Skip to main content

Posts

विजय मर्चेन्ट ट्राफी अंडर 16 जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों का पंजीकरण प्रारम्भ

 हरिद्वार। विजय मर्चेन्ट ट्राफी के लिए जनपद हरिद्वार के अंडर 16 पुरूष वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण के पहले दिन 25 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया। खिलाड़ियों का पंजीकरण दो अगस्त तक किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इन्द्रमोहन बड़थ्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के लिए खिलाड़ी का जन्म 1 सितम्बर 2006 से 31 अगस्त 2008 के मध्य हुआ है। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को कम्प्यूटराईज जन्म प्रमाण पत्र, तीन वर्ष के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वर्तमान स्कूल का बोनोफाईड प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साईज फोटो, सभी मूल प्रमाण प्रमाण पत्रों के साथ प्रमाण पत्रों की फोटो कापी लाना आवश्यक है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों का जिला स्तरीय ट्रायल 3 से 10 अगस्त के मध्य किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का जोनल ट्रायल 14,15 व 16 अगस्त को तथा फाईनल ट्रायल 18,19 व 20 अगस्त को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। जनपद हरिद्वार के इच्छुक खिलाड़ी जो अंडर 16 में पंजीकरण कराना चाहते है,वे ए

विश्व हेपेटाइटिस डे पर किया चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। इएमए (इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर ज्वालापुर में विश्व हेपेटाइटिस डे पर मेडिकल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि आज के दिन पूरी दुनिया को लीवर की बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना ही हेपेटाइटिस डे मनाने का एक मुख्य उद्देश्य है। डा.चौहान ने कहा कि शरीर में अन्य बीमारियां पैदा होने के लिए लीवर की खराबी ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होती है। लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। डा.चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी में लीवर की नयी व पुरानी सभी बीमारियों का कारगर उपचार है। लोगों को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। संगोष्ठी मे डा.वीएल अलखनिया,डा.ऋचा आर्य ने लीवर डिजीज एवं उनसे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में डा.एम.टी.अंसारी,सुनील अग्रवाल ,राशिद अब्बासी,विक्रम सिंह,वसीम अहमद,संजय मेहता,बीबी कुमार,एपी अग्रवाल,अशोक कुमार ,लक्ष्मी कुशवाहा,मंजुला होलकर,शमा प्रवीण,हीना कुशवाहा,शिवांकी कल्याण,विनीत सहगल आदि उपस्थित

कांवड़ मेला संपन्न होने पर एसएसपी ने किया पुलिस अधिकारियों को सम्मानित

 हरिद्वार। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सभी का सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि कोई भी टास्क कितना भी कठिन हो, लेकिन ध्येय और इच्छा शक्ति के साथ उसे आसानी से पूरा किया जा सकता है। भविष्य में भी इसी प्रकार आपसी समन्वय से राजकार्य को सम्पादित करें। इस अवसर पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राईम हिमांशु वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी संचार विपिन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर तथा लाईन सुश्री रेखा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी सदर निहारिका सेमवाल,क्षेत्राधिकारी रुड़की विवेक कुमार,क्षेत्राधिकारी लक्सर हेमेन्द्र नेगी, क्षेत्राधिकारी मंगलौर बहादुर सिंह चौहान,क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला मनोज रावत, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राजीव देशवाल बने सर्व विकास पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक

  हरिद्वार। शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित सर्व विकास पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजीव देशवाल को राष्ट्रीय संयोजक व सुनील नैनवाल को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया। इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली। नवनियुक्त पदाधिकारियों व पार्टी में शामिल हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए सुभाष भट्ट ने कहा कि सर्व विकास पार्टी देश और प्रदेश के सभी वर्गो की पार्टी है। पार्टी का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर जनता के मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना है। राष्ट्रीय संयोजक राजीव देशवाल ने कहा कि पिछले वर्षों से प्रदेश की जनता का ध्यान मूलभूत मुद्दो से भटकाया जा रहा है। महँगाई, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जनता से सीधे मुद्दों पर पिछली सरकारों द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। सर्व विकास पार्टी सभी को साथ लेकर एक नया और सुंदर उत्तराखंड बनाने का कार्य करेगी। बैठक में गौरव गुर्जर, ललित तनेजा,रविन्द्र चौधरी,सुरेश कुमार,सचिन चौहान, वैशाली, दीपक कुमार आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कमेटी के करोड़ो रूपये लेकर फरार आरोपी गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में कमेटी के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए डेयरी संचालक को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी सिडकुल, बहादराबाद, रानीपुर कोतवाली और ज्वालापुर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की कमेटियों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ था। उधर आरोपी के पकड़ में आने की खबर लगते ही 30 से अधिक लोग कमेटियों के पैसे लेने थाने में ही पहुंच गए। अभिषेक चौहान पुत्र अमरपाल सिंह चौहान निवासी रोहालकी किशनपुर की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने सत्यप्रकाश शर्मा के खिलाफ 23 मई को लोगों की रकम छलकपट कर ठगने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। रानीपुर कोतवाली में भी सत्यप्रकाश शर्मा के खिलाफ शिकायत की गई थी। 20 मई को सभी की कमेटियों का समय पूरा हो चुका था। लेकिन आरोपी आजकल का बहाना बनाकर टालमटोल करता रहा। उसके एक-दो दिन बाद ही उसने रुपये देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई पूरा सामान बेचकर आरोपी भाग निकला था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने ब

बाइक की टक्कर से महिला की मौत के मामले मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त मोटरसाइकिल की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की बेटी ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार मृतका की पुत्री छाया ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सीतापुर में किराए के मकान में रहती है। उनकी मां कुसुम और बड़ा भाई सचिन, भाभी रीतू, छोटे भाई नितिन के साथ पड़ोस में ही किराये के मकान में रहती है। 25 जुलाई की रात वह अपने बच्चों और मां कुसुम के साथ किसी काम से ज्वालापुर जा रही थी। इसी दौरान बाईपास मार्ग पर हरिद्वार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उसकी मां को टक्कर मार दी। उसकी मां को निजी अस्पताल के बाद देहरादून के अस्पताल ले जाया गया, जहां 26 जुलाई को उनकी मौत हो गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार मामले मे मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।

पंचायत चुनाव टालने के विरोध मे मुख्यमंत्री आवास पर उपवास करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री

 हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा राज में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि पंचायतों में सक्षम व्यक्ति न पहुंचे। इसके खिलाफ हरीश रावत ने छह अगस्त से मुख्यमंत्री आवास पर उपवास में बैठने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जितने दिन बैठा जा सकेगा, उतने दिनों का उपवास किया जाएगा। गुरुवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए गांव-गांव में साजिश कर झगड़े कराए जा रहे हैं। शक्तिशाली और सक्षम व्यक्ति पंचायत में न पहुंच सके इसके लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी बढ़ रही है। रोजगार बेमानी बात हो गई है। देश की अर्थव्यवस्था लचर है। नेता प्रतिपक्ष ने सभी भर्तियों की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि तस्वीर साफ हो सके। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में 188 जांच कराई है। भाजपा ने पांच साल में 800