Skip to main content

Posts

मतदान केन्द्र के अंदर मतदाता के अलावा किसी अन्य को जाने की इजाजत नही होगी

 हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विगत कुछ माह पूर्व आप लोगों ने विधान सभा के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशलता की दृष्टि से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण होते हैं। यह चुनाव मतपत्रों के माध्यम से होने की वजह से ईवीएम के मुकाबले इसमें थोड़ा समय ज्यादा लगता है,इसलिये आपको इन परिस्थितियों के लिये पहले से ही मानसिक रूप से तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मतदान स्थल पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये,इसका पूरा ध्यान रखें। डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि आपका चुनाव की तैयारी के प्रति,होम वर्क जितना अच्छा होगा,उतना ही आपको अपने कार्य स्थल पर काम करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आपकी जो-जो आवश्यकता की चीजें जैसे-

गंगा घाट रिवर फ्रन्ट में हाट का आयोजन,स्थानीय उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

 हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.)नई दिल्ली एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड, देहरादून, के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला गंगा संरक्षण समिति, हरिद्वार द्वारा वन प्रभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से चण्डीघाट रिवर फ्रन्ट हरिद्वार में हाट लगाकर विभिन्न सूचना, शिक्षा एवं संचार (आई.ई.सी.) गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे निरंजन पीठाधीश्वर, आचार्य माहमण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी द्वारा घाट पर हाट का फीता काटकर शुभारम्भ गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने गणेश वन्दना और गंगा अवतरण की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा लोकगीत आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज ने उपस्थित जनमानस, से माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाएं रखने का अह्वान करते हुए कहा कि

पहाड़ी महासभा ने की अंकिता के हत्यारें को तत्काल फॉसी देने की मांग

 हरिद्वार। अंकिता भंडारी के हत्यारों के खिलाफ पहाड़ी महासभा अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, सरंक्षक मंडल सतीश जोशी, हरिनारायण जोशी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश सकलानी महामंत्री इंदर रावत, राकेश नोटियाल के नेतृत्व में आर्य नगर चौक पर जमकर नारेबाजी करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की। पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित ने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा दी जानी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की कोशिश न करे। कहा कि जितने भी अवैध रिजॉर्ट पहाड़ों में बनाये गए हैं उनकी जांच कर बुलडोजर चलाया जाए। पूर्व अध्यक्ष पहाड़ी महासभा दिनेश सकलानी, महामंत्री राकेश नौटियाल, कोषाध्यक्ष भगवती पंत, दिनेश जोशी, पहाड़ी महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष सरिता पुरोहित, महामंत्री मीरा रतूड़ी ने कहा कि अंकिता के हत्यारों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए और सरकार को बाहरी व्यक्तियों की उत्तराखंड में जमीनों की खरीद फरोख्त पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश भट्ट, राजेन्द्र भट्ट, डीएन जुयाल, शीर्षराम शर्मा, दीपक पांडेय, तरुण व्यास, प्रमोद डोभाल, शैलेन्द्र बौखण्डी, आतो

महानगर व्यापार मण्डल की मांग उत्तराखण्ड की बेटी के हत्यारें को हो फॉसी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में मायापुर बस अड्डे के पास दो मिनट का मौन रखकर उत्तराखंड की बेटी को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों के लिए फांसी की मांग की गई। सेठी ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी की निर्मम हत्या कर दिल दहला देने वाली घटना से उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश के नागरिकों में गुस्सा है। कहा ऐसे दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और फांसी के अलावा कोई सजा नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंडवासी हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की आस लगाए बैठे हैं। सरकार को तुरंत फैसला लेते हुए ऐसे घिनौने पाप के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक में पैरवी करते हुए फांसी की सजा दिलवानी चाहिए। मुख्यमंत्री से हम सभी मांग करते हैं कि अय्याशी के अड्डे बन चुके ऐसे सभी रिजॉर्ट सील होने चाहिए। एकांत जंगलों में रिजॉर्ट के नाम पर अय्याशी के अड्डे बनाकर उत्तराखंड की छवि धूमिल कर रहे। भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।कुछ रसूखदारों की बदौलत आज उत्तराखंड के जंगल भी अतिक्रमण का शिकार हो रहे है। श्रद्धांजलि सभा में महानगर

कांग्रेस ने की अंकिता के हत्यारें को फॉसी देने की मांग

 हरिद्वार। अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ने चंद्राचार्य चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आरएसएस से आशीर्वाद प्राप्त पूर्व दर्जा धारी मंत्री जो कि 3 बार दर्जा धारी मंत्री रहे, उनके दबाव में उनके पुत्रों ने जमकर संपत्ति अर्जित की। कांग्रेस हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग करती है। कांग्रेसियों ने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग भी की है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के पूर्व दर्जाधारी के परिवार ने एक छोटी सी फार्मेसी से अभी कुछ समय में ही अपार साम्राज्य खड़ा कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की जगह अन्य व्यक्ति परीक्षा देते हुए पकड़े गए। परंतु सरकार में पकड़ के चलते सब केसों में बरी हो गए। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे और पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह सत्ताधारी लोग शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर सबूतों को नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस चुप नहीं रहेगी और जो पूर्व में हुआ उसकी पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। यदि इन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के

18लाख की धोखाधड़ी के मामले मे ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने सिडकुल की एक कंपनी में मैन पावर सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने कंपनी से 18 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली। कंपनी प्रबंधक की शिकायत और एसएसपी के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। प्रकरण वर्ष 2021 का है। हिमांशु निगम ने कहा कि वह एक प्राइवेट फैक्ट्री के प्रबंधक हैं। उन्होंने लेवर सप्लाई और सक्यिोरिटी का ठेका एक ठेकेदार को दिया था। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा वर्करों के बिलों का भुगतान कंपनी की तरफ से माह जुलाई में फर्म को पूरा पैसा जारी कर दिया था। लेकिन ठेकेदार ने उस पैसे को जीएसटी विभाग में जमा नहीं किया है। बल्कि अपने निजी प्रयोग में लाया गया था। इस संबंध में थाना सिडकुल में शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि रवि कुमार पुत्र अशोक, निवासी नवोदय नगर टिहरी विस्थापित रोशनाबाद के माध्यम से जॉब वर्क और कॉन्ट्रैक्ट लेबर सप्लायर के खिलाफ 18 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरी की 11 बाईक समेत दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 11 बाइकें बरामद की गई हैं। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। नगर  कोतवाली परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। घटनाओं के खुलासे की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत की अगुवाई में पुलिस टीम ने रोडीबेलवाला क्षेत्र से दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई 11 बाइकें बरामद कर ली। आरोपियों ने कबूला कि शहर कोतवाली, ऋषिकेश से लेकर अन्य क्षेत्रों से बाइकें चोरी की गई थी। आरोपियों ने अपने नाम शिवम, निवासी दुर्गागढ़ खड़खड़ी और मोहित निवासी शिवगढ़ पथरी बताएं। बताया कि आरोपी आसानी से किसी भी बाइक का लॉक खोल लेते थे, जिसके बाद बाइक लेकर फरार हो जाते थे। बाइक को कुछ दिन सुनसान स्थान पर खड़ी रखते थे, जि