बराबर से निकल गई।  शुक्रवार रात लिखित शिकायत मिली थी। मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवकों को डेंसो चैक के पास आईपीटू में एक गाड़ी से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 315 बोर देसी तमंचा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि मोहित (25) वर्ष और मोनू (19) वर्ष पुत्रगण रोहताश निवासी मंदवाडी थाना फलावदा, रोहित (22) वर्ष पुत्र मेहकार निवासी सालौर रस

छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की टीम ने निजी काॅलेज के निदेशक को किया गिरफ्रतार

 हरिद्वार। छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की टीम ने त्रिवेणी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बागपत के डायरेक्टर को 1.21 करोड़ की छात्रवृत्ति हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मेरठ से गिरफ्तार कर हरिद्वार पहुंची एसआईटी टीम ने आरोपी को जेल भेज दिया है। एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक जांच के बाद वर्ष 2019 में सिडकुल थाने में बागपत यूपी स्थित त्रिवेणी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच दरोगा राजीव उनियाल को सौंपी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चों के खाते में आई 1.21 करोड़ की राशि अंकुर राणा पुत्र सोमपाल निवासी 269 सेक्टर दो कंकरखेडा मेरठ के बैंक खाते में आई थी। दरोगा राजीव उनियाल ने मेरठ में दबिश देकर आरोपी अंकुर राणा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने वर्ष 2014 से लेकर 2016 के बीच 253 छात्र-छात्राओं की फर्जी सूची दिखाकर छात्रवृत्ति की राशि हड़प ली थी। आरोपी को सिडकुल थाने में दाखिल कर कोर्ट में पेश करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी त्रिवेणी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट का डायरेक्टर है। पुलिस के मुताबिक पू