हरिद्वार,। जिलाधिकारी ने लकसर एसडीएम संगीता कन्नौजिया के सरकारी वाहन साथ हुई सड़क दुघर्टना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि घटना में दिवंगत वाहन चालक पी.आर.डी. जवान गोविन्द कुमार उर्फ गोविन्दा की मृत्यु एवं एसडीएम लकसर संगीता कन्नौजिया के गंभीर रूप से घायल होने संबंधी समस्त घटनाक्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जांच कराया जाना नितान्त आवश्यक है। जिलाधिकारी ने जांच अधिकारी नामित किए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की को पूरे घटनाक्रम की जांच कर 15 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को सोलानी पुल के समीप हरिद्वार से लकसर जा रही एसडीएम संगीता कन्नौजिया के सरकार वाहन व टैंकर के बीच हुई टक्कर में एसडीएम के वाहन चालक पीआरडी जवान की मौत हो गयी थी तथा एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जिन्हें रूड़की के एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment