हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त मोटरसाइकिल की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की बेटी ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार मृतका की पुत्री छाया ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सीतापुर में किराए के मकान में रहती है। उनकी मां कुसुम और बड़ा भाई सचिन, भाभी रीतू, छोटे भाई नितिन के साथ पड़ोस में ही किराये के मकान में रहती है। 25 जुलाई की रात वह अपने बच्चों और मां कुसुम के साथ किसी काम से ज्वालापुर जा रही थी। इसी दौरान बाईपास मार्ग पर हरिद्वार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उसकी मां को टक्कर मार दी। उसकी मां को निजी अस्पताल के बाद देहरादून के अस्पताल ले जाया गया, जहां 26 जुलाई को उनकी मौत हो गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार मामले मे मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment