हरिद्वार। श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कनखल और उदासीन संप्रदाय की तरफ से अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि 12 लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया। यह चेक विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी को सौंपा गया। इससे पहले संतो ने बैठक की। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन कनखल में सभी उदासीन संप्रदाय के संतों की बैठक आयोजित की गई बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विचार विमर्श किया गया इसके बाद सभी संतो ने मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि 12 लाख रुपये कतर कर विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी को चेक बनाकर सौंपा। श्रीपंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के अध्यक्ष श्रीमहंत महेश्वर दास महाराज ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा भव्य और दिव्य भगवान श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। जिसकी जितनी हैसियत है वो उसी हिसाब से मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बड़ा अखाड़ा उदासीन व उदासीन संप्रदाय के संतों की तरफ से समर्पण निधि 12 लाख रुपये दिये गये हैं। आगे भी मंदिर निर्माण में सहयोग करने का प्रयास जारी रहेगा। कोठारी महंत दामोदर दास ने कहा कि भगवान राम हम सबके आराध्य प्रभु है। भारत के जन.जन में श्रीराम बसते हैं। उनके भव्य मंदिर के निर्माण में बढ़.चढ़कर सभी को हिस्सा लेना चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए संत समाज लगातार सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर महंत कमल दासए महंत जगदीश दासए महंत सुखदेवानंदए महंत चंद्रमा दासए महंत कैलाश मुनिए महंत प्रकाश मुनिए महंत कपिल मुनिए महंत तीर्थ कुटीरए महंत प्रेमा नंदए कोठारी दर्शन दासए निर्मल दासए मुरली दासए जयेंद्र मुनि आदि संत.महंत उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment