Skip to main content

Posts

विधायक रवि बहादुर ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन

  हरिद्वार। डाडा जलालपुर में काली सेना द्वारा बुलाई गई महापंचायत पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने का ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने समर्थन किया है। प्रैस को जारी बयान में विधायक रवि बहादुर ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर कदम उठाते हुए महापंचायत पर रोक लगाते तो सुप्रीम कोर्ट को बीच में नही आना पड़ता। प्रदेश सरकार फैसला लेने मेंघबरा रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को हिंदू विरोधी बताना गलत है। प्रदेश सरकार व इसके नेताओं को धर्म की राजनीति छोड़कर रोजगार, विकास की बात करनी चाहिए। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में ना आएं और मिलजुल कर भाईचारे बनाएं रखें। 

4 मई को होंगे शहर व्यापार मंडल के चुनाव

 हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल केे पदाधिकारियों के चुनाव के लिए चार मई को मतदान कराया जाएगा। मतदान के पश्चात उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस सम्बन्ध मे बुधवार को प्रेस क्लब मे पत्रकारो से वार्ता करते हुए बताया कि काफी समय बाद पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से व्यापार मण्डल के चुनाव कराये जा रहे है। इस चुनाव मे शहर की 52इकाईयों के 156 व्यापारी मतदाता मतदान करेगे। अवधेश शर्मा ने बताया कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर 4 मई को चुनाव संपन्न कराया जाएगा। व्यापार मंडल के इन तीन पदों के लिए 11 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। जिसमें 156 मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव का परिणाम शाम 5 बजे को घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले 28 अप्रैल को 12 बजे तक अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 30 अप्रैल को 5 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। चुनाव अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का कोई भी सदस्य व्यापार मंडल हरिद्वार का चुनाव लड़ सकता है।

एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

सैक्स रैकेट सरगना सहित चार काॅलगर्ल व तीन युवक गिरफ्तार  हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी की संयुक्त टीम ने हरिद्वार के एक होटल पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। होटल से सेक्स रैकेट की सरगना के साथ चार कॉल गर्ल और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सेक्स रैकेट का सारा नेटवर्क ऑनलाइन संचालित किया जा रहा था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की नोडल अधिकारी रीना राठौर और एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से बुधवार को गोविंदपुरी क्षेत्र के एक होटल में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान होटल के कमरों से तीन कॉलगर्ल युवकों के साथ संदिग्ध अवस्था में पाई गई। जिनमें दो पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है। ग्राहक के रूप में पकड़े गए तीन लड़के कनखल और ज्वालापुर के बताए जा रहे हैं। एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हरिद्वार के एक होटल में सेक्स रैकेट का पूरा धंधा दिल्ली निवासी उमा उर्फ पूजा द्वारा संचालित किया जा रहा था। बिजनौर निवासी युवक आकाश देह व्यापार के धंधे में पूजा का सहयोग कर रहा

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मौहल्ला कस्साबान निवासी शमी उर रहमान ने अहबाब नगर निवासी सावेज सहित कई लोगों को नामजद करते हुए घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट करने व रिश्तेदार को चाकू मारने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना कर रहे एसआई प्रवीण रावत ने टीम के साथ एक मुकद्मे में नामजद आरोपी सावेज निवासी अहबावनगर ज्वालापुर को घटना में प्रयुक्त पेपर कटर ब्लेड सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अमित गौड व कुलानंद जोशी शामिल रहे। 

वाहन दुघर्टना की होगी मजिस्ट्रीयल जांच

 हरिद्वार,। जिलाधिकारी ने लकसर एसडीएम संगीता कन्नौजिया के सरकारी वाहन साथ हुई सड़क दुघर्टना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि घटना में दिवंगत वाहन चालक पी.आर.डी. जवान गोविन्द कुमार उर्फ गोविन्दा की मृत्यु एवं एसडीएम लकसर संगीता कन्नौजिया के गंभीर रूप से घायल होने संबंधी समस्त घटनाक्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जांच कराया जाना नितान्त आवश्यक है। जिलाधिकारी ने जांच अधिकारी नामित किए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की को पूरे घटनाक्रम की जांच कर 15 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को सोलानी पुल के समीप हरिद्वार से लकसर जा रही एसडीएम संगीता कन्नौजिया के सरकार वाहन व टैंकर के बीच हुई टक्कर में एसडीएम के वाहन चालक पीआरडी जवान की मौत हो गयी थी तथा एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जिन्हें रूड़की के एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया था। 

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रशिक्षु चिकित्सको ने तालाबंदी नही की,धरने पर बैठे

 हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने कुलपति डॉ.सुनील जोशी द्वारा अपील के बाद बुधवार को तालाबंदी नहीं की, लेकिन अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। बुधवार को आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति मौके पर पहुंचे। वार्ता के बाद प्रशिक्षु चिकित्सक गेट पर लगे ताले को खोलने पर राजी हो गए। वार्ता के दौरान मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने भी प्रशिक्षु चिकित्सकों को तालाबंदी न करने की हिदायत दी। आयुर्वेद के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने अपने 7500 के मानदेय को एमबीबीएस प्रशिक्षु चिकित्सकों के बराबर 17000 करने की मांग को लेकर सोमवार को शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया था। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने सोमवार को यह एलान कर दिया था कि यदि उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो वह तालाबंदी जैसे निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे। मंगलवार को प्रशिक्षु चिकित्सकों ने आयुर्वेदिक कालेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी थी। जिसके चलते आयुर्वेदिक कालेज परिसर में स्थित चिकित्सालय की ओपीडी ठप हो गई थी। मंगलवार शाम को भी आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील जोशी प्रशिक्षु चिकित्सकों को मनाने पहुंचे थे। तब प्र

एफएपी को लागू करने के लिए देसंविवि का किया चयन

 हरिद्वार। नई शिक्षा नीति-२०२० के तहत देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में फ्लेक्सिबल एकेडमिक प्रोग्राम (एफएपी) शुरु किया जाएगा। इसको लागू करने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय का चयन किया है। एफएपी को लागू करने वाले उच्च शैक्षणिक संस्थानों में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के अलावा देश के सभी भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), भारतीय औद्योगिक संस्थान (आईआईटी), गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान (प्रयागराज),दिल्ली विश्वविद्यालय,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (दिल्ली), इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, बी.एच.यू. एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को नाम शामिल किया है।देशभर में एफएपी को लागू के लिए राष्ट्र स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें एफएपी के सभी बिन्दुओं पर गहराई से चर्चा की गई एवं इसको सफल बनने के लिए पूरी योजना तैयार की गई। इस समिति के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. नितीश पुरोहित हैं, जो भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद में शैक्षिक अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत हैं। इस समिति ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय को भी देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के