Skip to main content

Posts

कोरोना फर्जी जांच मामले में एसआईटी अन्य आरोपियों की गिरफ्रतारी में जुटी

 हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 में हुये कोरोना जांच फर्जीवाड़े में स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों के निलंबन के बाद एसआइटी भी हरकत में आ गई और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। एसआइटी ने कुंभ में कोरोना टेस्टिंग का ठेका लेने वाली मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के पार्टनर और उसकी पत्नी के साथ ही हिसार की नलवा लैब के मालिक की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार की सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिए हैं। एसआइटी की एक टीम शुक्रवार रात आरोपियों की तलाश में हरिद्वार से रवाना हुई। टीम ने हरियाणा में डॉक्टर नलवा के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद दिल्ली और फरीदाबाद में भी छापेमारी की तैयारी चल रही है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से एनबीडब्ल्यू ले लिए गए हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चले कि कुंभ 2021 के दौरान श्रद्धालुओं की कोरोना जांच में हुए हिसार, लाल चंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ 17 जून को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की जांच कर रही एसआइटी भिवानी की डेलफिश लैब के संचालक आशीष वशिष्ठ क

प्रॉपर्टी डीलर का मकान एचडीबी फाइनेंस बैंक के अधिकारियों ने किया सील

 हरिद्वार। उपनगरी कनखल के घास मंडी मोहल्ले में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल टीटू का मकान शुक्रवार को एचडीबी फाइनेंस बैंक के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सीज कर दिया। फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के अनुसार प्रद्युम्न अग्रवाल ने स्टोन क्रेशर के लिए मकान को गिरवी रख कर डेढ़ करोड़ रुपए का लोन लिया था, जिसे उसने बैंक को वापस नहीं किया। जिस आधार पर बैंक ने आज के मकान को सील करके नोटिस चस्पा कर दिया। प्रदुमन अग्रवाल उसकी पत्नी और उसके बेटे को मकान से बाहर कर दिया। तीनों कार में अपना कुछ सामान लेकर किसी गुप्त स्थान के लिए रवाना हो गए, प्रदुमन में शहर के कई लोगों करोड़ों रुपए अदा करना है और वह लोगों के पैसे नहीं दे रहा है। प्रद्युम्न अग्रवाल शहर का नामचीन प्रॉपर्टी डीलर था। जिसने जगजीतपुर, राजा गार्डन, राज विहार,त्रिलोक नगर गणपति धाम सहित दर्जनों कालोनिया काटी थी, उसके इस कारोबार में शहर के कई धन्ना सेठों के करोड़ों रुपए लगे हुए थे ,फुटबॉल ग्राउंड के पास राज विहार कॉलोनी में प्रदुमन लाला का आलीशान ऑफिस हुआ करता था ,ऑफिस के बाहर दर्जनों प्रॉपर्टी डीलरों की मौजूदगी

महिला ज्योतिषाचार्य के साथ तीर्थनगरी में दुराचार,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। जानी मानी महिला ज्योतिषाचार्य के साथ तीर्थनगरी के नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त मायापुर स्थित एक होटल में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना जून वर्ष 2020 की बताई गई है। पीड़ित महिला ज्योतिषाचार्य की शिकायत पर मुकदमा महाराष्ट्र में दर्ज होने के बाद हरिद्वार ट्रांसफर किया गया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत ज्योतिषाचार्य के परिचित बिजनेस मैन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला पेशे से एक टैरो कार्ड रीडर है। पुलिस के मुताबिक घटना जून माह 2020 की है, जब महाराष्ट्र मुंबई की बांगुरनगर, गोरेगाव निवासी महिला ज्योतिषाचार्य अपने परिचित फरीदाबाद हरियाणा के बिजनेस मैन आदेश यादव और उसके दोस्त अजय यादव निवासी सेक्टर 11 डी फरीदाबाद हरियाणा के साथ हरिद्वार आई थी। हरिद्वार के मायापुर क्षेत्र के एक नामी होटल में दो कमरे बुक किए गए थे। आरोप है कि रात को शराब के नशे में धुत होकर आदेश यादव ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन आरोपी माफी मांगने लगा। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी ने शादी का झांसा दिया और कई बार फरीदाबाद में भी दुष्कर्म किया। महिला ज्योतिषाचार्य के माता-पि

वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए हीरो मोटो काॅर्प आया आगे

 हरिद्वार। वैक्सीनेशन को लेकर हीरो मोटोकॉर्प ने हरिद्वार में जिला प्रशासन के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी का उद्देश्य शहर में चरणबद्ध तरीके से लोगों को 10 हजार टीकाकरण करना है। इसके अलावा, कंपनी ने व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, और नाश्ते के पैकेट्स जैसी सुविधाओं से सुसज्जित दो मोबाइल वेन देने की भी पहल की है। ये वेन दिव्यांग लोगों को टीका लगवाने के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में लाने का काम करेंगी। कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्लैटफॉर्म हीरो वी केयर के अंतर्गत, हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को हरिद्वार स्थित कंपनी के कारखाने में आम लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू किया। इसके बाद दूसरा शिविर रावली महदूद में आयोजित किया जाएगा। टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा यथा निर्दिष्ट चरण में कोविड-19 के दोनों टीके दिए जाएंगे और इस कार्यक्रम को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार कार्यान्वित किया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकाधी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि हम हरिद्वार जिले में कोविड-19 के कारण सामने आई चुनौतियों से मुकाबला करन

टीकाकरण शिविर में 350 लोगों को वेक्सीन का टीका लगाया गया

हरिद्वार। समाजसेवियों के सहयोग से ज्वालापुर के मौहल्ला कैतवाड़ा पीरजीयो वाली गली में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन कर 18 प्लस आयु वर्ग के 350 लोगों को वेक्सीन का टीका लगाया गया। शिविर के आयोजन में समाजसेवी मेहताब आलम, इशरत पीरजी, अनीस ठेकेदार का विशेष सहयोग रहा। शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के मुस्लिम महिलाओं व पुरूषो ने टीकाकरण का लाभ उठाया। इस अवसर समाजसेवी मेहताब आलम ने कहा कि दो वर्ष से देश दुनिया कोरोना से पीड़ित है। कोरोना संक्रमित होने पर लाखों लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति में ना पड़ें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मुस्लिम धर्मगुरूओं को आगे आकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इशरत पीरजी व अनीस ठेकेदार ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में बेहद उत्साह रहा। शिविर में 350 महिला व पुरूषों को वैक्सीन लगायी गयी। परवेज आलम ने कहा कि कोरोना से स्वयं व अपने पर

प्राणवायु के स्रोत हैं वृक्ष-स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

  हरिद्वार। श्री गीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष वयोवृद्ध महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि वृक्ष प्राणवायु के स्रोत हैं। जो मानव जीवन में ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं, वृक्षों से धरती माता का श्रंगार कर मानव जीवन की रक्षा करें। राजा गार्डन स्थित हनुमान मंदिर गौशाला में वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं के लिए सूर्य का प्रकाश तथा पीपल और वट वृक्ष की छाया जरूरी होती है। जो 24 घंटे ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं। वृक्षारोपण प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम 2 वृक्ष लगाकर उनका पालन पोषण करना चाहिए। इससे पूर्व अपने वृंदावन प्रवास के नित्य कर्मों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने वृंदावन मथुरा मार्ग में भी एक संस्था के सहयोग से सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया है। जिसमें श्रद्धालु भक्तों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। भारतवर्ष के प्रत्येक धर्म स्थल एवं तीर्थ स्थलों को हरा भरा बनाने का अपना संकल्प दोहराते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या एवं काशी में भी वे अपने भक्तों के सहयोग से वृक्षार

राकेश यादव की रिहाई पर आप कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

हरिद्वार। पोस्टर विवाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता राकेश यादव को जमानत मिलने पर आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है। आप कार्यकर्ताओ को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। विधुत विभाग और निगम द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही कर आप नेताओं पर मुकदमे कराए गए। जबकि बिजली के खंबे और सरकारी संपत्तियां बीजेपी और अन्य पार्टियों के बैनरों से पटी पड़ी है। लेकिन उनके खिलाफ मुकदमे न करना और एकपक्षीय कार्यवाही कार्यवाही करना सत्ता पक्ष का दबाव दिखाता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी फर्जी मुकदमो से डरने वाली नही है। महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि राकेश यादव का कसूर बस इतना था कि वे रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को मुफ्त यात्रा का लाभ देना चाहते थे। इससे भाजपा बौखला गयी और उसे फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मुफ्त बिजली योजना अभियान से बीजेपी घबरा गई है औऱ जनाधार खोता देख बीजेपी के नेता आप क