हरिद्वार। समाजसेवियों के सहयोग से ज्वालापुर के मौहल्ला कैतवाड़ा पीरजीयो वाली गली में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन कर 18 प्लस आयु वर्ग के 350 लोगों को वेक्सीन का टीका लगाया गया। शिविर के आयोजन में समाजसेवी मेहताब आलम, इशरत पीरजी, अनीस ठेकेदार का विशेष सहयोग रहा। शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के मुस्लिम महिलाओं व पुरूषो ने टीकाकरण का लाभ उठाया। इस अवसर समाजसेवी मेहताब आलम ने कहा कि दो वर्ष से देश दुनिया कोरोना से पीड़ित है। कोरोना संक्रमित होने पर लाखों लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति में ना पड़ें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मुस्लिम धर्मगुरूओं को आगे आकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इशरत पीरजी व अनीस ठेकेदार ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में बेहद उत्साह रहा। शिविर में 350 महिला व पुरूषों को वैक्सीन लगायी गयी। परवेज आलम ने कहा कि कोरोना से स्वयं व अपने परिवार को बचाने के लिए टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि कैंप में कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया गया। सभी को अपनी सामान्य दिनचर्या में कोविड प्रोटोकोल का पूरी तरह पालन करना चाहिए। एएनएम अंजलि ने शिविर में आए सभी लाभार्थियों को टीका लगाया। इस अवसर पर रजब अली, इरफान पीरजी, सुब्हान अली, आकिब सिद्दकी, उस्मान, मोईन, कासिफ सिद्दकी, सागर, शकील मंसूरी आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment