हरिद्वार। कोरोना संकट के समय सभी लोग किसी ना किसी प्रकार से पीड़ितों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक केवल संस्थाओं के माध्यम से ही होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही थी। लेकिन कनखल के इंदु एनक्लेव की महिलाएं अपने घरों में मरीजों के लिए खाना तैयार कर रही हैं। निःशुल्क घर की थाली तैयार करने के बाद मरीजों के घरों तक पहुंचाई जा रही है। कोरोना पीड़ितों को खाने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए घरेलू महिलाओं ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इंदु एनक्लेव निवासी आरती नैय्यर, अवंतिका राणा, शिखा गुलाटी, एकता गुप्ता, मीनाक्षी भाजोराम, अंजू मल, अंजू सचदेवा, हेमा गुलाटी, प्रिया मोंगिया, अनिका अरोड़ा, हिमानी गुप्ता ,श्वेता प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अपने घरों में खाना तैयार कर उसके पैकेट बनाकर मरीजों तक भेजने का कार्य कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि कोरोना से पीड़ित होने के कारण कई लोगों को खाना नहीं मिल पाने की बात सामने आ रहा थी। इसलिए उनकी सेवा के लिए सब ने मिलकर भोजन उपलब्ध कराने का कार्य शुरू किया है। यदि किसी को भोजन की आवश्यकता है तो वह 9897142398 व 9897296368 एवं 9997940555 व 9927110007 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कोरोना के मरीज को खाने के लिए परेशानी न उठानी पड़े। इस समय में खानपान का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसलिए हमारा प्रयास है कि कोई भी मरीज भूखा न रहे। रोजाना होम आइसोलेट और कई अस्पतालों में भी मरीजों के लिए खाना भेजा जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment