Skip to main content

Posts

निर्माण में लापरवाही बरत रहे विभागों के खिलाफ कार्रवाही की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं साथियों ने डिवाइडरों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को न बदले, गली मोहल्लों की टूटी सड़को का निर्माण न होने पर नाराजगी जताते हुए लापरवाही बरत रहे विभागो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि कुंभ मेला सिर पर है। लेकिन अधूरे कार्य अभी तक पूरे नही हुए हैं। भूमिगत विद्युत व गैस लाईन, सड़क निर्माण कार्य अब तक पूरे नही हो पाए हैं। पथ प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है। लापरवाही बरत रहे विभागों के खिलाफ कार्रवाही की जानी चाहिए। जो कार्य हुए है उनकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। सुखी नदी पर निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता में भारी अनियमितता बरती गई है। उसकी गुणवत्ता की भी जाँच होनी चाहिए। कुंभ से पूर्व सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए थे। अधूरे कार्य जनता की परेशानी को बढ़ रहे हैं। बनी बनायी गयी सड़कांे को भूमिगत गैस लाइन बिछाने के लिए खोदा जा रहा है। कार्यो की माॅनीटरिंग भी नहीं की जा रही है। स्ट्रीट लाइटें अभी तक बदली नही गई न ही सड़को की मरम्मत के कार्य पूर्ण हुए है। विभागीय तालमेल की कमी की वजह से बनी बनायी सड़कों को पुनः उखाड़कर जनता क

पाॅलीथीन मुक्त क्षेत्र बनाने को लेकर भेल श्रमिक संगठनों ने निकाली जागरूकता रैली

  हरिद्वार। भेल नगर प्रशासन ने एक बार उपयोग में आने वाली प्लास्टिक से भेल क्षेत्र को मुक्त करने के लिए रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया। भेल के इस अभियान में भेल की समस्त श्रमिक संगठनों ने भी सहयोग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मुक्त बनाने के अभियान की स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी। इसके बाद गांधी जयंती के मौके पर संपूर्ण देश में इस अभियान की शुरूआत करते हुए देश को 2022 तक एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया था। इसी क्रम में भेल प्रबंधन ने अपने परिसर में श्रमिक संगठनों और व्यापार मंडल का सहयोग से भेल के सेक्टर एक व सेक्टर पांच तक रैली निकालकर व्यापारियों और निवासियों को जागरूक किया। नगर प्रशासक ने इस अभियान का कड़ाई से पालन कराने के लिए पॉलीथिन और एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक के उपयोग पर दुकानदारों पर 1000 रुपए तक के जुर्माने का प्राविधान रखा है। वहीं व्यापारियों ने भेल के इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। इस मौके पर भेल के नगर प्रशासक नवीन लुनियाल, वरिष्ठ उप महाप्रबधक पार्था सारथी गौड़ा,

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

  हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल व महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने लोनिवि पर सड़क निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए अपर रोड़ पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महामंत्री संजय त्रिवाल ने नगर कोतवाली के सामने नयी बनी सड़क की बजरी हाथों में उठाकर दिखाते हुए आरोप लगाया कि कुंभ मेले के लिए किए जा रहे स्थाई प्रकृति के कार्यो में जम कर घटिया निर्माण समाग्री का उपयोग किया जा रहा है। दूधाधारी चैक से जटवाड़ा पुल तक करोड़ों की लागत से बन रही सड़कें बनने के साथ ही उखड़ रही हैं। इतना ही नहीं निविदा में तय मानको का भी पालन नही किया जा रहा है। नगर कोतवाली के ठीक सामने बनायी गयी सड़क बनने के तुरंत बाद ही उखड़ने लगी है। नयी बनी सड़क के उखड़ने से फैली बजरी पर फिसलने की वजह से कई दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। साईट पर लोक निर्माण विभाग के किसी अधिकारी न होने के कारण ठेकेदार मनमर्जी कर रहे हैं। संजय त्रिवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते जनता के धन की हानि को रही है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार की भी बदनामी हो रही है। उन्ह

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ा अखाड़ा ने दिया 12 लाख का चेक

  हरिद्वार। श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कनखल और उदासीन संप्रदाय की तरफ से अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि 12 लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया। यह चेक विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी को सौंपा गया। इससे पहले संतो ने बैठक की। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन कनखल में सभी उदासीन संप्रदाय के संतों की बैठक आयोजित की गई बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विचार विमर्श किया गया इसके बाद सभी संतो ने मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि 12 लाख रुपये कतर कर विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी को चेक बनाकर सौंपा। श्रीपंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के अध्यक्ष श्रीमहंत महेश्वर दास महाराज ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा भव्य और दिव्य भगवान श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। जिसकी जितनी हैसियत है वो उसी हिसाब से मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बड़ा अखाड़ा उदासीन  व उदासीन संप्रदाय के संतों की तरफ से समर्पण निधि 12 लाख रुपये दिये गये हैं। आगे भी

पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के दल का देहरादून प्राणी एवं सर्प उद्यान में शैक्षणिक भ्रमण

 हरिद्वार। पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने विष तंत्र विभाग की ओर से देहरादून प्राणी एवं सर्प उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर दल के सदस्यों ने उद्यान में फलदार पौधों का रोपण भी किया। यात्रा के दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को सर्पों की विभिन्न प्रजातियाँ दिखाकर उनकी बाइटिंग मैकेनिज्म, विषाक्तता आदि के बारे में जानकारी साझा की। सर्पों को लेकर हमारे समाज में अनेकों भ्रान्तियाँ हैं, दल में उपस्थित शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को इन भ्रान्तियों का बोध करा जागरूक किया। शैक्षणिक यात्रा में महाविद्यालय की ओर से प्रो0 रवि वर्मा, डाॅ. जी.वी. करुनाकर, डाॅ. नरेंद्र कुमार एवं डाॅ. आशीष गोस्वामी, जू-पार्क के रेंजर मोहन सिंह रावत एवं फाॅरेस्ट आफिसर  चरण सिंह उपस्थित रहे।

धर्माथ चिकित्सालय के लोकापर्ण में शामिल हुये मुख्यमंत्री

  हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत स्वामी राम प्रकाश महाराज की स्मृति में स्थापित श्री स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के लोकापर्ण समारोह में त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुये। उन्होने आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने अस्पताल की सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने उद्घाटन से पूर्व हवन में आहुति दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल से मरीजों को खासकर गरीब तबके को खासी सहूलियत होगी। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चैहान, पूर्व महापौर मनोज गर्ग समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

पूरी तरह से बेदाग,दिव्य,भव्य के साथ सुरक्षित होगा कुम्भ मेला-त्रिवेन्द्र सिंह रावत

 मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री,मुख्य सचिव के साथ कुम्भ मेला निर्माण कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण हरिद्वार।श्रवण कुमार झा  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ पूरी तरह से ‘बेदाग‘ होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ की विधिवत शुरुआत बहुत बेहतर तरीके से होगी। कुंभ मेला साफ और स्वच्छ होगा। कोरोना के कारण जो बाधाएं आयी हैं उसके बावजूद कुंभ मेले के निर्माण कार्य समय पर हो रहे हैं। उन्होने दोहराया कि देश और दुनिया से जो श्रद्धालु यहां आएंगे हमारी सरकार उनकी हर अपेक्षा और आशंका पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। सीएम अभी तक हुए कुंभ कार्यों की निर्माण गति से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि जब श्रद्धालु कुंभ मेले में हरिद्वार आएंगे तो उन्हें हरिद्वार में स्नान घाट पुल और सौंदर्य करण आदि सुविधाएं सब कुछ बेहतर दिखाई देगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह कुंभ मेला बेदाग होगा और सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। भारत सरकार ने एसओपी जारी कर दी है। इस एसओपी के आधार पर कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला संपन्न कराया जा रहा है और कुंभ मेले में सोशल डिस्टें