हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में कमेटी के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए डेयरी संचालक को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी सिडकुल, बहादराबाद, रानीपुर कोतवाली और ज्वालापुर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की कमेटियों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ था। उधर आरोपी के पकड़ में आने की खबर लगते ही 30 से अधिक लोग कमेटियों के पैसे लेने थाने में ही पहुंच गए। अभिषेक चौहान पुत्र अमरपाल सिंह चौहान निवासी रोहालकी किशनपुर की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने सत्यप्रकाश शर्मा के खिलाफ 23 मई को लोगों की रकम छलकपट कर ठगने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। रानीपुर कोतवाली में भी सत्यप्रकाश शर्मा के खिलाफ शिकायत की गई थी। 20 मई को सभी की कमेटियों का समय पूरा हो चुका था। लेकिन आरोपी आजकल का बहाना बनाकर टालमटोल करता रहा। उसके एक-दो दिन बाद ही उसने रुपये देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई पूरा सामान बेचकर आरोपी भाग निकला था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पूछताछ में अभी तक आरोपी ने 20 लोगों से लाखों रुपये लेने की बात कबूल की है। जिन लोगों से कमेटी के नाम पर पैसा लिया गया है। उनसे भी पूछताछ की जारी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment