Skip to main content

Posts

संस्कृत भाषा में ही मानव जाति को एक सूत्र में पिरोने की भावना निहित

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य वेदव्रत ने कहा कि विश्व की प्राचीन भाषा संस्कृत के साहित्य में मानव जाति को एक सूत्र में पिराने व विश्व को एक परिवार मानने की भावना निहित है। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि यह वेबीनार गुरुकुल के वरिष्ठ स्नातक प्रो. सुभाष वेदालंकार की जयंति के अवसर पर आयोजित की जा रही है। मुख्य वक्ता पूर्व आचार्य व प्रतिकुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान मानव समाज की प्रमुख चुनौती आतंकवाद व मजहबी उन्माद है। जो विश्व में अशांति फैला रहा है। विशिष्ठ अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा अमरिका के अध्यक्ष भवनेश खोसला ने कहा कि संस्कृत के शब्दों का उच्चारण करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अमेरिका में अनेक केंद्र संस्कृत भाषा पढ़ाने का कार्य कर रहे है। मुख्य संयोजक प्रो. विनय विद्यालंकार ने संस्कृत की वैज्ञानिकता व व्यवहारिकता दोनो का समन्वित रूप प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अमेरिका से सभा के जनरल सेक्रेट्री विश्रुत आर्य,प्रो.

बीमार दलित कांग्रेस नेता़ ने पार्टी पर लगाया मदद नहीं करने का आरोप

 हरिद्वार। गंभीर रूप से बीमार चल रहे कांग्रेस के शहर महासचिव संदीप गौड़ ने प्रदेश संगठन व पार्टी पदाधिकारियों पर सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी रहे संदीप गौड़ ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। हरीश रावत सरकार में पशु पालन कल्याण बोर्ड में सदस्य सहित विभिन्न पार्टी पदों पर रहते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वे पिछले एक साल से न्यूरो संबंधी रोग से जूझ रहे हैं। कामकाज करने में असमर्थ होने के कारण वे अपना ईलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। संदीप गौड़ ने बताया कि न्यूरो संबंधी जो बीमारी उन्हें है। वह आयुष्मान कार्ड के दायरे से बाहर है। जिसके चलते उन्हें आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इलाज के लिए उन्होंने पार्टी संगठन व पदाधिकारियेां से गुहार लगायी। लेकिन प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल, राव आफाक अली, राजीव चैधरी व वरूण बालियान ही उनसे मिलने आए और मदद भी की। अन्य कोई पदाधिकारी न तो मिलने आया और ना ही मदद ही की। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने भी अब तक उनकी को

नगरपालिका कराएगी पार्को का निर्माण व सौन्दर्यकरण

 हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर शीघ्र ही क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा पार्कों का निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करने जा रही है। निर्माण को लेकर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगर पालिका सभासदों, पार्टी कार्यकर्ताओं व नागरिकों के साथ क्षेत्र के विभिन्न पार्को व चैराहों का निरीक्षण किया। राजीव शर्मा ने कहा कि सभी पार्को व सामुदायिक केंद्र फेस- 3 चैराहे का सौंदर्यीकरण कार्य अगले 15 दिन के अंदर शुरू करा दिया जाएगा। सभी पार्कों में ओपन जिम, सोलर लाइट, बेंच, झूले के अलावा आकर्षक थीम बेस डेवलपमेंट होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के अंत तक नगर पालिका क्षेत्र अपने सौंदर्य और स्वच्छता के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाएगा। इस दौरान सभासद पंकज चैहान, हरिओम चैहान, अजय मलिक, पवन शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र बिश्नोई, अवधेश राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अरुण पंडित, साहिब वालिया ,अमित भट्ट, नवीन भट्ट, अंकुश मलिक, विशाल, आर्यन शर्मा, अनूप रावत, सुमित नेगी, मनीराम, देवेंद्र चैधरी, स्थानीय नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विद्यालय में लकड़ी के चूल्हे पर बन रही मीड डे मील देख आयोग अध्यक्ष ने जतायी नाराजगी

  हरिद्वार। राज्य खाद्य आयोग की सतर्कता टीम ने नगर निगम क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। टीम द्वारा आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ऋषिकुल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय 26, 28 व 22 के निरीक्षण के दौरान टीम को दो विद्यालयों में घरेलू गैस सिलेंडर के स्थान पर लकड़ी चूल्हे पर मिड डे मील पकता मिला। जिस पर आयोग के अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऋषिकुल विद्यापीठ की प्रधानाचार्य ममता नागपाल एवं भोजन माताओं आयोग अध्यक्ष को बताया कि छह साल से रसोई गैस सिलेंडर की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक सिलेंडर की व्यवस्था नहीं हो पायी है। सिलेंडर के अभाव में लकड़ी के चूल्हे पर मिड डे मील तैयार किया जा रहा है। भोजन माताओं देवकी व सपना ने बताया कि लकड़ी चूल्हे पर भोजना तैयार करने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टीम ने दो आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जिसमे रजिस्टर, भोजन सैंपल, स्वच्छता की जांच के साथ साथ भोजन माताओं की समस्याएं भी सुनी गई। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि समय समय पर इसी

लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न परीक्षाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित

 हरिद्वार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई आयोग की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इनमें उत्तराखण्ड शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त 2652 पदों के अधियाचनों, जिनमें मुख्य रूप से प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज, सम्मिलित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 (पीसीएस), सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2019 (लोवर पीसीएस), सम्मिलित राज्य अभियंत्रण (ए.ई.) सेवा परीक्षा-2021,संयुक्त कनिष्ठ अभियंता(जे.ई) परीक्षा-2021, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय आदि शामिल हैं, को एक साल यानी वर्ष 2022 के अंदर ही सम्पादित पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इसमंे विज्ञापन से लेकर आवेदन पत्रों को ऑनलाइन आमंत्रित, प्राप्त आवेदन पत्रों की सन्निरीक्षा, नियमानुसार चयन परीक्षाओं यथा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार परीक्षा का चरणबद्ध तरीके से सम्पादन कराया जाना सुनिश्चित करते हुए चयन संस्तुति शासन के सम्बंधित विभागों को प्रेषित किये जाने तक के प्रत्येक स्तर की एक समय सीमा

102 ग्राम स्मैक के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्रतार

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह चंडीघाट चैकी पर चैकिंग के दौरान बरेली के ड्रग तस्कर को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई स्मेक नए साल की पार्टी के लिए लाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चैहान के मुताबिक आरोपी बबलू मौर्या निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली कार यूपी 85 बीएन 340 में आ रहा था। चेकिंग करने पर आरोपी से 102 ग्राम स्मेक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मेक को हरिद्वार-देहरादून में सप्लाई के लिए ले जा रहा था। जहां नए साल की पार्टी में इसका इस्तेमाल होना था। आरोपी ने खुलासा किया कि नशे की खेप का नए साल की पार्टी के लिए देहरादून और हरिद्वार के डीलर्स ने सौदा किया था। जब्त की गई स्मेक की कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। टीम में एस आई नवीन पुरोहित, कांस्टेबल तजेंद्र सिंह, एडीटीएफ के एस आई विकास रावत, दीपक शामिल रहे।

सड़क दुर्घटना में मौत होने के मामले में 92 लाख 50 हजार पीड़िता को देने के आदेश

 हरिद्वार। महिला के पति की सड़क दुर्घटना में मौत होने के मामले में द्वितीय अपर जिला जज बीबी पांडेय ने बीमा कंपनी, एसबीआई जनरल बीमा कंपनी को मुआवजा राशि 92 लाख 50 हजार रुपये पीड़िता और उसके परिजनों को देने के आदेश दिए हैं। एडीजे कोर्ट ने पीड़ित महिला और बीमा कंपनी के बीच हुए समझौते पर उक्त फैसला किया है। अधिवक्ता चन्द्रमोहन त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2020 में शिकायतकर्ता हेमलता पांडे के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसपर शिकायतकर्ता महिला ने अपने व अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वाहन चालक,मालिक व वाहन बीमा कंपनी के खिलाफ मुआवजे के लिए वाद दायर किया था। पक्षकारों के बीच मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। बीते दिनों कोर्ट परिसर रोशनाबाद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की आपसी सहमति व समझौते पर उक्त वाद को निस्तारण के लिए प्रस्तुत किया। पक्षकारों की आपसी सहमति व समझौते के आधार पर द्वितीय एडीजे कोर्ट ने बीमा कंपनी को मुआवजा राशि 92 लाख 50 हजार रुपये शिकायतकर्ता महिला व उसके परिजनों को देने के आदेश दिए हैं। इस दौरान बीमा कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।