हरिद्वार। पुलिस विभाग की ओर से जनपद में स्थित समस्त आॅक्सीजन आपूर्तिकत्र्ता व आॅक्सीजन रिफिलर्स को तथा समस्त कोविड हाॅस्पिटल में 24 घण्टे रोस्टरवार वायरलेस सैट सहित पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाये तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा समय-समय पर उक्त की पेट्रोलिंग भी की जाएगी। समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित आॅक्सीजन आपूर्तिकत्र्ता एवं रिफिलर्स के प्लान्ट/एजेन्सी पर एक अधिकारी को 24 घण्टे तैनात करेंगे ताकि आॅक्सीजन आपूर्तिकत्र्ता एवं रिफिलर्स को सुरक्षा प्रदान की जा सके तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनी रह सके। सम्बन्धित क्षेत्र के नगर आयुक्त, नगर निगम अथवा अधिशासी अभियंता, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत द्वारा समस्त आॅक्सीजन आपूर्तिकत्र्ताओं/रिफिलर्स के प्लान्टों में प्रतिदिन प्रातः 11ः00 बजे, अपराह्न 03ः00 बजे तथा रात्रि 07ः00 सैनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment