हरिद्वार। जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने अभियान चलाते हुए कई लोगों को वेबजह घूमने पर लगाई फटकार और चालान काटे। जो लोग सड़कों या अपने वाहनों पर बेवजह घूम रहे हैं उनका पुलिस चालान काट रही है पुलिस का कहना है कि दोपहर 12ः00 बजे तक लोगों को छूट दी गई है, 12ः00 बजे के बाद जो लोग घूमते नजर आएंगे उनका पुलिस चालान काटेगी। जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगी। हरिद्वार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हरिद्वार में लॉकडउन 6 मई से 10 मई तक कर दिया गया है लेकिन जो आवश्यक वस्तु की दुकान है वह 12ः00 बजे तक ही खुलेंगे 12ः00 बजे के बाद पूर्ण लॉक डाउन हो रहेगा। लेकिन कुछ लोग सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग बेवजह सड़कों और वाहनों पर घूमते नजर आ रहे है आज हरिद्वार पुलिस ने रानीपुर मोड़ पर चालान अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की तो कुछ लोग बेवजह ही सड़कों पर घूमने निकले उनका पुलिस ने चालान काटा और उनकी गाड़ियों को भी शीश किया गया। ओर पुलिस ने संबंधित धाराओं में उन पर मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ साथ हरिद्वार पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment