हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह चंडीघाट चैकी पर चैकिंग के दौरान बरेली के ड्रग तस्कर को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई स्मेक नए साल की पार्टी के लिए लाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चैहान के मुताबिक आरोपी बबलू मौर्या निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली कार यूपी 85 बीएन 340 में आ रहा था। चेकिंग करने पर आरोपी से 102 ग्राम स्मेक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मेक को हरिद्वार-देहरादून में सप्लाई के लिए ले जा रहा था। जहां नए साल की पार्टी में इसका इस्तेमाल होना था। आरोपी ने खुलासा किया कि नशे की खेप का नए साल की पार्टी के लिए देहरादून और हरिद्वार के डीलर्स ने सौदा किया था। जब्त की गई स्मेक की कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। टीम में एस आई नवीन पुरोहित, कांस्टेबल तजेंद्र सिंह, एडीटीएफ के एस आई विकास रावत, दीपक शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment