Skip to main content

Posts

कांग्रेस पार्टी का 137वाॅ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

  हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस सुभाष घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पर मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं कांग्रेस 28 दिसंबर 1885 को मुंबई में सर ऐ ओ ह्युम की अध्यक्षता में स्थापित हुई थी। तब से लेकर आज तक कई उतार-चढ़ाव कांग्रेस में आए तथा कांग्रेस ने 1947 में सभी के सहयोग से देश को आजाद कराया। कांग्रेस आज विशाल बरगद के वृक्ष की तरह खड़ी है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सन 1885 में कांग्रेस स्थापित हुई तथा सन 1906 में दो दल एक नरम दल और गरम दल हो गए। नरम दल में बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, बिपिन चंद्र पाल थे व गरम दल में गोपाल कृष्ण गोखले,फिरोजशाह मेहता, तथा दादाभाई नरोजी थे तथा सन् 1916 में कांग्रेस अध्यक्ष एनी बिसेंट तथा महात्मा गांधी जी के प्रयास से दोनों एक हो गऐ और 1947 में सभी ने मिलकर भारत को आजाद कराया।श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कांग्रेस का 137 वर्ष का विस्तार से इतिहास बताया तथा कहा कि कांग्र

अगामी चुनाव के दौरान मीडिया से सम्बन्धित प्रावधानों पर कार्यशाला आयोजित

 हरिद्वार। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन के क्रम में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रेस क्लब, हरिद्वार में एम0सी0एम0सी के सदस्य डाॅ0 सुशील उपाध्याय ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति, पेड न्यूज एवं निर्वाचन में मीडिया से सम्बन्धित विभिन्न प्राविधानों पर आयोजित कार्यशाला में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। डाॅ0 सुशील उपाध्याय ने कार्यशाला में प्रस्तुतीकरण के दौरान मीडिया से सम्बन्धित तंत्र-जनपद स्तरीय, राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति का गठन तथा उसके कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के सम्बन्ध में बताया गया कि इलेक्ट्रानिक माध्यम, जिन पर आॅडियो,वीडियो प्रयोग होता है-टी0वी0, रेडियो, डिजिटल बोर्ड, सोशल मीडिया, ई-पेपर, एसएमएसध्वाइस मैसेज आदि के लिये सार्टीफिकेशन आवश्यक है। विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि विज्ञापनों में ऐसी सामग्री जैसे- हेट स्पीच, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ना, क

बुनियादी समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की समीक्षा

 हरिद्वार। मुख्य सचिव, डाॅ0 एस0एस0 सन्धु, की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद हरिद्वार से सम्बन्धित समस्याओं एवं उनके निराकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि प्रतिदिन जन-समस्याओं को सुनने के साथ ही महीने के प्रथम व तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने बैठक में बताया कि हरिद्वार शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये 28 ट्रैफिक लाइट के टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिन्हें जल्दी ही स्थापित कर दिया जायेगा। शहर के सौन्दर्यीकरण का जिक्र करते हुये उन्होंने बताया कि शहर को खूबसूरत बनाने की दृष्टि से शहर के सात प्रमुख डम्पिंग यार्ड चिह्नित किये गये हैं, जिनमें से बहादराबाद स्थित डम्पिंग यार्ड की जगह कैण्टीन, पार्क आदि का संचालन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जल्द ही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैठक में ब्लाकों के पुराने भवनों के जीर्णोद्धार का उल्लेख करते हुये बताया कि जिस तरह वि

ई-रिक्शा चोरी के मामले में एक गिरफ्रतार

  हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में सब्जी मंडी के गेट से ई-रिक्शा चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ई-रिक्शा को बेचने की तैयारी में जुटा था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी के अनुसार सिडकुल की महादेव पुरम कॉलोनी निवासी बिजेंद्र कुमार सब्जी मंडी ज्वालापुर आया था। उसने अपनी ई रिक्शा मंडी के गेट पर खड़ी की थी, इसी दौरान उसकी ई-रिक्शा चोरी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद मुखबिर तंत्र की मदद से रेगुलेटर पुल के पास से एक संदिग्ध को ई रिक्शा के साथ पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम शाहनूर निवासी सोनिया बस्ती कस्साबान बताया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शाहनूर नशे का आदी है और नशा करने के लिए पैसे ना होने के कारण ही उसने ई-रिक्शा चोरी की थी। वह ई रिक्शा बेचने के लिए ही कबाड़ी के पास जा रहा था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल वीरेंद्र, कृष्णा सतवीर और तेजपाल शामिल

तीन सूत्रीय मांगो को लेकर लघु व्यापारियों ने किया जुलूस निकालकर प्रदर्शन

 हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएसन (स्ट्रीट वेंडर्स) ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तुलसी चैक से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कूड़ा उठा रही कंपनी द्वारा लघु व्यापारियों से प्रतिदिन सफाई व्यवस्था के नाम पर 150 वसूले जाने, उत्तरी हरिद्वार के प्रस्तावित तीन वेंडिंग जोन का टेंडर प्रक्रिया के साथ सेक्टर-बैरियल से भगत सिंह चैक के वेंडिंग जोन की आवेदन की प्रक्रिया बुकिंग शुरू किए जाने की मांग की गई है। लघु व्यापारियों को आश्वास्त करते हुए मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा किसी भी स्ट्रीट वेंडर्स से यदि कंपनी द्वारा न्यूनतम यूजर चार्ज से अधिक लिया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा शीघ्र ही उत्तरी हरिद्वार के प्रस्तावित तीन वेंडिंग जोन की टेंडर प्रक्रिया ई- टेंडरिंग के माध्यम से की जाएगी। सेक्टर- 2 बैरियल भगत सिंह चैक के वेंडिंग जोन सर्वे की प्रक्रिया प्रचलन में है। उसे पूरा कर निर्माण के कार्य के साथ आवेदन प्रक्रिया बुकिंग का

गाय का शव नही उठाने से नाराज लोगों ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जताया रोष

 हरिद्वार। चार दिन से मृत गाय का शव न उठाने पर मां गंगा समाज सेवा समिति संस्था के लोगों का गुस्सा भड़क गया। नाराज लोग मंगलवार सुबह गाय के शव को लेकर नगर निगम पहुंचे और धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिकायत के बाद भी गाय के शव को न उठाने का आरोप लगाया। लोगों की नाराजगी को देखते हुए अधिकारियों ने इस संबंध में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही मृत गोवंश को दफनाने के लिए जेसीबी लगाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शांत हो पाए। समिति के अध्यक्ष अनिकेत गिरी ने बताया कि उनकी संस्था दुर्घटना में घायल व बीमार गोवंशों का उपचार पंतद्वीप स्थित गोशाला में करती है। पिछले चार दिन पहले एक बीमार गोवंश का उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान गाय की मौत हो गई। जिसके तुरंत बाद शव को उठाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी दी गई। लेकिन अधिकारी कभी अगले दिन तो कभी कुछ देर बाद वाहन भेजने की बात कहकर टालते रहे। सोमवार की रात 10 बजे तक भी जब शव उठाने के लिए वाहन नहीं भेजा गया तो समिति के साथ ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। मंगलवार सुबह एकत्र होकर नगर निगम कार्यालय पर गाय क

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग

 हरिद्वार। रमा विहार कालोनीवासियों ने असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाए जाने की मांग को लेकर कनखल थाना प्रभारी मुकेश चैहान को शिकायती पत्र देकर रोकथाम की मांग की। राजेंद्र कुमार, राजीव कुमार, विनय कुमार, कैलाशचंद आदि कालोनीवासियों ने कहा कि जमालपुर कलां रेल फाटक पर सुबह शाम असामाजिक तत्व एकत्र रहते हैं। जिन कारणों से महिलाओं को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। असामाजिक तत्व दिन भर हुड़दंग मचाते हैं। कई बार तो असामाजिक तत्व मौहल्लेवासियों से झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। रात दिन सट्टा, जुआ, स्मैक, शराब आदि का अवैध कारोबार भी संचालित असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा है। कालोनीवासियों की बहु बेटियां अपने का असुरक्षित महसूस कर रही हैं। कालोनीवासियों ने कनखल पुलिस से मांग की कि असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए नियमित रूप से रमा विहार कालोनी में रात दिन गश्त की जाए। जिससे लोगों को इन असामाजिक तत्वों से छुटकारा मिल सके।